Sub Categories

हे भगवान उन लोगों को अगले जन्म में
अंगूठा छाप बनाना….
.
.
जो मेरे पोस्ट को पढ़कर Like नहीं
करते हैं।

Loading views...



तेरी *आँखो* से काश कोई इशारा तो होता
कूछ ही सही
मेरे जीनेका सहारा तो होता

Loading views...

पता है!!
आपकी और मेरी
मुस्कान😃 में क्या फ़र्क है ..?
आप
खुश होकर मुस्कुराते हो ,
और मैं आप सब को
खुश देखकर मुस्कराता हूँ
और
प्रार्थना करता हूँ
आप खुश रहे ताकि, मेरी
मुस्कराहट 😃 यूही बनी रहे..!!

Loading views...

तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी आँखों में था
और तुम मेरी जुबान खुलने का इंतज़ार करते रहे।

Loading views...


मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन
बोला बन्दा तू ठीक है मैं ही ख़राब चल रहा हूँ

Loading views...

पता नहीं कैसी नजर लगी जमाने की
साली अब कोई वजह नहीं बनती मुस्कुराने की!!!

Loading views...


*रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*
*लेकिन मुस्कुराने से…*
*पराये भी अपने हो जाते हैं !*
*मुझे वो रिश्ते पसंद है,*
*जिनमें ” मैं ” नहीं ” हम ” हो !!*
*इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,*
*उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही…*

Loading views...


तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी

Loading views...

हम तो पागल है जो शायरी में ही दिल की बात कह देते है..
लोग तो गीता पे हाथ रख के भी सच नहीं बोलते !!

Loading views...

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते..
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता..

Loading views...


आज के विचार 🙂
कल क्या होगा..
कभी मत सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद
अपनी तस्वीर बदल दे !!!

Loading views...


स्कूल की बस रोज़ सुबह इमारत के नीचे हॉर्न बजाती है ….
.
.
यूं लगता है जैसे…. ज़िन्दगी वापस बुलाती है.🙂😐
😊

Loading views...

जब हम Facebook पर आते है तो
छोरीया कहने लगती हैं
नही करना हमे काम 😍
online आ गये हमारे प्रभु श्री राम #
#love boy

Loading views...


बेटे का दिमाग ज्यादा चले तो मुसीबत,
(अखिलेश)

कम चले, तो मुसीबत..
(राहुल)
😝😆😛😛😂😂

Loading views...

महिला खरीदारी के बाद-
BHIM से पैसे लोगे?

दुकानदार- मैडम,आपने ने समान लिया है तो
मैं”छोटा भीम”से पैसे क्यों लूंगा?

वो दुकानदार पप्पू था 😂😂

Loading views...

किसी ने हम से पुछा
इतने छोटे से दिल💕 मे
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते है….💕
💕हम ने कहा वैसे ही जैसे
छोटी सी हथेली✋ मे सारे जिंदगी
की लकीरें समां जाती है….💕.

Loading views...