वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं..
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं…
Loading views...
वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं..
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं…
Loading views...
सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया
शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया..
Loading views...
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम….
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..
Loading views...
बेहोश होते होते बचा भाई मै
जब एक लड़की की स्कूटी के पीछे की लाइन पर मेरी नज़र पड़ी
जिस पर लिखा हुआ था
“पूर्व सरपंच के बेटे की सेटिंग”
Loading views...
एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी 😥
एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो? 😳
भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई हैं…!!! 😩
चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो? 😱
भैंस : ये भारत है भाई ! 😒
पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि😵
” मैं हाथी नही भैंस हूँ ” 😞
“यह सुनते ही चूहा भी भागने लगा”..…!!!
Loading views...
मै शादी का कार्ड लेकर ढाई लाख लेने बैंक गया।
3 घंटे बाद बैंक ने कहा पैसे नही मिलेंगे।
पूछा क्यों ?
तो कहा 17 साल पुराना कार्ड नही चलेगा।
हद है यार…………अब ढाई लाख के लिये नई शादी करूँ ।
Loading views...
अभी सूरज
नहीं डूबा जरा
सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो
होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता
है जमाना;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले
मेरा नाम तो होने दो।
Loading views...
Kisi aur ke baho mein rahakar
Wo humse wafa ki bate karte hai
Ye kaisi chahat hai yaro,
Wo bewafa hai jankar bhi,
hum unhi se pyar karte hai.
Loading views...
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
Loading views...
वो रोए तो बहुत.. पर मुहं मोड़कर रोए..
कोई तो मजबूरी होगी.. जो दिल तोड़कर रोए..
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़..
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए..
Loading views...
बारिश की बूंदों में झलकती है तेरी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे तुझे पाने की चाहत में !!
Loading views...
Wafa ka naam na lo yaro,
Wafa dil ko dukahati hai,
Jab bhi Wafa ka naam lete hai,
Hume ek bewafa ki yaad Aati hai.
Loading views...
अब ऩ कोई हमे अपनेपन का यकीन दिलाये,
हमें रूह में भी बसा कर निकाला है लोगो ने..
Loading views...
बिन तेरे जीने में आज मलाल आया,
जाने क्यों आज इतना तेरा ख्याल आया,,
सूख गया था मेरी आँखों का पानी अरसो पहले,
आज क्यों फिर उस पानी में उछाल आया।।
Loading views...
वो आते है मेरे सामने,
तो अश्क भी निकल आते है सिसकियाँ लेकर,,
फिर लगता है मुझसे ज्यादा,
मेरे अश्कों को प्यार है उनसे।।
Loading views...
लफ्ज़ पहचान बने मेरी तो बेहतर है..!!
चेहरे का क्या है, साथ ही चला जाएगा एक दिन
Loading views...