Sub Categories

क्यु नाराज होते हो , मेरी इन नादान हरकतों से ,
कुछ दिन की जिंदगी है ,फिर चले जायेंगे ,तेरी इस दुनिया स

Loading views...



उन्हीं लोगो की कहानियां अधूरी हुआ करती है ,
अक्सर जिनकी मोहबत सच्ची हुआ करती है…

Loading views...

सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोङ जाएगा, ❣
जो मुझे उदास देखकर कहता था “मैँ हू ना”

Loading views...

वाह रे बीजेपी सरकार
एक ने पैसा बंद कर दिया
एक ने भैंसा बंद कर दिया

Loading views...


जिन्दगी का मजा लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !

Loading views...

*तलब ये है कि…. मैं सर रखूँ तेरे सीने पे*
*और तमन्ना ये कि….मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी*

Loading views...


सच्चे और अच्छे लड़के बहुत सारी लड़कियों को नहीं देखते,
सिर्फ एक ही लड़की के लिए अपना दिल रखते है !!

Loading views...


छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा !

Loading views...

प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए |

Loading views...

देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।

Loading views...


बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
…..ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
……..अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
…………जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।

Loading views...


इतनी उदास न हो, ऐ जिन्दगी खोते वही हैं,
जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं |

Loading views...

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी

Loading views...


जो कह दिया वो…..अल्फ़ाज थे,
जो कह ना सके वो… जज्बात थे ।
जो कहते कहते ना कह पाये वो…
अहसास थे ।

Loading views...

*तलब ये है कि…. मैं सर रखूँ तेरे सीने पे*
*और तमन्ना ये कि….मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी*

Loading views...

अजीब सौदागर हैं यह वक़्त भी,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
अब अमीरी का लालच देकर जवानी छिन रहा हैं…!

Loading views...