Sub Categories

परीक्षा में गब्बरसिंह का चरित्र चित्रण करने के लिए कहा गया-😀😁
.
दसवीं के एक छात्र ने लिखा-😉
.
1. सादगी भरा जीवन-
:- शहर की भीड़ से दूर जंगल में रहते थे,
एक ही कपड़े में कई दिन गुजारा करते थे,
खैनी के बड़े शौकीन थे.😂
.
2. अनुशासनप्रिय-
:- कालिया और उसके साथी को प्रोजेक्ट ठीक से न करने पर सीधा गोली मार दिये थे.😂
.
3. दयालु प्रकृति-
:- ठाकुर को कब्जे में लेने के बाद ठाकुर के सिर्फ हाथ काटकर छोड़ दिया था, चाहते तो गला भी काट सकते थे😂
.
4. नृत्य संगीत प्रेमी-
;- उनके मुख्यालय में नृत्य संगीत के कार्यक्रम चलते रहते थे..
‘महबूबा महबूबा’,😂
‘जब तक है जां जाने जहां’.
बसंती को देखते ही परख गये थे कि कुशल नृत्यांगना है.😂😂
.
5. हास्य रस के प्रेमी-
:- कालिया और उसके साथियों को हंसा हंसा कर ही मारे थे. खुद भी ठहाका मारकर हंसते थे, वो इस युग के ‘लाफिंग बुद्धा’ थे.😂
.
6. नारी सम्मान-
:- बंसती के अपहरण के बाद सिर्फ उसका नृत्य देखने का अनुरोध किया था,😀😂
.
7. भिक्षुक जीवन-
:- उनके आदमी गुजारे के लिए बस अनाज मांगते थे,
कभी बिरयानी या चिकन टिक्का की मांग नहीं की.. .😂
.
8. समाज सेवक-
:- रात को बच्चों को सुलाने का काम भी करते थे ..
सो जा नही तो गब्बर सिंह आ जायेगा

टीचर ने पढा तो आँख भर आई और बोली सारी गलती जय और वीरू की है!



आजकल लोग अपने पड़ोसी के साथ नाली और कचरे की समस्या सुलझा नहीं पाते..!

और Whatsapp पर देश के मसले हल करते फिरते हैं…!!.

एक लड़की के सामने दूसरी लड़की की तारीफ़ करना…

पेट्रोल पम्प पर सिगरेट जलाने जैसा हैं..

बाप : बेटा, मेरे जूते तो ले आ..☝️

बेटा : बाउजी, एक लाऊं या दोनों..?

बाप : वैसे जरुरत तो दोनों की ही थी, पर तु अभी एक ही ले आ…!!


वैद्य (रोगी से) : मैंने तुम्हें कल खांसी के लिए जो काढ़ा दिया था, वह तुमने पीया?

मरीज : मैंने काढ़ा बनाकर चखा था, फिर सोचा कि इससे तो खांसी भली…

*किसी को तकलीफ में देखकर उसपर जरूर हंसे*

*ताकि वो अपनी तकलीफ भूलकर आपको गाली देने में busy हो जाए ..


मंज़िल पाना तो दूर की बात अगर ऐसे ही
Ego में रहोगे तो रास्ते भी नहीं दिखेंगे 😏


नौकरानी- मेम साहब, मैं गर्भवती हूँ। मुझे लम्बी छुट्टी चाहिए।

मालकिन- अरे वाह, बाई, बधाई हो ! अपना ख्याल रखना !

नौकरानी -जी मेम साहब, आप भी अपना ख्याल रखना,
साहब का नसबंदी का ऑपरेशन फेल हो गया है!!

