बाबा एक दिन दरबार में बैठे थे और भक्त अपनी दुख-भरी कहानियाँ सुनाकर बाबा से सलाह मांग रहे थे।*
*चटनी सिंह👨🏻:-*”बाबा की जय हो।
बाबा मुझे कोई रास्ता दिखाओ , मेरी शादी तय नहीं हो रही, आपकी शरण में आया हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-*”आप काम क्या करते हो ?”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” शादी होने के लिए कौनसा काम करना उचित रहेगा ? ”
*बाबा👴🏻:-*” तुम मिठाई की दूकान खोल लो। ”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” बाबा, वो तो 25 सालों से खुली हुई है, मेरे पिताजी की मिठाई की ही दुकान है ।”
*बाबा👴🏻:-*” शनिवार को सुबह ९ बजे दुकान खोला करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*”शनि मंदिर के बगल में ही मेरी दूकान है और मैं रोज ९ बजे ही खोलता हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-*” काले रंग के कुत्ते को मिठाई खिलाया करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” मेरे घर दो काले कुत्ते ही है, टोनी और बंटी . सुबह शाम मिठाई खिलाता हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-*” सोमवार को शिवमंदिर जाया करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” मैं केवल सोमवार ही नहीं , रोज शिवमंदिर जाता हूँ । दर्शन के बगैर मैं खाने को छूता तक नहीं ।”
*बाबा👴🏻:-*” कितने भाई बहन हो ?”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” बाबा आपके हिसाब से शादी तय होने के लिए कितने भाई बहन होने चाहिए ? ”
*बाबा👴🏻:-*” दो भाई एक बहन होनी चाहिए । ”
*चटनी सिंह👨🏻:-*”बाबा, मेरे असल में दो भाई एक बहन ही है । प्रकाश, दीपक और मीना । ”
*बाबा👴🏻:-*” दान किया करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*”बाबा मैंने अनाथ आश्रम खोल रखा है, रोज दान करता हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-* ” एक बार बद्रीनाथ हो आओ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” बाबा आप के हिसाब से शादी होने के लिए कितने बार बद्रीनाथ जाना जरुरी है ?”
*बाबा👴🏻:-* “जिंदगी में एक बार हो आओ ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*”मैं तीन बार जा चूका हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-* “नीले रंग की शर्ट पहना करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-* “बाबा मेरे पास सिर्फ नीले रंग के ही कुर्ते है , कल सारे धोने के लिए दिए हैं , वापस मिलेंगे तो सिर्फ वही पहनूंगा! ”
*बाबा शांत होकर जप करने लगते हैं:-*इस हरामजादे को क्या बोलू जो इसने नही किया हो
*चटनी सिंह👨🏻:-*” बाबा , एक बात कहूँ ?”
* बाबा👴🏻:-*”हां जरूर, बोलो बेटा जो बोलना है।”
*पल्टू👨🏻:-*”मैं पहले से शादी शुदा हूँ, और तीन बच्चों का बाप भी हूँ
इधर से गुजर रहा था, सोचा तुम्हे उँगली करता चलूँ।
😀😆😆😆😉😉😉😜😜😜😝😛😛😛
*दिल खोल के हंसो , देखना बड़ी कृपा बरसेगी..
Wife (लम्बे झगड़े के बाद) 😡 …
.
“चलो अब वो ‘तीन जादुई शब्द’ बोलो..
Husband: I love u 🌹
Wife : नहीं, 😡 ये नहीं ।
Husband : I like u 😜
Wife : फिर गलत 😡😡 ये वे ‘तीन शब्द’ नही है।
Husband : I miss u 😃
Wife : अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे…सही शब्द बोलो 😡😡😡
.
.
Finally
👇👇
Husband – “मेरी गलती थी” 😔😩😖
😆😆😜😜😂😂
Wife : हां अब खाना बना लेती हूं..
मनमोहन सिंग सब्जी खरीदने गए।
मनमोहन सिंह: भिन्डि क्या भाव है?
सब्जीवाला : अब रुलाएगा क्या पगले? मुफ्त में ले जा, पहली बार आवाज सुनी है तेरी।😂😂😂😂😂😭😭😭😜😜
It’s ultimate 😎😎😎☝☝👉
नरेंद्र मोदी सब्ज़ी खरीदने गए।
नरेंद्र मोदी: भिन्डि क्या भाव है?
सब्जीवाला : अब रुलाएगा क्या पगले? मुफ्त में ले जा, इलेक्शन क बाद पहली बार इंडिया में दिखा 😂😂😂😂😂😭😭😭😜😜
राहुल गांधी सब्जी खरीदने गए|
राहुल गांधी : भिन्डी क्या भाव है?
सब्जी वाला : अब रूलाएगा क्या पगले? मुफ्त मे ले जा| ये भिन्डी नही मटर है
😂😂😂😭😭😭😝😝😝
Question- सब्जी वाला कौन था??
