Sub Categories

कहीं ज़िद पूरी, कहीं जरूरत भी अधूरी…
कहीं सुगंध भी नहीं, कहीं पूरा जीवन कस्तूरी…!!

Loading views...



ख्वाहिश नहीं मुझे मशहूर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी

Loading views...

कहा था ना मैने “सोच लो तुम”
जिन्दगी भर रिश्ते निभाना आसान नहीं होता..

Loading views...

अब हर कोई हमें आपका आशिक़ कह के बुलाता है
इश्क़ नहीं न सही मुझे मेरा वजूद तो वापिस कीजिए ।

Loading views...


खुद को माफ़ नही कर पाओगे
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे 𳰽

Loading views...

नींद तो बचपन में आती थी
अब तो mobile को rest देने के लिए सो जाते हैं

Loading views...


प्यार करना है तो पूरा करो Yarr
प्यार है कोई पानी का गिलास नही
जो पी कर अधूरा छोड़ दिया…

Loading views...


इतनी उदास न हो, ऐ जिन्दगी खोते वही हैं,
जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं.

Loading views...

मुद्दतो के इंतज़ार के बाद बड़ी हिम्मत से मेने उसे बताया, मुझे आप पसंद हे।
वो बड़ी ना समझ निकली,
और बोली, मुझे ‘भाजपा’ ।

Loading views...

”ना जाने क्यों वो फिर भी इतना प्यार करती है मुझसे…
”’मैंने तो कभी माँ को गुलाब का फूल नहीं दिया..

Loading views...


उठो,जागो और तबतक अपने लक्ष्य का पीछा👫 करो
जबतक उसका भाई या बॉयफ्रेंड 🙎 आपकी कुटाई न करदे

Loading views...


सारी उम्र बस एक ही सबक* याद रखना,
दोस्ती और “दुवा”* में बस नियत साफ़ रखना.

Loading views...

हर बात के जवाब में मुस्कराना ही अच्छा है , क्योंकि अब हर किसी को गोली तो मारी नहीं जा सकती।

Loading views...


मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.

Loading views...

बदल रही हे जिंदगी, बदल रहे हे अन्दाज जीने के…
बदल रहे हे लोग, खंजर छुपाये बेठे है अपने भी अपने सीने मे

Loading views...

बनावटी लोगो से सावधान :
पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे
फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।

Loading views...