Sub Categories

तुम साथ हो तो मुकद्दर पे हकुमत हैं अपनी।
बिन तेरे ज़िन्दगी की औकात ही क्या हैं।।

Loading views...



मेरे ख़िलाफ़ बातें बड़ी ख़ामोशी से सुनता हूँ मैं,
मैंने जवाब की ज़िमेदारी वक़्त को दे रखी है l

Loading views...

यूँ तो मुक्कमल कर दिया है मुझे इश्क़ ने तेरे..
पर तक़दीर के चलते रह गए ज़िन्दगी के कुछ पन्ने अधूरे.

Loading views...

अपनी साँसे भी कर दी हैं तेरी साँसों में शामिल ,,
अब इस से ज्यादा तू ही बता तुझे और कैसे चाहूँ

Loading views...


सुना है दिल से याद करो तो खुदा भी आ जाता है,
हमने तो साँसों को भी दाँव पे लगा दिया फिर भी अकेले रहे

Loading views...

इतिहास गवाह है टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में..!!

Loading views...


तेरी घड़ी से मेरी घड़ी का वक्त नही मिलता…
वर्ना मुझे तो हर घड़ी इंतजार रहता है,
तेरे रास्तो में घड़़ी-घड़ी आने का…

Loading views...


अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने पर दिखाई देने वाली चीजों में..
चीन की दीवार दूसरे नंबर पर है…
पहले नंबर पर भारत के बैकों की लाइन है..!!
😝😹😹😂😂

Loading views...

पत्नी👉सुनो…
या तो खुद पैसे बदलवाओ या मुझे 10-12 साड़ियां दिलाओ…
मैं बैंक की लाइन में कोई भी साडी रिपीट नहीं करूंगी😝

Loading views...

जो लड़की फ़ोन पे ज़्यादा बात नहीं करती,,,

तो दोस्तों,,

समझ लो, उसके फ़ोन का recharge वो ख़ुद करवाती हैं,,😂😜

Loading views...


छोड़कर चली गई ये कहकर के….
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जब तुम 2000 के खुले नही ला सके तो
.
.
चाँद तारे क्या घंटा लाओगे…..😖😜😂😂😂

Loading views...


रोज़ गाड़ी से लगभग 100 किमी घूमता हूँ
लेकिन अभी तक एक भी नोटवाला बोरा नहीं मिला 😀

Loading views...

राहुल – क्या मेरी शक्ल मोदी से मिलती है?

सोनिया – नहीं, क्यों?

राहुल – मैं जहां जाता हूँ, सब मोदी- मोदी चिल्लाने लगते हैं!

Loading views...


मोहब्बत हो या काला धन…..
छुपाकर रखोगें तो नुकसान खुद का ही है..

Loading views...

यह एक डरावनी कहानी है,
कमजोर दिल वाले इसे ना पढ़ें।
.
बरसात की एक रात में एक बूढ़ा आदमी
हाथ में एक किताब
बेचने के लिए खड़ा था।
.
एक आदमी आया और उसने वो किताब 3000 रूपए में खरीद ली।
.
बूढ़े आदमी ने किताब दे कर कहा..
.
“जब तक कोई मुसीबत ना आए,
किताब का आखिरी पन्ना मत देखना।”
.
.
आदमी ने किताब पूरी पढ़ ली।
लेकिन डर के कारण आखिरी पन्ना नहीं खोला।
.
एक दिन उससे रहा नहीं गया और आखिरी पन्ना खोल के देख ही लिया

Loading views...

मेरी लव स्टोरी-
मैं तीन साल का था और वो पैदा हुई।
,
मैंने स्कूल में एडमिशन लिया,
और वो दो साल की थी।
,
मैं 2nd में और वो KG में।
,
मैं 7th में और वो 4th में।
,
मैं 10th में और वो 7th में।
,
मैं 12th में और वो 9th में।
,
मैं B.A में वो 10th में।
,
मैं ssc की तैयारी में और वो 12th में।
,
मैं ssc की तैयारी में और वो बी.ए. में।
,
मैं ssc की तैयारी में और वो एम.ए. में।
,
मैं ssc की तैयारी में और वो एम.फिल. में।
,
मैं ssc की तैयारी में और वो पी.एच.डी. में।
,
मैं ssc की तैयारी में और वो प्रोफेसर बन गई।
,
शनिवार को उसकी शादी है,
और रविवार को मेरा ssc का पेपर

Loading views...