Sub Categories

रूमी: ऐनी एक गिलास पानी तो लाना!

ऐनी: तुम खुद ही लेलो!

आशी: रहने दो, ये तो है ही बद्तमीज, रूमी तुम खुद ही लेलो और एक मेरे लिए भी लाना!
😁😜😉

Loading views...



वो लाईट जाने के बाद ,
. .
कैँडिल ले कर टायलेट जा
रहे थे.
.
कोई कम्बख्त फूँक मार के कह
गया-
.
हैपी बर्थ डे टू यु ।
.
अब बताओ ….!!!!!
.
इमरजेन्सी में भी मजाक..!!

Loading views...

दूध वाले ने एक औरत को साइकिल से टक्कर मार दी
महिला (गुस्से में ) – दिखता नहीं क्या, अंधे ??
दूधवाला – मेडम, सॉरी आज सुबह से आप तीसरी सुंदर महिला है जिसे हमारी साइकिल से टक्कर लगी है।
महिला इतराते हुए – ओह्हो कोई बात नहीं,
वैसे तीनो मे सबसे सुन्दंर कौन थी?
दुधवाला:- जी आप
महिला- सुनो…….
तुम्हे चोट तो नही लगी

Loading views...

“नई नई शादी हुई
पति सुबह सुबह अपनी
सोई हुई पत्नी पर पानी डाल देता हे..
पत्नी:- नींद में से उठती हुई
(गुस्से में) पानी क्यों डाला..?
पति:- तेरे बाप ने बोला था,
की दामादजी मेरी बेटी
फूल की कली हे उसे
मुरझाने मत देना,
इसीलिए ।

Loading views...


इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह 😊😊?
स्टुडेन्ट – छेद…😂😂😂😂😂
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…

Loading views...

एक बार एक बाप अपने बेटे से मिलने शहर जाता है l
वहां उसके बेटे के साथ एक खूबसूरत लड़की भी रहती है l
तीनों डिनर की टेबल 🍮🍷 पर बैठ जाते हैं l
पापा :- बेटा तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है ?
लड़का :- पापा, ये लड़की मेरी रूम पार्टनर है, और मेरे साथ ही रहती है l
लड़का :- मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे………
लेकिन हम दोनों के बीच कोई ऐसा रिलेशनशिप नही है l हम दोनों के कमरें अलग हैं, और हम लोग अलग-अलग ही सोतें हैं l केवल हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं l
पापा :- अच्छा बेटा …!!
दूसरे दिन उसके पापा वापस चले जाते हैं l
एक सप्ताह बाद
लड़की :- सुनो, पिछले संडे तुम्हारे पापा ने जिस प्लेट 🍮 मे डिनर किया था, वो प्लेट गायब है l मुझे तो शक है कि प्लेट तुम्हारे पापा ने ही चोरी की की होगी……!!
लड़का :- शटअप…!!
ये तुम क्या कह रही हो ?
लड़की :- तुम एक बार अपने पापा से पूछ तो लो, पूछने मे क्या हर्ज है
लड़का :- ओ के……!!
लड़का अपने पापा को ई-मेल 📟 लिखकर भेजता है l
डियर पापा,
मै ये नहीं कह रहा हूं, कि आपने प्लेट 🍮 चोरी की
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि आपने प्लेट 🍮 चोरी नही की……
अगर आप गलती से प्लेट 🍮 ले गये हों तो प्लीज आप उसे
वापस कर देना, क्योंकि वो उस लड़की की लकी प्लेट है
-: आपका बेटा :-
उसके पापा उसे एक घंटे बाद जवाब भेजते हैं l
डियर बेटा,
मै ये नहीं कह रहा हूं कि तेरी रूम पार्टनर तेरे साथ सोती है……
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि वो तेरे साथ नहीं सोती है……
अगर इस पूरे हफ्ते मे वो लड़की एक बार भी अपने कमरे मे
अपने बेड पर सो जाती तो उसके तकिये के नीचे ही प्लेट 🍮
मिल जाती, जो मैने छुपाई थी l
-: तेरा बाप :-
बाप आखिर बाप होता है l

Loading views...


एक शाराबी और औरत के बीच झगड़ा हो गया
.
शाराबी: तू मोटी, काली कलूटी, दांतली कही की .
.
.
औरत: तू नशेडी , शाराबी कही का .
.
.
शाराबी जोर जोर से हंसने लगा और बोला,
मैं तो कल सुबह ठीक हो जाऊगा पर
तू सारी ऊमर ऐसी ही रहेगी.

Loading views...


उसके बिछड़ जाने के बाद तो मरने
ही वाले थे हम . . . ।😢😢😢
.
.
कि अचानक याद आया . . . .😇😇😇
.
कि उसकी सहेली ने भी तो नंबर दिया था, ।।😆😆😆
.
तब जाकर
जान में जान आई।

Loading views...

सुबहा‌ से दिल में धक-धक और हिचकियाँ महसूस हो रही हे
लगता हे मेरी वाली भी सावन के सोमवार का व्रत कर रही हे

Loading views...

जग रहे हो किसी के लिए,
या किसी के लिए सोये नहीं…

Loading views...


जब TRUST टूट जाता है ना तो…!!!
SORRY का भी कोई मतलब नहीं रहता हैं

Loading views...


वैसे तो मेरी कोई Girlfriend नही है,
लेकिन जब शायरी लिखता हूँ,
तो ऐसा लगता है जैसे
पाँच छे छोड़कर चली गयी हो…

Loading views...

पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो…..,😊
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका
एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता
है ! 👌 😉
पति : उस्मान भाई होगा….. !! 😂
पत्नी : आपने कैसे पहचाना ? 😘
पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है !

Loading views...


कितनी बुरी आदत है ना मेरी….*
*बहुत जल्दी भरोसा कर लेता हूं लोगो पर

Loading views...

पप्पू पहली बार पत्नी को लेने ससुराल गया
खाने को पकवान बनाये गये
.
सास ने पूछा- आपको कौनसी डिश पसंद है
.
पप्पू- शरमाते हुए बोला
जी Tata Sky

Loading views...

सोचता हूं कि अब खुद पर ही इल्जाम लगा दूं,
.
दिल मानता ही नहीं कि वो बेवफा है

Loading views...