Sub Categories

_*लखनवी नजा़कत ….ऊर्दू की ज़बानी…*_

मैंने सुबह सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा – क्या कर रहे हो डियर ?

बोला – अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज़्जतो-अज़मत की डोर को, बेपनाह उलझनों की गिरफ़्त से आज़ाद करने की कश़मकश में मुब्तिला हूं ।

मैंने कहा – समझा नहीं,

बोला – पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं

Loading views...



मास्टर:-एक सर्वे के अनुसार एक गाँव में 63% लडकियां शादी से पहले सेंटिंग कर लेती हैं
,
,
.
.
.
.
.
..
.
पप्पू:-सर ,,,,उस गाँव का नाम क्या है???

Loading views...

*रावण बनना भी कहां आसान…*

रावण में अहंकार था
तो पश्चाताप भी था

रावण में वासना थी
तो संयम भी था

रावण में सीता के अपहरण की ताकत थी
तो बिना सहमति परस्त्री को स्पर्श भी न करने का संकल्प भी था

सीता जीवित मिली ये राम की ही ताकत थी
पर पवित्र मिली ये रावण की भी मर्यादा थी

राम, तुम्हारे युग का रावण अच्छा था..
दस के दस चेहरे, सब “बाहर” रखता था…!!

महसूस किया है कभी
उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से
बारबार पूछ रहा था…..
*”तुम में से कोई राम है क्या ❓”*

Loading views...

एल.एल.बी. की पढ़ाई 】😀

प्रोफेसर : “अगर तुम्हें किसी को संतरा🍊 देना हो, तो क्या बोलोगे…?

छात्र : “ये संतरा🍊 लो…।

प्रोफेसर : नहीं…

एक #वकील की तरह बोलो…।🙄

छात्र : मैं हेतराम पुत्र चेतराम निवासी गाँव शिकारपुर, यू०पी० एतद् द्वारा,

अपनी पूरी रुचि व होशो-हवास में और बिना किसी के डर एवं दबाव में
आए

इस फल, जो कि संतरा🍊 कहलाता है,

और जिस पर मैं पूरा मालिकाना हक़ रखता हूँ,

को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहित आपको देता हूँ

और इसके साथ ही आपको इस बात सम्पूर्ण व बिना शर्त अधिकार भी देता हूँ कि

आप इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह स्वतंत्र हैं…।

आप यह अधिकार भी रखेंगे कि 🙉

आप किसी भी अन्य व्यक्ति को यह फल 😛

इसके छिलके, रस, गूदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते
हैं..।🙈

मैं घोषणा करता हूं कि

आज से पहले इस संतरे से संबंधित किसी भी प्रकार के वाद विवाद, झगड़े की समस्त जिम्मेदारी मेरी है

और आज के बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जाएगा…।🙊

प्रोफेसर : बेहोश……?

Loading views...


पति ने अपनी पत्नी को बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद ऑफिस चला गया
.
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:
.
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुंची,
.
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया.
.
आधे घंटे बाद आया और कंप्यूटर पर बैठ कर बोला- सॉरी मैम पैसे नहीं हैं.
.
आपकी कसम मुंह मिर्ची खाये जैसा हो गया, मेरे तो तन-बदन में आग-सी लग गई, सारे दिन रोई परेशान हुई.
.
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी-खड़ी पांव तोड़े और आखिर में यह जवाब, पैसे नहीं हैं!
.
पति गुस्सा करता हुआ बोला और तुम पागलों जैसी यूं ही आ गयी? उनका कुछ नहीं कर पाई?
.
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम एक बेलन उन पर तोड़ आती, उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता.
.
पत्नी बहुत ही धीरज से बोली बेलन तो आज एक और टूटेगा! पैसा बैंक में नहीं, तुम्हारे खाते में नहीं था. 😂

Loading views...

एक दोस्त ने नया मोबाइल खरीदा..!!
*Ravi* : देख, मैने नया मोबाइल खरीदा..!!
.
*Raj* : वाह.. क्या बात है,
.
आज पार्टी तो देनी पडेगी मुझे..!
.
अगर पार्टी देगा तो मैँ भी तुझे एक _Gift_ दुँगा..!
.
*Ravi* : _OK_ चल ठीक है आज रात
.
को ~Hotel~ मेँ पार्टी मेरी तरफ से..
.
(रात को दोनो ~Hotel~ मेँ मिलते है)
.
*Raj*: अरे यार तु इतना गरीब है, एक-एक
.
रुपया इकठ्ठा करके मोबाइल खरीदा और अब
.
पार्टी का इंतजाम कैसे किया..?
.
*Ravi* : पार्टी के लिए मोबाइल बेच दिया..
.
तेरे लिए तो जान भी दे दु तु कहे तो…!
.
*Raj* : मुझे पता था तु साला ऐसा ही कुछ
.
करेगा… इसलिए तुने जिस दुकान पर
.
मोबाइल बेचा मैने वही से वापस खरीद कर
.
लाया हु…ले यह मेरी तरफ से _GIFT_
.
मोरल :”जिँदगी मेँ दोस्त नही बल्कि दोस्त
.
मेँ जिँदगी होनी चाहिए” <3

Loading views...


एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा,
.
कमरा एकदम साफ़।
नयी चादर बिछी हुई
और उसके उपर रखा एक पत्र।
.
इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा।
.
उसने वो पत्र खोला।
उसमे लिखा था।
.
प्रिये पिता जी,
मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ।
मुझे माफ़ करना।
आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था
.
लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।
दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है।
लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता।
मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी
वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया।
क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।
.
रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। 😂😂
.
उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है।
वो भी सिख ही लूँगा।
अपनी लाइफ तो सेट है पापा।
बस आपका आशीर्वाद चाहिए।
.
आपका प्यारा बेटा सुमित।
.
पेज के अंत में लिखा था: PTO
.
पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलटा तो उसपर लिखा था।
.
“चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहा हूँ।
बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है।
इसलिए थोड़े में संतोष करो।
Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।

Loading views...


रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग बैठे रेल का इंतजार कर रहे थे।
😒 😞
वहां एक नवयुवक आया और उसने बुजुर्ग से पूछा- अंकल, समय क्या हुआ है?
.
बुजुर्ग: मुझे नहीं मालूम। 😊 😀
.
युवक: लेकिन आपके हाथ में घड़ी तो है, प्लीज बता दीजिए ना कितने बजे हैं?
.
बुजुर्ग: मैं नहीं बताऊंगा।😃
.
युवक: पर क्यों? 😞
.
बुजुर्ग: क्योंकि अगर मैं तुम्हें समय बता दूंगा तो तुम मुझे थैंक्यू बोलोगे,
और अपना नाम बताओगे।
.
फिर तुम मेरा नाम, काम आदि पूछोगे। फिर संभव है कि हम लोग आपस में और भी बातचीत करने लगें।😗😀
..
हम दोनों में जान-पहचान हो जाएगी तो हो सकता है कि ट्रेन आने पर तुम मेरी बगल वाली सीट पर ही बैठ जाओ।😣 😜
.
फिर हो सकता है कि तुम भी उसी स्टेशन पर उतरो, जहां मुझे उतरना है। ☺ 😉
.
वहां मेरी बेटी, जोकि बहुत सुन्दर है, मुझे लेने स्टेशन आएगी।उस समय चूंकि तुम मेरे साथ ही होगे तो निश्चित है कि तुम उसे देखोगे, और वह भी तुम्हें देखेगी। 😄 😃
.
फिर हो सकता है कि तुम दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठो और शादी करने की जिद करने लगो…
.
…और
.
मैं ऐसा कंगाल दामाद कतई नहीं चाहता जिसके पास समय देखने के लिए अपनी घड़ी तक न हो?😄 😃
.
.
लड़का बेहोश

Loading views...

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी, इतनी रात
को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ😛😁
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा😛😁
.
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो
😛😁
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में
जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार 😛😁
किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया😛😁
और नाले के पानी में फेंक दिया छपाक
.
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की 😁😅
ओर भागी,अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के
अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया😁😅
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं, .
फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को कहां से आ रही हो😁😅
Don‘t underestimated power of drinking man 😂😂
180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर🤣😂

Loading views...

एक वोटर से पत्रकार ने पुछा- भाई आपने वोट किसको दिया

वोटर – वोट तो EVM मे दिया है देखते है EVM किसको देती है ..

Loading views...


काँग्रेस की सरकार आ रही है बेरोजगार नागरिक अकेले बाहर ना निकले, उन्हे गिरफ्तार कर जबर्दस्ती सरकारी नौकरी दी जा सकती हैं 😁😁😁😁

राजस्थान व छतीश गर के बेरोजगार युवाओं की बेरोजगारी की आज आखरी रात है कल सुबह सब कलेक्टर बनकर उठेंगे!

Loading views...


Breaking News

तेलगांना मे 115 ओर मिजोरम मे 39 भाजपाईयो की
जमानत जब्त देश की सबसे बड़ी पार्टी का बुरा हाल !

Loading views...

*मेरे लिए दूर दूर से रिश्ता आ रहे हैं….*✋🏻😍
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*कयोंकि नजदीक वाले मेरी सारी करतूत जान चुके हैं।*

Loading views...


एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने
समारोह में कहा -😇
.
.
“मैंने अपनी जिंदगी के सबसे
अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे
गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी …।”🤓🤔
.
. .
.
सब एक दम से चुप हो गए।☺
तब
बात आगे बढ़ाते
हुए कहा –
“वह औरत मेरी माँ थी”..🤡

सब ने ख़ूब तालियाँ बजाई…👏

वहाँ मौजूद हमारे एक भाई ने
यही कथन अपने घर में
चार पैग लगाने के बाद
आजमाना चाहा….।🙀
.
किचन में
काम कर रही पत्नी के पास
जाकर
बोला – ” मैंने
अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के
बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी..”😤😣😖
. .
.
.
. पर इसके बाद की लाईनें बेचारा
नशे की वजह से भूल गया और
बुदबुदाया…😕🙁☹
.
मुझे याद
नहीं आ रही वो औरत कौन
थी…😡😠

बाद मे उसे जब होश
आया तो वो अस्पताल में
था।
बेलन से हाथ, पैर, थोबड़ा, पसली…टूट चुकी थी,
उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह
झुलस गया था 😲😮🤥🤕
.
💥💥
MORAL- dont copy if u
can’t paste..properly…

Loading views...

अगर राहुल गाँधी ये कहते कि एक तरफ से ”वाटर”❄ डालूंगा और दूसरी तरफ से

”क्वाटर” 🥃निकालूंगा,
😳😳😃😂😂😂
तो अब तक वो प्रधानमंत्री बन भी चुके होते।

Loading views...

अगर लोग आपको बेवकूफ समझते हैं तो निराश न हों

😑🤔😑🤔😑😑😑😑

.
.
.
.
.

लड़कियों को ऐसे ही बॉयफ्रेंड पसन्द होते हैं

Loading views...