Sub Categories

अपनी फीकी सी ज़िंदगी में तड़का लगाइये,

ज्यादा दूर न जाइये पड़ोसन को पटाइये.

Loading views...



जो ज्यादा कर्ज लेते हैं वो भाग जाते हैं,

जो कम लेते हैं उनका माफ़ कर दिया जाता है !

जो नहीं लेते उनसे दोनों का वसूल किया जाता है !

Loading views...

ठंड बहुत पड़ रही है…
.

.

.

.

छत पे “पक्षियों” के लिए “अदरक” वाली चाय जरूर रखें..!

Loading views...

मैं पापा से कभी बहस नही करता
क्योकि

पापा थोड़ी देर बाद हाथापाई पे उतर आते है

Loading views...


हवा की लहर बनकर..
तू मेरी खिड़की न खट खटा…

मैं बन्द दरवाजे में तूफान
समेटे बैठा हूँ….!!!!

इस कविता में कवि अपनी गर्ल फ्रेंड को संकेत दे रहे है कि वो अपनी पत्नी के साथ बैठे है,
कृपया मिस कॉल ना दे..

Loading views...

इतिहास गवाह है कि,
जब जब लड़कियों से
करीबी बढ़ी है,

तब तब लड़कों की ग़रीबी बढ़ी है…!!!

Loading views...


चलिये अब एक कथा सुनिये !
एक थे बाबा और बाबा के थे दो चेले !
रात को आराम करते बाबा तो मूर्ख चेले उनके पाँव दबाने के लिये आपस मे झगड़ते ! शोर शराबा होता ! मारपीट की नौबत आ जाती ! रोज का क़िस्सा ! बाबा ने हैरान होकर एक रास्ता निकाला ! दोनों चेलों को अपने एक एक पाँव दबाने की ज़िम्मेदारी सौंपी ! दाँया तेरा और बाँया तेरा !
चेले खुश हुये ! अपनी चतुराई पर प्रसन्न बाबा भाँग का डोज़ लेकर खर्राटो के हवाले हुये ! चेले जुटे अपने अपने हिस्से के पाँव की सेवा मे ! नींद की बात ! बाबा का दाँया पाँव बाँये पर चढ़ बैठा ! यह देख बाँये पैर की ज़िम्मेदारी लिये बैठे चेले की त्यौरियाँ चढ़ी ! दिया एक लट्ठ बाबा के दाँये पैर पर ! यह बात दाँये पैर वाले चेले को बर्दाश्त नही हुई ! उसने बाबा के बाँये पैर पर लट्ठ बजाया ! बाबा चीखे चिल्लाये पर चेले अपने अपने हिस्से के पाँव की रक्षा मे सन्निद्घ थे ! लट्ठ बजते रहे और बाबा दिव्यांगता को प्राप्त हुये !
कथा का उपसंहार ! मूर्ख चेले बाबा की जमीन जायजाद बिकवाये बिना मानेंगे नही !

Loading views...


नरेंद्र मोदी ने कहा- मंदिर पर जब सारे लीगल ऑप्शन खत्म हो जाएंगे तो अध्यादेश लाएंगे।

मीडिया ने खबर लिखा- मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएंगे।

नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को लॉलीपॉप थमाया है।

मीडिया ने लिखा मोदी ने कहा- किसानों की कर्जमाफी लॉलीपॉप है।

Loading views...

“आपने एक नाकाम बिज़नेसमैन अनिल अंबानी को इतनी महत्वपूर्ण डील कैसे दे दी?”- राहुल गांधी

भाई ये भारत है, यहाँ 35-40 चुनाव हारने वाले लौंडे को राष्ट्रीय पार्टी ने अपना अध्यक्ष मान लिया है..

अनिल अंबानी तो फिर भी ठीक है।

Loading views...

बड़ी खबर :
11 जनवरी को मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे …
आपके अपने सिनेमाघरों में

Loading views...


सुनो रे नालायकों
अगर शायरी पोस्ट करने से लड़कियां
सैट होती ना…

तो” गालिब “का घर, घर नहीं”

गर्ल्स हॉस्टल होता..

Loading views...


देखो ठंड बढ़ रही है..

इसलिए जिंदगी में आग लगाने वाले रिश्तेदार और पड़ोसी ही काम आएंगे,
उन से संबध बनाए रखें

Loading views...

जब तक सिंगल हूँ
मेरी पोस्ट पढ़ लो…😊

जिस दिन कोई पट गई न…💓
मैंने मैसेंजर में घुस के अंदर से ताला 🔐🗝मार लेना है

Loading views...


खत ले जाने से मना कर दिया कबूतर ने…😒
.
.
.
.
.
बोला मेरा खुद का ब्रेकअप हुआ पड़ा है कबूतरी से

Loading views...

संता : ATM से पैसे निकाल लूँ क्या ??

सेक्यूरिटी गार्ड : हाँ भाई..निकाल ले

संता : पेचकस है क्या?

Loading views...

एक महिला मछली पकड़ने चली गई। वह एक भी मछली नहीं पकड़ पाई, अंततः थक गई, इसलिए वह बैठ गई, उसने अपने मछली पकड़ने के गियर को पैक किया और एक किताब पढ़ना शुरू कर दिया।

एक पुलिस वाला आया और बोला : महोदया, आप “NO FISHING” क्षेत्र में हैं।

उसने जवाब दिया: “मैं यहां मछली नहीं पकड़ रही, किताब पढ़ रही हूँ।”

पुलिसकर्मी ने कहा: “लेकिन आपके पास सभी उपकरण हैं और आप कभी भी मछली पकड़ना शुरू कर सकती हैं।”

महिला ने चिल्लाया: “मैं यहाँ मछली नहीं पकड़ रही हूं और अब आप यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।”

पुलिसकर्मी ने चौक कर जवाब दिया: “मैं आपके साथ कुछ भी नहीं कर रहा हूं, आप ये इल्जाम कैसे लगा सकती है !”

उसने मुस्कुराके जवाब दिया : “आपके पास भी तो सभी उपकरण हैं और कभी भी शुरू हो सकते हैं

किसी भी समय!”

😄😄😄😄😄😄😄😄

नैतिक: किसी महिला से कभी बहस न करें, और अगर बहस करें तो MeToo के लिए तैयार रहें……….👍

Loading views...