Sub Categories

दारू पीने के बाद आप किन topics पर बात करते हैं???
ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप ड्रंकर है , शराबी या बेवड़े।

Loading views...



जितनी शिद्दत से फेसबुक पर लोग अपने ग्रुप के लिए Admin तलाश रहे हैं,
अगर उतनी ही शिद्दत से लोग रोज़गार तलाशें…
तो शायद ही कोई बेरोजगार बचेगा..

Loading views...

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं☝ ,
स्वाद भले ही न☝ रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है !

Loading views...

हमने भी अब ठान लिया है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे !!

Loading views...


मेरे कुछ सवाल है जो सिर्फ
कयामत के दिन पूछूंगा तुमसे..
कयोंकि उससे पहले तुम्हारी और मेरी बात हो सके..
इस लायक नहीं हो तुम

Loading views...

गर्मी आ गई है,
अब तक रोजाना मुर्गा खाने वाले लोग,
घर की छतों पर चिड़िया के लिए
पानी रखने की सलाह वाली पोस्ट पेलेंगे..

Loading views...


इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे☺😍
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी❤

Loading views...


कुछ अधूरी सी है हम दोनों की जिंदगी,
तुम्हें सुकून की तलाश है और मुझे तुम्हारी.

Loading views...

बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना….!!

Loading views...

साला, समझ मे नही आ रहा ये मौसम कौन सा चल रहा है…
मच्छर काट रहे है…
कम्बल भी औढ़ रहे हैं..
पंखा भी चला रहे हैं…
नहा गरम पानी से रहे है..
और पी ठंडा पानी रहे हैं….
लगता है कोनो फिरकी ले रहा हैं….

Loading views...


महसूस कर रहें हैं तेरी लापरवाहियाँ कुछ दिनों से…
याद रखना अगर हम बदल गये तो,
मनाना तेरे बस की बात ना होगी !!

Loading views...


मेरा वक़्त बोला मेरी हालत को देख कर,
मैं तो गुजर रहा हूँ तू भी गुजर क्यों नहीं जाता.

Loading views...

शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है,

Loading views...


हम ना पा सके तुझे मुदतो के चाहने के बाद ,
ओर किसी ने अपना बना लिया तुझे चंद रसमे निभाने के बाद !!

Loading views...

जीते जी एक ख्वाब नजर में रह गया,
प्यार किया
जिससे वो हमसे बेखबर रह गया.

Loading views...

इन्तज़ार के लम्हे भी कितने अजीब होते हैं… 👀
सीने की जगह आँखों में दिल धड़कता है !

Loading views...