“Girls ki आधी ज़िन्दगी Husband की तलाश में ,
और बाकि की आधी Husband की तलाशी लेने में गुज़र जाती है”
Loading views...
“Girls ki आधी ज़िन्दगी Husband की तलाश में ,
और बाकि की आधी Husband की तलाशी लेने में गुज़र जाती है”
Loading views...
“डॉक्टर: तुम कौन-सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
मरीज: बजरंग का साबुन।
डॉक्टर: पेस्ट?
मरीज: बजरंग का पेस्ट?
डॉक्टर: शैम्पू?
मरीज: बजरंग का शैम्पू।
डॉक्टर: ये बजरंग कहां की कंपनी है?
मरीज: बजरंग मेरा रूम मेट है।
Loading views...
जब मैं दुकान पहुंचा मेरी बीवी का फोन आया, बोली आज क्या तारीख है? मैं घबराते हुए बोला ..27 जुलाई। उसने फोन काट दिया। अब मैं काफी डर रहा था और सोचने लगा. उसका जन्मदिन….नही, मेरा जन्मदिन…..नही, हमारी सालगिरह… नही बच्चो के जन्मदिन. .नही, सास ससुर का जन्मदिन/सालगिरह..नही। सिलेंडर बुकिंग…करवा चुका। डिस,मोबाइल,बिजलीबिल,पेपर बिल, दूध बिल सभी का भुगतान..हो गया।
तो.. तारीख क्यो पूछी उसने ?
मेरा लंच और शाम की चाय भी इसी सोच और भय में गुजरी। खैर मैं शाम को घर पहुंचा। छोटे वाला लड़का पार्क में खेल रहा था। मैंने उससे पूछा.. घर का मौसम कैसा है..? बवंडर या सुनामी ?
बेटे ने कहा..सब ठीक है पर आप क्यो पूछ रहे हो पापा ??
मैंने कहा..सुबह तुम्हारी मम्मी ने आज की तारीख पूछी थी
लड़का मुस्कुराया और बोला.. आज सुबह मैंने कैलेंडर में से कुछ पन्ने फाड़ लिए थे..शायद इसलिए वो कन्फ्यूज्ड हो गई होगी। 😊😊😊
,
यकीन मानिये।
एक शादीशुदा आदमी का जीवन दहशत से भरा है।
चोट खाया पति
Loading views...
अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी। अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा ..,
“चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो”.. 😍
थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया, 🤠
आफताब ही हूँ अब्दुल भाई, फेक आईडी बनाई थी, फिर भी आपने पहचान लिया.
Loading views...
ऐटिट्यूड की हाइट तो देखें…
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला…
.
.
.
.
‘मार दे मुझे..!
डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है…
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है
और तुझसे नहीं…!!!’
Loading views...
अगर बीवी शक करे तो बुरा मत मानिए बल्कि
गर्व कीजिये कि उनकी नज़र में आप अभी भी इस लायक हो कि कोई पट सकती है
Loading views...
भगवान मेरे वो सारे गुनहा माफ कर दो,
जिनकी वजह से मेरी शादी रुकी हुई है…
नोट:- कृपया विवाहित लोग रुकी शब्द को हटा कर पढें…
Loading views...
संस्कारी🙊 हूं इसलिए
नाम नहीं लूंगा
सुनो
फलानी👩 तुम्हारे बगैर
मन नहीं लगता मेरा
Loading views...
👋थप्पड से डर नहीं लगता है साहब,👋
😆आजकल सबसे ज़्यादा डर लगता है 😆
whatsapp में नये join होने वाले member से….😂
😝सारे OLD message, video, audio repeat करता है और साथ में बोलता है..😝
जल्दी forward करो मार्केट में नया है..😂
😂अब उसको कौन समझाए कि.. नया तो भाई तू है.😂
हम तो यहां पर PHD कर चुके हैं
Loading views...
