Sub Categories

टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से
भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है !”

स्टूडेंट – “रहने दो सर,
अगर ऐसा होता तो आप मेरे
सर नहीं, ससुर होते… !!!”

Loading views...



दिल की धड़कन का क्या है साहेब

अगर बैंक का कैशियर 2 हज़ार का नोट 2 बार पलट के देख लो तो भी रुक जाती है

Loading views...

संता का बेटा स्कूल जाते हुए रो रहा था.

संता – “शेर के बच्चे रोते नहीं हैं
.”बेटा – “शेर के बच्चे स्कूल भी नहीं जाते … !”

Loading views...

बीवी से परेशान पति बालकनी से
कूदने ही वाला था कि ☹️☹️

उसकी बीवी
ने अन्दर से आवाज़ दी 😊😊

मेरी सहेलियाँ आयीं हैं,
आओ आप की पहचान करा दूँ

पति : हाँ हाँ आया

Loading views...


हाय रै गरमी
सुबह का गया शाम को घर लौटे तो उसे भूला नही ,,
भुना हुआ कहते हैं

Loading views...

पप्पू की शादी हो गई और
उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया

एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा

तूमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि
तुम शादी के लिए तैयार हो गई।

पप्पू की पत्नी : मैने एक – दो बार आपको
बर्तन मांजते हुए देखा था।

Loading views...


मॉर्निग वॉक के प्रकार:
1- डॉ. के कहने से पहले जो टहलते है
उसे ” मॉर्निग वॉक ” कहते हैं।
2- डॉ. के कहने के बाद जो टहलते है
उसे ” वॉरर्निंग वॉक ” कहते हैं
3- जो अपनी पत्नी या पति के कहने पर
टहलने जाते है उसे डार्लिग वॉक कहते हैं
4- जो दुसरो की सेहत से जलन महसूस कर टहलने जाते हैं उसे” बर्निंग वॉक “कहते हैं
5- जो अपनी पत्नी के साथ टहलने के बावजूद दूसरी महिलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते टहलते है उसे ” टर्निंग वॉक ” कहते है

Loading views...


जिंदगी में जब कुछ अच्छा नहीं चल रहा हो तो DP बदल लें ..

Nice DP सुनकर अच्छा लगेगा आपको

Loading views...

उसने कहा, Photo देख के delete कर देना!”

मैंने Photo देख के block कर दिया.

Loading views...

पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।

पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….

नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।

गुरु हैं हमारी।

Loading views...


अगर आप “हैंडसम” को भी
“हैंडसम” पढ़ रहे हो तो

वापस क्या चेक करने गए थे सही तो पढ़ रहे थे !!

Loading views...


दिल लगाने से अच्छा है चेहरे पर
मुलतानी मिट्टी लगा लो

कसम से गज़ब का निखार आएगा
😎😎

Loading views...

चुनाव ख़त्म
अब एक काम की बात

अपने 2000 के नोटों को ठिकाने लगाते रहना
कोई भरोसा नहीँ मित्रो।।।।।।।।।।।

Loading views...


बड़े बुजुर्ग कहते हैं जो दोगे वही
वापिस मिलेगा फिर ये लडकियाँ
लड़कों को..

i-love-you के बदले i-loveu-2
क्यूँ नहीं कहती..?

Loading views...

सन्ता जंगल में जा रहा था एक भालू को देखके वो साँस रोककर लेट गया

भालू उसके कान में बोला
आज मुझे भूख नही है साले वरना वो कहानी मेने भी सुनी है

Loading views...

जो लड़कियां Real में Cute हुआ करती थी वो तो सारी Tik_Tok पर चली गई

और जो भूतनी Type की है वो अभी भी FB , Whatsap, Telegram पर पैर पसारे बैठी है

Loading views...