Sub Categories

मेरे दिल की पुकार तेरे दिल तक कभी जाती तो होगी !
रोज नहीं तो कभी न कभी मेरी याद आती तो होगी

Loading views...



चंद पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के.
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.

Loading views...

मालूम नहीं मुझे मेरी फितरत में क्या है ‘
ये तो वो दिन बताएगा जब मेरे जाने की खभर आएगी.

Loading views...

त्यौहारों के बहाने ही सही,
रिश्ते तो घर लौट आते है…

Loading views...


जरा सी बारिश हुई नही कि अखबार में भीगी लडकियों की
तस्वीरें छपने लगीं जैसे हम लड़के तो Waterproof पैदा हुए हैं.

Loading views...

रेलवे स्टेशन मे लिखा था,
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था,

हमने टिकट ही नही लिया
अभी पिता जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं 😀 😛

Loading views...


हम हिन्दुस्तानी युद्ध से नहीं डरते।
हम सिर्फ इस बात को लेकर Tension में हैं
कि युद्ध के बाद
हमारे देश के बच्चों को
History में एक Extra Chapter पढ़ना पड़ेगा।
“एक था पाकिस्तान”

Loading views...


कागज़ पे लिखी गज़ल,
बकरी चबा गयी !
चर्चा पूरे शहर में हुई,
कि बकरी शेर खा गयी !!!

Loading views...

कुदरत का करिश्मा देखो
जो अपने पति की ना हुई वो
राजस्थान की सी.एम. है !
और जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ,
वो भारत का पी.एम. है !!!

Loading views...

ये तो अच्छा हुआ कि
1947 में WhatsApp और Facebook नहीं था,
वरना आज़ादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं,
लोग घर बैठे ही कहते कि
इस Msg को इतना फैलाओ
कि अंग्रेज खुद भारत छोड़कर भाग जाए !!!

Loading views...


मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है,
और बंद ठेके से भी बोतल उन्हीं को मिलती है,
जिनकी ठेके वाले से पहचान होती है… 😀 😛

Loading views...


माँ – बेटा ये बाल क्यु नहीं कटवाता

Me – ये फैशन हैं माँ

माँ – हरामी वो तेरी बहन के लिए आये थे और तुझे पसंद कर गये

😝😝😂😂

Loading views...

Wo Chehra Hum Har Pal Yaad Karte Hain,
Zinda To Hain Bus Zindgi Talash Karte Hain
Koi Kyu Bhul Jaata Hai Apne Banakar,
Hum Khud Me Wo Kami Talash Karte Hai.

Loading views...


लोग आँसुओं मे पढ़ते थे नाम तेरा..
इसीलिए हमने रोना छोड़ दिया.. :)) –

Loading views...

मैं बुरा हूँ तो बुरा ही सही…
….
कम से कम “शराफत” का दिखावा तो नहीं करता

Loading views...

काश कभी ऐसा भी
हुआ होता,
मेरी *कमी* ने तुझे *उदास*
किया होता …

Loading views...