अगर मुझसे गलती हो जाये
तो कुसूर गलती का है, मेरा नहीं😂
Loading views...
अगर मुझसे गलती हो जाये
तो कुसूर गलती का है, मेरा नहीं😂
Loading views...
अभी पिछत्तीस का कन्फ्यूजन दूर हुआ नहीं, एक नई संख्या और सामने आ गई:
“साढ़े तीन लाख पचास हजार”
साला “दिमाग का दही” कर रखा है!
पप्पू😆😆😆
Loading views...
कॉग्रेस पार्टी
बीजेपी पार्टी
फलाना पार्टी
ढिकाना पार्टी
सुन सुन कर
कान पक गये
दारू की पार्टी
हो तो बोलना
Loading views...
सर्दी के मौसम का एक ही फायदा है
सुबह सुबह छत पर धूप सेंकने के बहाने
आंखे भी सेकी जा सकती है।😂😂
Loading views...
सोच रहा हूँ facebook में एक रूम ले लूं।
बार बार आने जाने से.
थक जाता हु मैं✋🏻
Loading views...
ऐक शौचालय कि दिवार पर लिखा दुर्लब ओर खुबसुरत वाक्य…😬😂
,
.
.
.
.
.
.
.
यहाँ तो अच्छे अच्छे मुत देते है तु कौन सी चीज है बे .
Loading views...
गांव में नसबंदी का कैम्प लगा
तो एक जवान सा लड़का नसबंदी कराने पहुंचा।
डॉक्टर ने पूछा कितने बच्चे है
तो बोला मेरी तो शादी ही नहीं हुई तो डॉक्टर ने बोला फिर नसबंदी क्यों
लड़का बोला, डॉक्टर साहब गाँव मे सबकी नसबंदी ही चुकी है
और गांव में जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो सब मुझे मारने आ जाते है।😭
Loading views...
ट्रेन में दो यात्री ॥
पहला : व्हाट्सअप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है..
दूसरा : वो कैसे..
पहला : अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था।
Loading views...
इस ठंडी में नहाने से ज्यादा टाइम
.
तो…
ठंडे और गरम पानी के बैलेंस बनाने मे ही निकल जाता है,
Loading views...
मुझे तो गांधी जी के रास्ते पर चलने वाली बंदी चाहिए,
जिसे एक गाल पर Kiss करू तो दूसरा आगे कर दे
Loading views...
शास्त्रो के अनुसार*
*हर कंवारी लड़की में नव देवियों का वास होता है..,,,*
*लेकिन*
*शादी के बाद कौन सी देवी एक्टिव होगी ….ये 🤦🏼♂पति के कर्मों पर निर्भर होता है !!*
Loading views...
*वन विभाग को एक अर्जि मिली*
*हमारे घर की शेरनी पर कार्यवाही कर सकते है क्या?*
😜😜😜😜😜
वन विभाग का जवाब:-जब लाये थे तब तो बहुत खुश थे, बैंड भी बजवाया था
तब तो हमको नहीं बुलाया, अब संभालो खुद ही।
Loading views...
माँ बच्चे से:
तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
बच्चा:
क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ:
“इधर आ.. “कुत्ते”.
तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”… 😀
Loading views...
ये जो एग्जिट पोल आ रहे हैं
वह बिल्कुल अखबार में आई राशिफल के समान जो
कुंवारों को भी संतान प्राप्ति करा देते हैं
Loading views...
जो लोग पीएम नरेन्द्र मोदी को गाली देते हैं उनके लिए खुशखबरी।
सर्वे कहता है कि…
वे पांच साल और मोदी को गाली दे सकेंगे
Loading views...
पब्लिसिटी स्टंट के लिए AAP नेताओं ने फिंकवाया केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर ~
आरोपी का बयान
(तो चेहरे पर क्यूँ , कहीं और डलवाते ज्यादा पब्लिसिटी मिलती)
Loading views...