Sub Categories

हम ने भी कह दिया उनसे की बहुत हो गयी जंग बस..
बस ए मोहब्बत तुझे फ़तेह मुबारक मेरी शिक्स्त हुई।

Loading views...



बुरा वक्त तो सबका आता है,
इसमें कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है .

Loading views...

चलता रहूँगा मै पथ पर, चलने में माहिर बन जाउंगा,
या तो मंज़िल मिल जायेगी, या मुसाफिर बन जाउंगा !

Loading views...

कभी झुकने की तमन्ना कभी कड़वा लहजा
अपनी उलझी हुयी आदतों पे रोना आया

Loading views...


रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है..!!

Loading views...

क्या पता था, दोस्त ऐसे भी दगा दे जाएगा ,
अपने दुश्मन को मेरे घर का पता दे जाएगा…..

Loading views...


इतनी शिकायत , इतनी शर्तें , इतनी पाबन्दी,
तुम मोहब्बत कर रहे हो या सौदा कोई !!

Loading views...


जब मन करता hai रात मे मीठा खाने ka,
.
.
हम चुपके से उठकर teri तस्वीर चूम लेते है !!

Loading views...

फादर : 12th करने के बाद तुम क्या करोगे .?
मैं : BCA
फादर : Very good पर, ये BCA होता क्या
है.?
मैं : Baap ke Cash pe Aish!

Loading views...

अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो ही तरीके है जो पसन्द है उसे हासिल कर लो
या फिर जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो…!!

Loading views...


बनना है तो जिंदगी में कुछ ऐसा बनो,….✨

की लड़की का भाई बोलकर पछताए 😖!!

Loading views...


उसका इंतज़ार करते-करते ये वक़्त आ गया है,
की अब आँखें कहती है उसके लिए हमें सज़ा मत दो !!

Loading views...

अब तेरी याद के साथ मेरा हरपल ख़ास है,

तू पास नहीं है इसलिए दिल थोडा उदास है

Loading views...


हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो मेरे बिना जीना ही सिख लिया।

Loading views...

तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी,
क्यूंकि जिस attitude की तु बात करती है,
उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं..

Loading views...

एम्बुलेंस सा हो गया है ये जिस्म,
सारा दिन घायल दिल को लिये फिरता है।

Loading views...