वापिस लौट आया हवाओ का रुख मोड़ने वाला,
दिल❤ मे उतर रहा है फ़िर कमबख्त दिल💔 तोड़ने वाला
Loading views...
वापिस लौट आया हवाओ का रुख मोड़ने वाला,
दिल❤ मे उतर रहा है फ़िर कमबख्त दिल💔 तोड़ने वाला
Loading views...
फिर से वही प्यारी सी पहचान देखनी है।
मुझे तेरे चेहरे पर अपनी मुस्कान देखनी है।..
Loading views...
डियर face book/वाट्स – अप 😛😎
ना जाने
कौन-कौन सा विटामिन है tumme..
जब तक….
तेरा दीदार न कर लूं
कमजोरी सी रहती है.
Loading views...
पत्नी:- तुम मुझसे कितना प्यार
करते हो ?
पति:- 72%
पत्नी:- 100% क्यों नही??
पति:- 28% तो GST है ना पगली,
लक्ज़री आइटम पर।
Loading views...
“मंजिल” भी उसकी थी.. “रास्ता” भी उसका था..
एक मैं “अकेला” थी बाकी “काफिला” भी उसका था..
.. 😐😐
साथ-साथ “चलने” की सोच भी उसकी थी..
फ़िर “रास्ता” बदलने का “फ़ैसला” भी उसका था..
Loading views...
कितने ऑसूओ के घूट पी चुका हुं ;
अब कोई जहर भी देदे तो सायद हम मरेगे नही !!!
Loading views...
यकीन जब कभी खुद टूटने लगता है
साथ मेरा ही मुझसे फिर छूटने लगता है
हद से ज्यादा तकलीफ होती है तब
जब अंदर ही अंदर ज़ख्म फूटने लगता है
बहुत रोता है ये दिल चीख चीख कर
कोई अपना मेरा जब मुझे लूटने लगता है
कुछ इस तरह टूटने लगा हूँ मैं आजकल
जैसे शीशा कोई खुद ब खुद टूटने लगता है ।
Loading views...
तेरा नाम जुबाँ पर आते आते रुक जाता है…
.
जब कोई मुझसे मेरी आखरी ख्वाहिश पूछता है…
Loading views...
ये दिल किसी को पाना चाहता है, और उसे अपना बनाना चाहता है।
खुद तो चाहता है ख़ुशी से धड़कना, उसका दिल भी धड़काना चाहता है।
जो हँसी खो गई थी बरसों पहले कहीं, फिर उसे लबों पर सजाना चाहता है।
तैयार है प्यार में साथ चलने के लिए, उसके हर गम को अपनाना चाहता है।
मोहब्बत तो हो ही गई है अब तो.. पर, अब उसी से ही ये छिपाना चाहता है।
ये Pagal Sa Ladka अब किसी को पाना चाहता है, और उसे सिर्फ अपना बनाना चाहता है।।
Loading views...
लड़की : मैं शादी के बाद तुम्हारे
सब दुःख बाँट लूँगी ।
लड़का : पर मैं दुखी कहाँ हूँ ?
लड़की : मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ !
Loading views...
पति – आज दाल में बड़ी अजीब
गंध आ रही है
पत्नी – धनिया, पुदीना, काली मिर्च
डाल के बनाई है
पति (दाल खाके) – थू थू
धनिया, पुदीना, काली मिर्च कहाँ से लायी थी
पत्नी – अरे मुझे बाजार जाने का समय ही
नहीं मिला इसलिए मैंने…
“पतंजलि टूथपेस्ट” मिला दिया उसमे सारे गुण हैं
Loading views...
अध्यापक: नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है
और आप लड्डू खिला रहे हो? 😳😳
.
.
नेता जी: 70 लड़कों की क्लास में 40 फेल हैं,
बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है।
Loading views...
एक लड़का अपनी पड़ोस
की आंटी को घर
छोड़ने गया ।😍😘
घर पंहुचने पर😛
.
.
आंटी :- ” बेटा रात बहुत
हो गयी है तू
अन्दर गुल्लू के साथ उसके
कमरे में सो जा “😘😆😍
.
.
लड़का :-” नहीं आंटी में
यही सोफ़े
पर सो जाउंगा “😋
.
.
लड़का वही सोफ़े पर सो
गया ।😆
.
.
सुबह एक बहुत ही सुन्दर
लड़की
चाय लेकर आयी😍😘
.
.
लड़के ने पूछा “आप कौन ?”😴😐
.
.
लड़की :- ” मै गुल्लू ,और
आप कौन ?”😆😘
.
.
लड़का :- “मै साला उल्लू
Loading views...
एक लड़की क्लास में गाना गा रही थी:
ओ ज़रा Touch Me, Touch Me, Touch Me..
तभी पप्पू उठा और लड़की को छू लिया,
और बोला हिम्मत है तो आगे गा
Loading views...
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है
उसको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है..!
Loading views...
मेरे पापा जब भी टीवी पे राहुल गाँधी को देखते हैं तो गर्व महसूस करने लगते हैं कि…
.
.
.
.
.
चलो जैसा भी है पर मेरा लड़का इस से तो सौ गुना बेहतर है
Loading views...