Sub Categories

रंग कैसा है तुम्हारे प्यार का..
जख़्म दिल के सब गुलाबी हो गए

Loading views...



सलीक़ा हो अगर भीगी हुई आँखों को पढने का,😓❤
तो फिर बहते हुए आंसू भी अक्सर बात करते हैं

Loading views...

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!

Loading views...

अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !!

Loading views...


बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत देर तक परखा,
तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से बेहतर है

Loading views...

पत्थर को लोग इसलिए पूजते हैं क्योंकि
विश्वास करने लायक इंसान नहीं मिलता।

Loading views...


तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास,
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको..!

Loading views...


एहसान जताना जाने कैसे सीख लिया..
मोहब्बत जताते तो कुछ और बात थी।

Loading views...

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होतीहै.

Loading views...

दिल मेरा भी कम खूबसूरत तो न था,⁉
मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे !!

Loading views...


बेक़रारी देख ली तूने, अब तू मेरी खामोशी देख
इतना ख़ामोश रहूँगा मैं,की अब चीख़ उठेगी तू….

Loading views...


*स्वर्ग का सपना छोड़ दो*,
*नर्क का डर छोड़ दो* ,
*कौन जाने क्या पाप ,*
*क्या पुण्य* ,
*बस…………*
*किसी का दिल न दुखे*
*अपने स्वार्थ के लिए* ,
*बाकी सब*
*कुदरत पर छोड़ दो*

Loading views...

*जब आप “फिक्र” में होते हो तो,खुद जलते हो…
और*
*आप “बेफिक्र” होते है,तो दुनिया जलती है…

Loading views...


आप अगर चाहो तो पूछ लिया करो खैरियत हमारी…
कुछ हक़ दिए नहीं जाते ले लिए जाते हैं।।

Loading views...

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है.. तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं..!!

Loading views...

मेरा “मैं” हरपल “हम” में बदलता रहा…
और तुम बे-परवाह “तुम” में ही रही…

Loading views...