Sub Categories

सर्दी के दिनों मे लड़किया दुखी हैं
कि अब स्वैटर पहन के फैशनेबल नही लगेंगी
वही लड़के खुश है
अब जैकेट मे ठेके से बोतल तो आराम से लायेंगे

Loading views...



नोट बन्द किये जो किये अगर नेट बन्द किया ना तो
बर्दाश्त से बाहर होगा |
फिर तलवारे उठेगी तलवारे

Loading views...

Ek baat aaj tak samajh nahi aayi
ki jisko bhi mobile do
vo sidha gallery mein hi kyun ghusta hai

Loading views...

*मेरी ख़ूबीयो पर तो……*
यहाँ सब *खामोश* रहते हैं ..
चर्चा मेरे *बुराई* पे हो तो……..
*गूँगे* भी *बोल* पड़ते हैं …

Loading views...


Girl : Bhaiya ye atm chal raha h ?
ATM Guard : ji behen
Girl : Accha ispe bitha ke mujhe andheri west tak chhod dena.
😂😂😂😂😂

Loading views...

दोस्त कैसे ख़ास बन जाते हैं
जैसे वो एक दूसरे को याद करते हैं
जब वो दूर होते हैं
वे एक दूसरे की बातों को याद करते हैं
एक दूसरे की हंसी और वो समय जब वो साथ साथ थे
जिंदगी बदलती है, यादें और दोस्त कभी नहीं बदलते

Loading views...


जिनदगी में दो चीजों की पहचान करना जरूरी है
पहली है प्यार
क्योंकि आपको नहीं पता कि कौन आपको चाहता है और कितनी गहराई से
दूसरी है दोस्ती
क्योंकि आपको नहीं पता कि कोई आपका कितना ख्याल करता है

Loading views...


तुम्हें पता है लोग मर क्यों जाते हैं?
क्योंकि भगवान उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
और पता है तुम क्यों ज़िंदा हो?
क्योंकि कहीं कोई है जो तुम्हें भगवान से भी ज्यादा प्यार करता है.

Loading views...

सामने हो मंजिल तो रास्ता न मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब न तोड़ना.
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी आपको,
बस सितारे छूने के लिए कभी ज़मीं न छोड़ना.

Loading views...

वो बात क्या करू जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करू जिसमे असर ही न हो.
कैसे कह दू आप को लग जाए मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो.

Loading views...


नसीब नसीब की बात होती है,
खुशियों की भी कभी शाम होती है.
मुश्किलें यूं ही ख़तम नहीं हो जाती है,
इसके पीछे भी किसी की फरियाद होती है

Loading views...


गम में मोहब्बत को भुला ना देना,
मेरे प्यार को युं मिटा ना देना.
दीवानों से भी ज्यादा करता हूँ मोहब्बत,
गैर कह के मुझे ठुकरा ना देना.

Loading views...

शीशा टूटने के बाद बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्यूंकि दरारें ना जीने देती है और ना ही मरने !!

Loading views...


उसने हमसे पुछा…रह लोगे मेरे बिना..
साँस रुक गयी….
और उन्हें लगा कि….हम सोच रहें हैं..!!

Loading views...

मुदत बाद मिले, तो मेरा नाम पूंछ लिया उसने ,,
बिछड़ते वक़्त जिसने कहा था,
की तुम याद बहुत आओगे…!!

Loading views...

अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी.

Loading views...