जीवन में एक बात हमेशा ख्याल रखना –
आंसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे।
लेकिन –
नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
इसलिए –
ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखना,
कहीं सर्दी न लग जाये।
Loading views...
जीवन में एक बात हमेशा ख्याल रखना –
आंसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे।
लेकिन –
नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
इसलिए –
ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखना,
कहीं सर्दी न लग जाये।
Loading views...
~सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो l
Loading views...
दोनों साथ गये हैं वक्त बिताने डिनर पर..
बातें मगर उनसे.. मोबाइल कर रहा है!
Loading views...
~बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्युकि
इश्क हार नहीं मानता और
दिल बात नहीं मानता! !!!
Loading views...
~हे भगवान्
भले मुझे साउथ के हीरो जैसी ताकत मत दे
पर उनकी होरोइनजैसी GF दिला दे
Loading views...
~ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है.,
उसी से होता है जो किसी और का
होता हैll
Loading views...
~देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे
अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे
Loading views...
ये तो सच है की हमें चाहने वाले बहुत है,
पर ये मेरी भी ज़िद है की हमें सिर्फ तुम चाहो
Loading views...
सामने होते हुए भी तुझसे दूर रहना,
बेबसी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी
Loading views...
जमाना करता है कि हम बुरे..
or हम कहते हैं कि
abhi तो हम सुदरे है…..!!!
Loading views...
जाते-जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर ना दोहरा पाऊ ऐसी कहानी दे गया।
Loading views...
जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं,
क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
Loading views...
बेवफाई ही करनी थी तो प्यार क्यों किया ।
हमारे ही सामने हो गई तुम किसी और की।
दिल तड़प कर भी रो न सका।
Loading views...
मुहब्बत अगर चेहरे से नहीं,दिल से होती…
तो यकीन से कहात हूँ,
जमाने में बेवफाई नाम की कोई चीज़ न होती
Loading views...
तुम्हारे दिल में कैद हैं हमारी धड़कनें..
धड़कते रहना वरना मर जाएंगे हम.. !
Loading views...
तुम जो कहो तो जिन्दगी की अगली साँस भी लेना भुल जाऊँ
बस एक तुम्हेँ भुल जाना मेरे बस मेँ नही….!!
Loading views...