Sub Categories
कॉलेज के लड़को का एक ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।😊
•
गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
.
इसलिये रास्ते मे आजू-बाजू #लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना #पाप लगेगा ।😊😊
•
अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “ #हरिओम ”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!😜😜😜
•
दूसरे दिन जब
वो दर्शन के लिए चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”
•
बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
गाइड – भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे….
Copy
Loading views...
आज का ज्ञान:-
.
.
.
.
हर तालियों के पीछे ज़रुरी नही आपकी तारीफ़ हो
.
.
.
.
हो सकता हैं कोई तम्बाखू बना रहा हो
Copy
Loading views...
अगर आधे घण्टे के झगड़े से बीवी…😌
”
”
”
”
”
”
”
”
.
.
.
चार दिन मुंह फुलाए चुप रह सकती है तो…
“झगड़े अच्छे हैं”.!!
Copy
Loading views...
इस बार की गर्मी की तो हद ही हो गई जब मरीज़ ने कहा
डॉक्टर साहब, फ्रीज में रखी हुई सुई लगाओ. एकदम चील्ड
Copy
Loading views...
कुछ लोग तो
सिर्फ गाली खाने के लिए ही
पैदा होते हैं😬🤷🏻♂
🤢👇🏽👇🏽👇🏽
नोट:- इस पोस्ट का मेरे दोस्तों
से सीधा सम्बन्ध है मैं बिल्कुल
सरीफ हु..☺
Copy
Loading views...
मैंने उमर भर जिस लड़की को चाहा…
आज उसी के बच्चे मुझे कहते हैं
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पापा स्कूल तक छोड़ दो…
कमीनो हर कोई तुमारी तरह मामा नहीं बनता..
Copy
Loading views...
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया
और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गयी…
फिर लड़के ने ही कुछ कहा…
तो लड़किया बेहोश
सोचो क्या कहा होगा?
थोड़ी जगह देना बेहेन जी…
झाड़ू लगाना है…”हाय रे बेरोज़गारी”
Copy
Loading views...
एक बात बताओ…..
.
.
.
.
पंखे में 2 रेगुलेटर लगाकर,
पंखे को 10 नंबर पर चला सकते है क्या..?
Copy
Loading views...
मन्दिर के बाहर बैठा भिखारी-भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा, भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे।
व्यक्ति – पर मेरी तो अभी शादी नही हुई है।
भिखारी- मै तेरे जूतों की जोड़ी की बात कर रहा था बेटा।
Copy
Loading views...
दिल्ली के मर्दो के मजे हो गए …
अब हर काम बीवी पर टाल सकते है…
.
.
.
.
तुम्ही कर लेना,
तुम्हारा तो टिकट भी नही लगेगा.!
दिल्ली मेट्रो
Copy
Loading views...
राष्ट्रीय पक्षी : मोर
राष्ट्रीय प्राणी : बाघ
राष्ट्रीय बीमारी : अंदर से अच्छा नहीं लग रहा
और
राष्ट्रीय उपचार : थोडी 🥃ले ले, फिर अच्छा लगेगा
Copy
Loading views...
नई दुल्हन ने सासुजी के पैर छूते ही
सासुजी:- *सदा ख़ुश रहो..*
दुल्हन:- *आप रहनें देगी ?!!*
Copy
Loading views...
वेसे लडकियां हर काम मे लडको की बराबरी करेगी
😏
लेकिन कभी टेम्पो मे आगे वाली सीट पर नही बेठेगी
Copy
Loading views...
पहले पांच भी छोड़ना मुश्किल था,🤔
अब नौं हो गए !
काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार
facebook , whatsapp , Instagram और telegram !!
Copy
Loading views...
ये ग़लत है कि लड़की हंसी तो पटी..मेरी..
पोस्ट पर बहुत हंसी लेकिन एक भी नहीं पटी,
Copy
Loading views...
जितना ऐक्टिव में facebook पर रहता हूं
उतना ऐक्टिव मोहल्ले में रहता तो,
दो – चार लड़किया सेट हो गयी होती।
Copy
Loading views...