अब तो अफरीदी को IPL में खिला लो कोई…

बेचारे ने इतना तक बोल दिया कि

पाकिस्तान खुद अपने लोग संभाल नहीं पा रहा कश्मीर लेकर क्या करेगा😜

मर्सिडीज बिकाऊ है मात्र 100 रुपये में ……

अव्वल तो.. कोई इस पर विश्वास ही नहीं कर रहा था।
पर,

एक साहब पेपर में ये ad देख कर चल पड़े।

लिखे एड्रेस पे पहुंच के उन्होंने बेल दबाई,
जवाब में एक अधेड़ महिला ने दरवाजा खोला ।
आप एक कार बेच रही हैं?-वे बोले ।
महिला बोली-जी हाँ ।
मैं गाड़ी देख सकता हूँ ?
शौक से, आईये -ये कह के महिला ने गैराज खुलवाया।
साहब ने बडे ध्यान से गाड़ी को देखा तो उनकी
आँखे फैल गईं।😳
ये तो नई है ?-बोले ।
जवाब मिला- एकदम तो नई नहीं है ,
18000 किलोमीटर चल चुकी है ।
साहब बोले- लेकिन पेपर में तो इसकी कीमत मात्र 100 रुपये
लिखी है ?🤔
जवाब मिला – सही छपा है , 100 की ही है ।
आप 100 रुपये दीजिये और ले जाइए ।
साहब ने कांपते हाथों से 100 निकाल के दिये..
महिला ने रुपये लेकर फौरन रसीद बनाई ,
साहब को गाड़ी के कागज एवं चाभी दे दिए ।
बहिन जी- साहब बोले ,
अब तो बता दीजिये
कि मामला क्या है , मैं तो सस्पेंस से मरा जा रहा हूँ ।
महिला बोली- कोई सस्पेंस नहीं है ,
मैं तो अपने स्वर्गीय पति की इच्छा पूरी कर रही हूं।
वो अपनी वसीयत में लिख गये थे कि
उनके मरने के बाद ये गाड़ी बेच दी जाये और
मिली हुई सारी रकम
.
.
.
.
.
.
उनकी *सेक्रेटरी* को दे दिया जाए…
..
..
..
..
बीबियो की जलन

*जिंदगी के साथ भी*

औऱ

*जिंदगी के बाद भी*


इश्क के इलेक्शन का उम्मीदवार बनना था मुझे,

कम्बख्त ने “भाई’ कह कर निर्वाचन आयोग बना दिया!😝


ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने कहा कि
“India is poor country”
.
ये वही लोग है ना जिनकी लड़कियां हमारे यहाँ IPL में नाचतीं है.

हर समय दीवार से टकरा जाने वाला
*नशेड़ी* ही हो, ये जरूरी नहीं

वो………

चैटिंग में मस्त *फेसबुकेड़ी या वाट्सअपेड़ी* भी हो सकता है…


दीपिका-रणवीर भारत के बजाय विदेश में शादी कर रहे हैं।
उनके मन से अभी तक

करनी सेना का खौफ नहीं निकला

पठान रात को घर आया तो उसकी बीवी ने उसको एक खुशखबरी सुनाई की वो 1 महीना ऊपर हो गयी है और वो पेट से है। उसने पठान से कहा कि अभी यह बात किसी को मत बताना जब तक डॉक्टर की पुष्टि ना हो जाये।

अगले दिन पठान की बीवी को बिजली विभाग से फ़ोन आया।

फ़ोन करने वाला: मैडम आप को पता है आप का 1 महीने से ऊपर हो गया है?

पठान की बीवी हैरान हो गयी और बोली, “तुम्हें कैसे पता?”

फ़ोन करने वाला: मैडम ये हमारी कंप्यूटर की फाइलों में है।

पठान की बीवी: ये तुम क्या कह रहे हो? यह सब तुम्हारे कंप्यूटर में है।

फ़ोन करने वाला: जी हाँ हमारे पास ऐसा सिस्टम है जिस से ये पता लग जाता है कि किस का 1 महीने से ऊपर हो गया है।

पठान की बीवी के होश उड़ गए।

फ़ोन करने वाला: मैडम मैंने तो आप को सिर्फ बताना था बाकी आप की मर्ज़ी।

पठान की बीवी: मुझे पता है, मै रात को अपने पति से बात करुँगी वो ही आप से बात करेंगे।

रात को पठान को बात पता चली और वो सुबह बिजली विभाग पहुँच गया और रिसेप्शनिस्ट से लड़ पड़ा।

पठान: यहाँ क्या हो रहा है? आप के कंप्यूटर मे है कि मेरी बीवी का 1 महीने से ऊपर हो गया है।

रिसेप्शनिस्ट बोली: आप चिंता मत करें, सब ठीक हो जायेगा। आप हमें पैसे दे दें।

पठान: और अगर मै पैसे ना दूँ तो?

रिसेप्शनिस्ट: उस केस मे हमारे पास आप का काटने के इलावा और कोई रास्ता नहीं है।

पठान: अगर आप काट दोगे तो हम क्या करेंगे?

रिसेप्शनिस्ट: आप चाहे तो दूसरों की सर्विस ले सकते है या फिर मोमबती से काम चला लीजियेगा।🤣

Welcome मूवी जैसा माहौल हो गया है, देश की राजनीति में..
केंद्र में उदय शेट्टी और मजनू भाई , UP में RDX सर
और दिल्ली में घुंघरू सेठ !😜