Sub Categories

मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है-
‘ उम्मीद ‘ !!
जो एक प्यारी सी ‘मुस्कान’ देकर…
कानों में धीरे से कहती है-
” सब अच्छा होगा !! “

Loading views...



देख पगली! तू miss भी करेगी KISS भी करेगी,
एक दिन तेरा ये हीरो इतना Famous होगा की
तू Facebook पे नहीं Google पे Search करेगी

Loading views...

कभी Dosti के लिए लडना हो तो,, आवाज देना दोस्तो
कसम से मैदान में आकर नहीं घर में घूसकर मारेगें..

Loading views...

कुछ पतंगें तो मैंने यहीं सोचकर काट दी यारों…
कि उन्हें बेचकर चौराहे पर खड़े ग़रीब का पेट तो भरेगा !!!

Loading views...


मुझे महोब्बत है तेरे मन से..
न तेरी खूबसूरती से न लिबास से..

Loading views...

मैं अपना दुःखङा किसको सुनाऊँ…यारों ?
.
एक ही लडकी का मोबाइल नंबर था मेरे पास..
.
.
.
.
.
वो भी सावधान_इंडिया देख कर डिलीट कर दिया ….
ससुरे एक घंटे के एपिसोड में ही
आरोपी को ढूंड कर कूट देते हैं।

Loading views...


मन्नै छोरी पसंद आ गयी
मन्नै Purpose कर दिया
उसनै मै पसंद ना आया
उसनै इनकार कर दिया
दिल नै कहा एक बार फिर कर
:
:
:
:
:
:
:
उसने मारने के लिए सैंडल
निकाली
मन्नै मुक्का धर दिय

Loading views...


मीठी यादों के साथ गिर रहा था,
पता नहीं क्यों फिर भी मेरा वह आँसु खारा था.

Loading views...

धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है…😰
लोग भी…रिश्ते भी…और ,,,😣😥
…कभी कभी हम खुद भी…

Loading views...

तमन्ना थी सदा जिनके करीब रहने की❤
अब खुद ही उनसे बहुत दूर हुए जा रहा हूँ।

Loading views...


“झूठी मोहब्बत…वफा के वादे…
साथ निभाने की कसमें…
कितना कुछ करते हैं लोग…
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए!”

Loading views...


एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे,
मत सोचना आपको भूल जायेंगे,
बस एक बार आसमान की तरफ़ देख लेना,
मेरे आँसू बारिश बनके बरस जायेंगे.

Loading views...

बताओ ज़रा कौन सी बहार ले आया है जनवरी
.
.
सब कहते थे बड़ा वीरान है दिसंबर..!!

Loading views...


पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी,
डगमगाना भी ज़रूरी है संभलने के लिए।

Loading views...

मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।

Loading views...

जीते जी एक ख्वाब नजर में रह गया,
प्यार किया जिससे वो हमसे बेखबर रह गया

Loading views...