कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.
Loading views...
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.
Loading views...
वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.
Loading views...
एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही.
Loading views...
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.
Loading views...
किसी लड़की की शादी नही हो रही हो,तो मुझे बताना………..क्योंकि मैं जिस लड़की से भी प्यार करता हूँ,उसकी शादी हो जाती है..
Loading views...
छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी,
उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का
उसको मिलने के बाद.
Loading views...
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है,
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.
Loading views...
आदमी कभी भी इतना झूठा नही होता …
अगर औरते इतने सवाल न करती
Loading views...
आदमी कितना भी व्यस्त रहता हो..मगर पास से जाती हुई खूबसूरत लड़की को देखने 👀के लिये वो टाइम निकाल ही लेता है…इसे बोलते है इंसानियत
Loading views...
बिना चॉकलेट दिए जो लड़का लड़कियों के साथ रिलेशन में रह लिया ,
समझ लो वो बिना petrol के कार भी चला सकता है
Loading views...
Gf को तो लोग यूँ ही बदनाम करते है,
तकलीफ तो उसका Best Friend देता है
Loading views...
आज कल लडकियाँ भी लड़कों से कम नहीं,
मजाल है कि घर का कोई काम कर ले
Loading views...
Husband:- कमर में बहुत दर्द है… जरा गुप्ता जी के घर से iodex ले आओ।
Wife:- वो नहीं देंगे । वो बहुत कंजूस है।
Husband:- हाँ, है तो खानदानी कंजूस साले…पता नहीं इतना पैसा लेकर कहा जाएँगे…..मर जाएँगे यू ही…
ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो, दर्द
कुछ ज्यादा ही है…
Loading views...
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो
कल मे आज जैसी बात हो ना हो …*
*आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो..
Loading views...
खामोशियाँ तेरे मेरे बीच…कितनी सच्ची लगती हैं…
लफ्जों के धोखे से कहीं दूर…चुपके से हंसते हैं….
Loading views...
ऐब भी बहुत हैं मुझमें और खूबियां भी..
ढूँढने वाले तूं सोच, तुझे चाहिए क्या मुझमे..
Loading views...