.
.
.
अब रूलाओगे क्या यह पूछ के…
..
इतना सब मुफ्त में मुकेश अम्बानी के इलावा और कौन दे सकता है
दिल्ली के मेट्रो ट्रेन में एक लडका
.
रोजाना बुजुर्ग महिला के लिये
.
अपनी सीट खाली कर देता था
.
बुढिया भी बडे स्नेह के साथ
.
रोज उसे कुछ काजू किशमिश और पिस्ते के टुकड़े
खाने को दिया
करती थी
.
लडका खा लेता था
.
कई दिनो तक ऐसा ही चलता रहा
.
आखिरकार एक दिन उसने बूढी अम्मा से पूछा
:आप
रोज मुझे ये मेवे क्यो खाने को देती है ।
.
बूढी अम्मा भावुक हो कर
बोली : मुझे केडबरी फ्रूटस एंड नट
बहुत पसंद है ।
.अब दांत तो रहे
नहीं तो चाकलेट चूस लेती हूं ओर
ड्राई फ्रूटस तुम्हे दे देती हूं।
लड़का अभी तक बेहोश है
पति – देखो, बाहर बारिश हो रही है।
पत्नी – सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है।
.
प्याज़ बहुत महंगे है और आज बाई भी नहीं आयी है, इसलिए सारे बर्तन जूठे पड़े हैं।
.
पति – Hmmm..
पत्नी – और हाँ , अब ये मत कह देना कि चलो एक ग्लास और आइस दे देना.. अब बच्चे बड़े हो गये है, ये सब अब घर में बिलकुल नहीं चलेगा।
.
.
.
पति कि तरफ गौर से देखते हुए वो थोड़ा रुक गयी और बोली.. मेरी तरफ तो देखना भी मत, मेरी कमर में वैसे ही दर्द हो रहा है।
टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला.. टीचर, आप क्लास में सो रही हैं?
.
टीचर – नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।
.
.
अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।
.
टीचर – बेटा, क्लास में सोते नहीं है।
बच्चा – नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।
.
टीचर – अच्छा, तो क्या बोले भगवान?
बच्चा – भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।
Pogo Joke 😛 😀
Teacher:”2 and 2 kitne hote hai ??
.
Pappu:”(fingerspe gin ke 1-2-3-4): Mam 4 …???????????
.
.
Teacher:”Good, par ungliyo pe
.
gine bina batao,
.
apne hath pichhe karo and batao
.
3 and 3
.
kitne ??
.
.
Pappu:”Mam ! six ..
.
Teacher:”Good, par tum abhi bhi
.
fingers pe gin
.
rahe ho..
.
.hands pocket me rakho and batao
.
5 and 5
.kitne ??
.
.
.
Pappu:”Mam! ELEVEN
.
.
.
Teacher:”Get Out from the
class..
एक व्यक्ति फ्लाइट में अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था…
*एयर होस्टेस* ने आकर पूछा,
“Sir, would you like to take Tea together” ?
उसने जवाब दिया “Yes” और पत्नी की तरफ मुड़कर बोला…
*”उठ….*
*…उसे बैठने दे”*
बड़े भाई की शादी होती है ।
शादी की पहली रात पति के घर मे ऊपर के कमरे मे होती है ।
सुबह बंटी (छोटा भाई) नास्ते के समय मा को पूछता है :
बंटी :- माँ भाई नीचे आया क्या?
माँ :- नही ।
बंटी :- मुझे क्या लगता है पता है?
माँ :- मुह बंद कर और स्कूल जा ।
बंटी चुप चाप स्कूल चला जाता है ।
दोपहर को बंटी खाना खाने घर आता है और माँ को पूछता है : माँ , भाई नीचे आया क्या???
माँ:- नही ।
बंटी :- मुझे क्या लगता है पता है ?
माँ :- तुझे चुपचाप रहने को कहा है ना, नालायक ।
बंटी चुपचाप क्लास जाता है ।
शाम को बंटी वापस घर आता है और माँ को पूछता है : माँ, भाई नीचे आया क्या?
माँ :- नही ।
बंटी :- मुझे क्या लगता है पता है?
माँ :- हा बोल अब, तेरा मुह बंद नही रहेगा ना ।
बंटी :- कल रात को भाई मुझसे तेल की बोतल मांगने आये थे
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मैंने नींद मे फेविकॉल (Fevicol) की बोतल दे दी ।
इंस्पेक्टर साहब, कब मिलेंगे हमारे ग्रुप के एड्मिन? आज चार दिन हो गए हैं….
इंस्पेक्टर: मिलेंगे मिलेंगे, जल्द ही मिल जायेंगे. देखिये, कल ही हमें हाई वे के पास से उनके मोज़े मिले हैं, वो हमने अपने खोजी कुत्ते को सुंघाए हैं….
बस कुत्ते के होश में आते ही हम खोज शुरू कर देंगे….