Sub Categories

ये मेरी शायरी ने भी कमाल कर दिया,
आज शायरी
सुनके उसने मुझसे कहा …
मेरी जान ले लो मगर मुझे बेबफा ना कहो

Loading views...



जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.

Loading views...

क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब,
ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने.

Loading views...

ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.

Loading views...


तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता ,😭😓❤
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी..!

Loading views...

“मर्दाना कमजोरी” के इलाज पर रंगी हुई है शहरों की दीवारें…
और लोग कहते हैं कि “औरतें कमज़ोर” हैं…

Loading views...


गुनाह नहीं होगा तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़ना,,,
बस डर ये है कि तुझे कोई बदनाम ना करे……

Loading views...


दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले, तो मेरा काम आसान हो जाए.

Loading views...

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नही..

Loading views...

जनवरी से तुम्हें खुशियाँ मिली क्या यारो,
मैं तो अब भी तन्हा हूँ दिसंबर की तरह !!

Loading views...


*गुज़र जाते हैं …..खूबसूरत लम्हें ….यूं ही मुसाफिरों की तरह….*
*यादें वहीं खडी रह जाती हैं …..रूके रास्तों की तरह ….*
तुम बिन..

Loading views...


सोचा था आज कुछ तेरे सिवा सोचूँ
तब से सोच में हूँ कि और क्या सोचूँ

Loading views...

मैं परेशान था उसकी ख़ातिर,
औऱ वो दिल पे हाथ थाम के बैठी थी !!

Loading views...


बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद !

Loading views...

मुझमें ऐसा क्या खास देखा है तूने,
की जितने गम मिले मुझे ही दे दिये !!

Loading views...

“तेरा प्यार पाने के लिए मैंने अपने सपने बेच दिए
तो भी तू मेरे प्यार को समज ना सकी,,,,
अगर ये भी तूजे कम लगा होता तो
एक बार केह के तो देखती,,,
मैं अपने आप को भी बेच देता,

Loading views...