Sub Categories

भरम है .. तो भरम ही रहने दो ….
जानता हूं मोहब्बत नहीं है …
पर जो भी है … कुछ देर तो रहने दो

Loading views...



लोग क़दर तभी करते हैं
जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो

Loading views...

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा…
सब को ATTITUDE का शौक है….
मुझे ATTITUDE तोडने Ka… –

Loading views...

मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी _
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी..! –

Loading views...


Tera na hone se zindagi mein bus itni si kami rehti hai,
main chahein lakh muskuraun in aankhon mein nami si rehti hai.

Loading views...

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुजे पाने की अब तुजे भुलाने की.

Loading views...


रोज़ तेरा इंतज़ार होता है,
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है,
काश तुम ये समझ सकते की,
चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है..

Loading views...


कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.

Loading views...

उन्हें देखने सो जो आ जाती है चेहरे पे रौनक,
वो समझते हैं की बीमार का हाल अच्छा है ..

Loading views...

हर रोज झगड़ के रूठ जाना,
जरा सी तकरार कर फिर मान जाना,
मोहब्बत की यही तो निशानियाँ है,
पहले रुलाना फिर हँसाना..!!

Loading views...


आज जब हमें मौत लेने आई
तो इतना कहकर चली गई
कि मैं जिंदगी उनकी लेती हूँ
जो जिंदा हो !

Loading views...


ज़िन्दगी हसीन है,ज़िन्दगी से प्यार करो …
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो..!!

Loading views...

कितने मजबूर हैं हम प्यार के हाथों,
ना तुझे पाने की औकात…
ना तुझे खोने का हौसला।

Loading views...


दर्द हैं दिल में पर इसका ऐहसास नहीं होता…
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता…
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में…
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता…

Loading views...

कुछ लफ्ज ढूंढ सिर्फ मेरी खुशियों के लिये
मैं दुनिया खरीद दूंगा तुझे खुश रखने के लिये.

Loading views...

क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,.?..हमे
हमें तो बस तेरा? मुस्कुराना अच्छा लगा था.

Loading views...