Sub Categories

कितने ऑसूओ के घूट पी चुका हुं ;
अब कोई जहर भी देदे तो सायद हम मरेगे नही !!!

Loading views...



बहुत तकलीफ होती है,
.
जब तुम सबसे बात करते हो,
.
सिर्फ मुझे छोड़कर….

Loading views...

मुझे यह बात परेशान नहीं करती कि किसीने मुझे धोखा दिया,
मुझे यह बात परेशान करती है कि अब मैं उस पर भरोसा नहीं कर पाउँगा !!

Loading views...

मैं अपने हौसले को यक़ीनन बचाऊँगा..
घर से निकल पड़ा हूँ तो फिर दूर जाऊँगा…बादल को दे के दावतें इस फ़िक्र में हूँ मैं
कागज़ के घर में उसको कहाँ पर बिठाऊँगा.

Loading views...


दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे

Loading views...

बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

Loading views...


आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो, मेरे साथ ….. उसने भी हँसके कहा, दूसरा और कौन है तेरे साथ

Loading views...


थोड़ा तो आसुओं के साथ.,
बाहर निकल ए दर्द…
इतना भी क्यूँ जिद्दी..
बना बैठा है सीने में….

Loading views...

सोचूँ तो सिमट जाऊँ,
देखूँ तो बिखर जाऊँ,,
हर लम्हा तेरी चाहत,
जाऊँ तो कहाँ जाऊँ …?

Loading views...

उसकी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बिना बजह अपने आप को
खुशनसीब समझ बेठे…

Loading views...


आज फिर रूला गया उस विधवा औरत को…
क्या जरूरत थी.. ऐ चुड़ीवाले तुझे उसके घर जाने की..

Loading views...


दीवार में चुनवा दिया है सब ख्वाइशों को….
.
.
. अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी sali.. मेरे सीने mai..

Loading views...

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता, चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं एक मुराद पूरी ना होने पर.

Loading views...


गज़ब का शिकारी था वों
हज़ारों हूनर थें अपने शिकार के लियें
सारे हूनर की आज़माईश मुझ पे करता था

Loading views...

एहसास मिटा, तलाश मिटी और मिट गयी सारी उम्मीदे,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो हैं सिर्फ तेरी यादें

Loading views...

Jab Logo Ki Jarurat Badal
Jati Hai To Bolne Ka Trika
Bhi Badal Jati Hai

Loading views...