Sub Categories

Modi Ji : Main Dilli ke Generators ki awaaz band kar dunga!!

Alia Ji : Arre wah, Modi ji Engineer bhi hein? Ab silencer bhi banayeinge

Loading views...



दोस्तों ने हमें कूटा , दुश्मन में कहाँ दम था,
पिट पिट के भी हँसता रहा, मैं इतना बेशरम था

Loading views...

जिन्हे गुस्सा आता है
वह लोग सच्चे होते है
मैने झूठो को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है

Loading views...

अपनी गलतियो से
तकदीर को बदनाम ना करो
क्योकि तकदीर तो खुद
हिम्मत की मोहताज होती है

Loading views...


मुशकिल कोई आन पडे
तो घबराने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकालो
मर जाने से क्या होगा

Loading views...

अच्छे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपने कर्म से पहचाने जाते है
क्योकि
अच्छी बाते तो
बुरे लोग भी कर लेते है

Loading views...


अपनी गुप्त बाते किसी के साथ मत बाटिए
क्योकि अगर आप इन्हे खूद अपने पास नही रख सकते
तो भला किसी दुसरे से कैसे आशा कर सकते है

Loading views...


बे वजह मन पे कोई बोझ ना भारी रखिए
जिँदगी जंग है इस
जंग को जारी रखिए

Loading views...

मुलाकातेँ जरुरी है
अगर रिशते बचाना है
लगाकर भुल जाने पर तो
पोधै भी सुख जाते है

Loading views...

अगर कोई आपको देखकर नंजरअंदाज करे तो
बुरा मत मानना
क्योकि
अकसर लोग अपनी हैसियत के बाहर
कि मँहगी चीज को देखकर
नंजरअंदाज कर देते है

Loading views...


जो जिन्दगी आप अभी जी रहे है
बहुत से लोगो के लिए अभी भी सपना है

Loading views...


विशवास एक छोटा सा “शब्द” है
पढने मे एक सेकंड लगता है
सोचो तो मिनट लगता है
समझो तो दिन लगता है
पर साबित करने मे पूरी “जिन्दगी” लगती है

Loading views...

अगर आप एक पेन्सील बनकर किसी कि खुशी ना लिख सको तो
कोशिश करे कि
एक अच्छा रबर बनकर किसी का दु:ख मिटा सके

Loading views...


Life की हर Situation मे आपके पास दो रास्ते है :-
(1) भाग लो (Run Away)
(2) भाग लो (Participate)
जिँदगी आपकी,फैसला आपका

Loading views...

सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने “सवार” को कभी गिरने नही देती
ना किसी के कदमो मे
और ना किसी कि नजरोँ से

Loading views...

जिँदगी जीना आसान नही होता
बिना संघर्ण कोई महान नही होता
जब तक ना पडे हथोडे की चोट
तब तक तो पत्थर भी भगवान नही होता

Loading views...