परेशान आदमी अपने गुरु के पास गया और पूछा :- गुरुदेव,अपनी गलती कैसे पहचानूं ?🤔
गुरु :- बहुत सरल है,अपनी पत्नी👩 की एक गलती उसको बताओ,वो तुम्हारी, तुम्हारे पुरे परिवार और सारे मित्रों की गलतियाँ गिनवा देगी !😂
और ज्यादा जानना हो तो उसके मायके वालों की एक गलती बता देना,पुरखों तक की गलतियां याद दिला देगी !
*जज*– इसमें दिक्कत क्या है ?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया
करो आसानी से छीले जायेगें ! 😛😜😝😜😜प्याज को
काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी !😛😜😜
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !
कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा 😜😛😜😛
पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल
जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !
*याचिका कर्ता*– समझ गया हज़ूर !
*जज*– क्या समझे ?
*याचिका कर्ता* — यही की,
आपकी हालत मुझसे भी खराब है !😜