Sub Categories

पप्पू : एक ‘मैनफोर्स’ देना.

केमिस्ट : तुम तो तिवारीजी के बेटे हो ना

पप्पू : अंकल ‘Mentos’ बोला ‘Mentos, एक दो विक्स भी दे देना गला ख़राब है.
दवा का नाम भी नहीं निकल रहा ठीक से.

Loading views...



मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”

Loading views...

पहले लोग “बीड़ी” लेकर “हगने” जाते थे…

.

.

.

अब “मोबाइल” लेकर “हगने” जाते है…

और कितना विकास चाहिए?

Loading views...

मेरी मम्मी ने वो बात आजतक नहीं बतायी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जो मुझे फोन पर कहती थी
कि तू घर आ तब तुझे बताती हूँ।

Loading views...


कमीनापन आज कल इतना हो गया है
की
लोग मंदिर में चप्पल भी ऐसी जगह उतारते हैं








जहाँ से भगवान भी दिखे और चप्पल भी।

Loading views...

हम धीरे धीरे अपनी संस्कृति को खो रहे हैं….
..
……
..
..
..
…..
..
आज मैंने एक बच्चे को देखा उसने आइसक्रीम कप के ढक्कन को बिना चाटे ही फेंक दिया।

Loading views...


*तुम मेरे दिल में रहती हो इतना ही बहुत है…🥰*

*क्योंकि…*

*मेरे घर में तो मेरी बीवी तुझे रहने नही देगी*

Loading views...


45 किलो का एक आदमी उस समय बेहोश होते होते रह गया जब

उसके पास एक कम्पनी से कॉल आया और उससे पूछा कि

क्या आप 2 महीने में 45 किलो वजन कम करना चाहते है..

Loading views...

इधर खुदा है, उधर खुदा है…
जिधर देखो उधर खुदा है…
इधर-उधर बस खुदा ही खुदा है,…
जिधर नही खुदा है,
उधर कल खुदेगा…..

Loading views...

यदि आपका वजन पृथ्वी पर *1OO KG*.है
तो मंगल ग्रह पर यह *38 KG* होगा
और
चाँद पर मात्र *16.6 KG*.
मतलब
आप मोटे बिलकुल नहीं हैं,बल्कि आप गलत ग्रह पर है।
खानपान बिलकुल न बदले,ग्रह बदले।।

ISRO द्वारा जनहित में जारी..

Loading views...


टीचर:-बतावो,रजनीकांत कि फिल्म “द रोबोट” से तुमको क्या सीख मिली….





स्टुडंट्स:-सर,लडकी सिर्फ आदमी का नही,
मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है!!!

Loading views...


पत्नी- सुनो जी, आपके बर्थडे के लिए इतने अच्छे कपड़े लिए हैं कि बस पूछो ही मत…
पति (खुश होकर)- लाओ दिखाओ…
पत्नी- हां, अभी पहन के आती हूं.

Loading views...

अन्ना — मैं पद्मविभूषण लौटा दूंगा
तभी भीड़ से आवाज आती है हम भी केजरीवाल लौटा देंगे

अन्ना – देखो बूढ़े आदमी को अब मजाक भी करने नहीं देते

Loading views...


लड़की वाले : हमें लड़का पसंद नही
लड़के वाले : पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करे घर से निकल दे ? 😜

Loading views...

Life ऐसे stage पे आ गई है जहाँ GF ये कहते हुए phone रख देती है कि
.
.
“सुनो, बेटी आ गई है, बाद में बात करती हूँ।”

Loading views...

एक जाट अपने 6 महीने के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था ।

बच्चा बहुत रो रहा था।

रास्ते में गांव के पंडित जी मिल गए

पंडित जी :- इतना छोटा बच्चा क्या पढ़ेगा ?

जाट :- पढे या ना पढे मन्ने के लेणा ? मन्ने तो जो सरकार कह री स वो करणा स!!

पंडित जी :- क्या कह रही है सरकार ?

जाट :- “दूसरा बच्चा कब, पहला स्कूल जाये तब “।

Loading views...