यार वो लम्हा भी कितना खास होगा….
जब तू सिर्फ और सिर्फ मेरे साथ होगा..!!
Loading views...
यार वो लम्हा भी कितना खास होगा….
जब तू सिर्फ और सिर्फ मेरे साथ होगा..!!
Loading views...
दुआ करो की..मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ…
तुम्हे भी देख सकूँ…खुद को भी सम्भाल सकूँ….
Loading views...
तुम माचिस की तीलियों से खेलते रहे….
बिना ये जाने,
की दिल मेरा कागज़ का था….
Loading views...
यकीन मानो रिश्ता तोड़कर एक बार रोना…..
रिश्तें में रहकर रोज रोज रोने से लाख गुना बेहतर होता है….
Loading views...
कैसे सोऊ सुकून की नींद में साहब…
सुकून से सुलाने वालों के तो शव आ रहें हैं..
Loading views...
जारी है मेरी कलम से स्याही का रिसना…..
बस तुम दर्द देने का सिलसिला बरकरार रखना !
Loading views...
शायद कोई तो कर रहा है हमारी कमी पूरी….
तभी तो उन्हें हमारी याद नही आती !
Loading views...
तू कर मुझसे वादा आने का मेरी मौत पर
फिर देख मेरी भी जिद
तुझे आज ही ना बुला लू तो कहना
Loading views...
मैंने अपनी ख़ुश्क आँखों से लहू छलका दिया….
एक समन्दर कह रहा था मुझे पानी चाहिए….
Loading views...
आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ…
उसने भी हँस के कहा….दूसरा कौन है तेरे साथ
Loading views...
यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे तेरे आज से,
मगर कभी – कभी बिता हुआ कल याद आता है..
Loading views...
भक्त-
भगवान मैं पापी हूं!
मुझे दर्द दो,
दुख दो,
मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो,
मेरे पीछे भूत लगा दो!
भगवान- अबे एक लाइन में बोल ना कि बीवी चाहिए !
Loading views...
लिखवा के आया हूँ मैं
थाने में यह रिपोर्ट
मुझको तेरी याद से
खतरा है जान☠ क
Loading views...
वो मोहब्बत भी जहर बन जाती है…..
अगर किसी को हद से ज्यादा चाहो……
Loading views...
बुरे में अच्छा ढूंढोतो कोई बात बने..
अच्छे में बुराई ढूंढना
तो दुनिया का रिवाज है।”
Loading views...
कोई ज़िंदगी के फ़ैसलो से लड़ नही सकता,
किसी को खोना पड़ता है और
किसी का होना पड़ता है
Loading views...