Sub Categories

परेशान आदमी अपने गुरु के पास गया और पूछा :- गुरुदेव,अपनी गलती कैसे पहचानूं ?🤔
गुरु :- बहुत सरल है,अपनी पत्नी👩 की एक गलती उसको बताओ,वो तुम्हारी, तुम्हारे पुरे परिवार और सारे मित्रों की गलतियाँ गिनवा देगी !😂
और ज्यादा जानना हो तो उसके मायके वालों की एक गलती बता देना,पुरखों तक की गलतियां याद दिला देगी !

Loading views...



कुछ लड़कियां लिपस्टिक इतना ज्यादा लगाती हैं..

कि अगर “ताजमहल” को चूम लिया तो “लालकिला” बन जाए

Loading views...

मेरा भी मन करता है..
मेरी एक गर्लफ्रैंड हो और मैं उसे “कार” गिफ्ट करु और…..

.

.

.

वो उसमे “बैटरी” डाल कर चलाए..!!

Loading views...

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को मीडिया अटेंशन मिलता देख केजरीवाल ने खुद पर मिर्ची पाउडर से हमला करवा लिया
घुघुरू सेठ जगा

Loading views...


मोदी को हटाना है

तो राहुल गांधी सेना से जुड़ें

मिसकॉल दें
राहुल गांधी के नंबर पे

चौतानबे चौतालिस पिछत्तीस छत्तासी पिछत्तीस

Loading views...

चौधरी साहब सर पर हाथ धरे बैठे थे।😭
पास से गुज़र रहे उनके मित्र ने पूछा: क्या हुआ भाई?
क्यूँ परेशान बैठे हो.?😎

चौधरी ने कहा : 2 टन का AC ख़रीदा था।
घर जाकर तौला तो 62 किलो का निकला…!!!😂😭
मित्र बेहोश ,,,,

Loading views...


आदमी ही आदमी का स्वभाव जानता है ??

For example..

Customer :- एक ladies dress चाहिए ?

Shopkeeper:- Wife के लिए चाहिए , या कोई अच्छी सी दिखाऊँ ??

Loading views...


लड़की वाले – हमे लड़का पसंद नहीं है।
.
.
.
.
.

लडके के घरवाले – जी ! ये पसंद तो हमे भी नहीं
अब क्या करे घर से निकाल दे क्या ??

Loading views...

अब आप लोग तैरना सीख लीजिए

क्योंकि अब मेरी पोस्ट और गहराई वाली होगीं🤣

Loading views...

अगर लड़की खुद से “Hi” मैसेज करती है तो….
समझ लेना की उसका टाइमपास नही हो रहा है!!😂
झापड़ी_की

Loading views...


कंडक्टर – लेडिज सीट पर क्यों बैठा है बे

सांता….- फेसबुक पर ” Kajal” हूँ

Loading views...


आज वो कई सालों बाद मिली। मेरे पूछने से पहले उसने ही पूछ लिया, “क्या कर रहे हो आजकल?”

मैं भी भोलाभाला, बोल दिया, “बच्चों की पढ़ाई करवाता हूँ, किराना सामान लेकर आता हूँ, बीवी की बातें सुनता हूँ, खाना भी पकाता हूँ …काम भी करता हूँ।”

सब सुनकर बोली, “ग़लती हो गयी रे! तुझे ही हाँ बोलना था।”

Loading views...

*जज*- तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?

*याचिका कर्ता*– जज साहब, मेरी wife मुझ से

लहसुन छिलवाती है,

प्याज़ कटवाती है,
बर्तन मंजवाती है

*जज*– इसमें दिक्कत क्या है ?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया
करो आसानी से छीले जायेगें ! 😛😜😝😜😜प्याज को
काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी !😛😜😜
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !

कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा 😜😛😜😛
पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल
जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !

*याचिका कर्ता*– समझ गया हज़ूर !

*जज*– क्या समझे ?

*याचिका कर्ता* — यही की,
आपकी हालत मुझसे भी खराब है !😜

Loading views...


सच्चा शाकाहारी वही है जो अपनी चिकन खाने वाली
GF के होठों पर किस करने से मना कर सके

बाकी सब मोहमाया है

Loading views...

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,😜😜
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,😜😜�
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो !!

Loading views...

सुन Pagli‬ मेरा ‪Look अपने अंदर Install‬ मत करना
वरना तेरा ‪Dil कही ‪Hang न हो जाऐ ।

Loading views...