Manmohan जी कल दाँत निकलवाने गए
दाँत के डॉक्टर ने 1200 रुपए खर्चा बताया
मनमोहन जी — कोई सस्ता इलाज नहीं है
डॉक्टर- बिना एनेस्थेसिया के 300 रुपए में हो जाएगा मगर दर्द बहुत सहना होगा
मनमोहन जी —ठीक है डॉक्टर साहब, बिना एनेस्थेसिया वाला कीजिए
डॉक्टर ने दाँत निकाल दिया
उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि धीर जी दर्द से ज़रा भी नहीं कराहे , बल्कि मुस्कुराते ही रहे
काम होने के बाद आश्चर्यचकित डॉक्टर ने 300 रुपए फीस भी नहीं ली
बल्कि, अपनी तरफ से उसे 500 रुपए का ईनाम दिया, कि ऐंसा जाँबाज शख्स उसने जिंदगी में नहीं देखा
शाम को उस डॉक्टर ने आई एम ए की पार्टी मेंं अन्य डॉक्टर्स के साथ उसने मनमोहन धीर नामक पेशेंट की जाँबाजी का किस्सा शेयर किया
सारे डॉक्टर्स में से एक दांत का डॉक्टर उठा और चिल्लाया-
“अरे, वो मनमोहन धीर पहले मेरे पास आया था
मैंने उसे एनेस्थेसिया दिया और कहा कि वो आधा घंटा बाहर इन्तजार करे
आधे घंटे बाद जब मैंने उसे बुलाया तो पता लगा कि वो तो भाग गया है
Loading views...
इंसान अगर शांत वातावरण में
थोड़ी देर भी रहे तो
अपना नफा-नुकसान तुरंत जान लेता है।
इसीलिए शादी me DJ
बुलाया जाता है .
ताकी दुल्हे को
सोचने का
मौका न मिल जाये।
Loading views...
थोड़ा सा भी रोमांटिक लिख़ने लगो
तो लोग समझने लगते है बंदी प्यार में है,
😂
टेलेंट नाम की भी कोई चीज़ होती है जालिमो
Loading views...
प्लेन टेक ऑफ के बाद स्पिकर पे पायलेट की आवाज गूंजी :- नमस्कार मित्रो , एअर इंडिया की विमान संख्या 727 में आपका स्वागत है , हम इस समय तीस हजार फीट की उंचाई पे है , बाहर का तापमान …
अचानक पायलट जोर से चीखा :- ओ माई गॉड नो नो नो … इतनी गरम अरे मर गया पानी डालो पानी …
विमान मे सन्नाटा …
फिर से आवाज आई :- माफ करना दोस्तो मेरी गोद में गर्म कॉफी का भरा हुआ मग पलट गया था , आप चाहें तो लैंडिंग के बाद मेरी पैंट देख लेना …
सीट पे बैठा एक यात्री चिल्लाया :- ओ साले कुतरूऊऊऊ … तूं इबी आकै प्हल्यां मेरी पैंट देख .
Loading views...
हम उस जमाने के हैं …
जब मास्टरनी जी क्लास मैं ना होती थी तो कोई बच्चा उठ के अगर ये एक लाइन बोल्ता था :- ये काली काली आंखे …
और पूरी क्लास एकजुट होके एकाग्रता से तन मन से समर्पित होके बोलती थी …
तूरूरू … तूरूरू
Loading views...
हिमाचल की वादियों में आज भी ये कहानी गूंजती है …
पति ऑफिस के काम से हमेशा टूर पे रहता था … पत्नी रिक्वैस्ट करती :- कभी मुझे भी साथ ले जाया करो …
इस बार पति को मनाली जाना था पत्नी थोड़े प्यार से , थोड़ी मनुहार से , थोड़ा जबरदस्ती करके साथ होली … रात को मनाली पहुंचे , एक मिडल क्लास होटल में फर्स्ट क्लास रूम लिया … दोनों थके थे , बढ़िया सा खाना खाया और सो गए …
पत्नी सुबह उठकर बर्फ से लदी पहाड़ियों में घूमने के सपनों में खो गई …
सुबह छह बजे अचानक पति का मोबाइल बजने लगा … आधी नींद में उनींदा सा पति करवट बदलते हुए बोला :- डार्लिंग उठाइए मतना मेरी घराली का होगा …
कहते हैं उसके दो क्षण बाद पति की गगन भेदी चित्कारें इधर कुल्लू और उधर रोहतांग दर्रे तक सुनी गई …
Loading views...
आज दिल की बात बोल रहा हूँ
मेरी कांग्रेस से दुश्मनी तब से है। जब मैं शक्तिमान देखा करता था और ये साले लाइट काट दिया करते थे।
Loading views...