Sub Categories

मुझसे लड़कियां,,
इसलिए भी नहीं पटती,
“क्योंकि” ✋🏻
.
.
.
मैं शक्ल से ही,,,
“बजरंग दल” का लगता हूँ।

Loading views...



पठान की बीवी ड्राइवर के साथ भाग गयी
सिंधी – अब क्या करोगे?
पठान – करना क्या है अब गाड़ी खुद चलाऊंगा…

Loading views...

शर्मा जी गुमसुम बैठे थे, पूछा क्या हुआ तो बोले,
दुबे जी आपकी भाभी ने नाक कटवा दी ,

मैंने पूछा कैसे ?
तो वो उदास होकर बोले
हम दोनो टॉयलेट फिल्म देखने गए थे,
ट्रेफिक के कारण फिल्म में कुछ देर से पहुंचे ।

मेने पूछा इसमें क्या नाक कटवा दी ?

वो बोले दुबे जी आपकी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और मेरे पतिदेव टायलेट गये थे
लेट हो गए तो शुरू की थोड़ी सी निकल गई।

अब मैं किस किस को समझाऊं कि
टायलेट नहीं , टायलेट फिल्म गये थे ।

Loading views...

सर्दी हो गई है?
🤔 -हाँ ☹

.
नाक भी बंद है?
🤔 -हाँ ☹

.
सर भी फट रहा है?
🤔 -अरे, हाँ भाई हाँ 😒

तो ये post पढ़ना जरूरी था क्या?😜
जाओ, दवा लो और सो जाओ

Loading views...


एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी…वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं ।।
भोलापन तो देखिए … तो वो उसको देखकर बोला कि – आपकी दो पत्नियां हैं क्या??

Loading views...

कल AC बस से आ रहा था।😄

मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।😍😍😍

दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।😘

थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।🤗🤗

बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।🤗🤗

लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।😥

तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला 😅

लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।😆

बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।🙄

मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।😜

उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा😛

मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला😌

और😆

चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।😂

और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि 👻🙏🤨🤨

*ना खाऊँगा ना खाने दूँगा

Loading views...


मैंने सुबह पापा को बोला कि पापा मुझे वो दो जिसका मैं हकदार हूं
बस पापा ने भी एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, मुँह पर..

Loading views...


विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा
एलोवीरा क्या होता है ?
छात्र – सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के
देता है
तो केहता है..’ए लो वीरा’ !..

Loading views...

छात्र (भगवान से) – हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ है,
अगर पास करदे तो क्या बात है!
परीक्षा के बाद
भगवान – गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी
किताबे तो सारी तेरे पास थी…

Loading views...

वो कहती थी मेरे जैसी, कोई नही मिलेगी
☝️☝️👸👸😊
.
.
.
.
.
.
मैंने facebook उसका नाम सर्च किया तो 549 आ गई.

Loading views...


लड़की गोलपप्पे खाने गयी

लड़की–भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो,

जरा आप ये बताओ कि–

“शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं”

गोलगप्पे वाला–मैडम हमारा हाथ तो दिनभर

मिर्च और नमक में रहता है.

इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें,

लेकिन शौच जाने से पहले हाथ 🤝 जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ.

Loading views...


एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…

Loading views...

पिता- बेटा ये ले 2 हजार रुपये पुत्र – लेकिन पापा ये किस लिए पिता – बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने वॉटसअप शुरु किया है तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नही रखना पड़ रहा है…

Loading views...


टीचर – एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी – पैसा
टीचर – गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थी – आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
दे थप्पड़ दे थप्पड़

Loading views...

हमारे भारत में लोग gifts मिलने पर thanks नहीं कहते बल्कि कहते है :
ही ही ही ही इसकी क्या ज़रूरत थी

Loading views...

खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली.. 😤😤😤
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?” 🤔
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?
सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूं तो Harami 😠 ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी।

Loading views...