Sub Categories

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते हैं आप से।

Loading views...



खुशनसीब हे वो जिन्हे सुबह जानु, शोना, गुड्डु, बाबु, बेबी, बोलने वाली ना उठाकर
पागल, छिछोरा,नालायक, गधा बोलने वाली माँ 2-4 गालियाँ सुनाकर उठाती हे

Loading views...

आजकल लौण्डे दाढ़ी-मूँछ ऐसे रखते हैं,
जैसे मेवाड़ की रियासत के सेनापति यही हो..

Loading views...

Doc* तुम्हारा दांत निकलना पड़ेगा
संता* कितने पैसे लगेंगे
Doc* 200 रुपए
संता* ये लो 50रुपए थोड़ा सा ढ़ीला कर दो
बाकी मैं खुद निकाल लूँगा😂

Loading views...


Phoolo ka raja baharo ka shehzada,,,,
Phoolo ka raja baharo ka shehzada”’
dil tod k chala gya
kutta kamina haramzada😭😭😭😂

Loading views...

👨-उम्र लम्बी करने का तरीका बताओ
👴-शादी कर लो
इस के दो फायदे है
👴-लम्बी ज़िन्दगी की खुयाहिश ख़तम हो जाएगी
और बची कुची उम्र लम्बी लगने लगेगी😂

Loading views...


” मैं ” पसंद तो बहुत हूँ सबको,
पर……😆
जब उनको मेरी ज़रुरत होती हैं
तब..!!😃
#cute

Loading views...


हां हो रही है हलचल फिर से एक बार इस खामोश जिदंगी मे….

कोई बता दो कि की खुश़ीया आएगी या फिर से ईक नया तुफान 😔

Loading views...

खुश किस्मत होते है वो, जो तलाश बनते है किसी की,
वरना पसंद तो कोई भी किसी को भी कर लेता है…

Loading views...

ये दरिया-ए-अफसाना कभी ख़त्म ही नही होता
ना तुम आते ना ये यादों का कारवां ही ख़त्म होता….

Loading views...


🌿🌿दुनिया में दो तरह के
लोग होते है ..एक वो जो
मौका आने पर साथ छोड़
जाते है ..और एक वो जो
साथ देने के लिए मौका
ढूंढ लेते है ।।☺🌿🌹

Loading views...


मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।

Loading views...

बैंक के नियम–
शाम के 5 बजे थे, बैंक बंद हो ही रहा था कि-
ब्रांच मैनेजर के पास बेहद दिलकश और शहद सी मीठी आवाज में एक भद्र महिला का फोन आया—
” सर, मुझे 2 लाख रुपयों की तुरंत आवश्यकता है और मैं सिर्फ 10 मिनिट में बैंक पहुँच जाऊँगी। क्या आप मेरा इन्तजार कर सकते हैं….?”
उसकी आवाज इतनी मधुर व कर्णप्रिय थी कि, मैनेजर चाहकर भी मना न कर सका,
उसने कैशियर से कहा कि कैश रेडी रखो.. कैशियर ने भुनभुनाते हुए अपने बॉस का ऑर्डर माना..
थोड़ी ही देर बाद एक बदसूरत चेहरे,
बढ़ी हुई तोंद और अज़ीबोगरीब फिगर वाली महिला ने बैंक में प्रवेश किया और बैंक मैनेजर को एक चैक देकर कैश की डिमाण्ड की…
मैनेजर जो एक बहुत खूबसूरत महिला की अपेक्षा में नैन बिछाये बैठा था, उस महिला को देख कर तुरंत अपना इरादा बदल कर बोला,
” देखिए मैडम, आज का कैश क्लोज हो चुका है और आप कल आइएगा ”
कैशियर जो रेडी था, …
ने मैनेजर से पूछा—
” अगर महिला को कैश नहीं देना था तो हमने इतना इन्तजार ही क्यूँ किया ?? ”
मैनेजर—” देख भाई, मैं उसकी हैल्प तो करना चाहता था …
लेकिन, बैंकिंग का ये, अंतर्राष्ट्रीय नियम है कि—
if words and figures don’t match, payment will be declined

Loading views...


उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते ,,
जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही!!

Loading views...

मैं तो दिल को साफ रखा करता था
हमें क्या पता कि कीमत तो चेहरे की होती हैं

Loading views...

“काश कुछ लोग बेईमान नही होते ,
तो आज इतने लोग परेशान नही होते!”

Loading views...