ज़हार ए इश्क करूँ या पूछ लूं तबियत उनकी,,,,
.
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनके inbox में घुसने का…!!!
Loading views...
ज़हार ए इश्क करूँ या पूछ लूं तबियत उनकी,,,,
.
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनके inbox में घुसने का…!!!
Loading views...
एक ट्रेन में प्रेमी युगल यात्रा कर रहा था।:-:😎😍
.
प्रेमिका ने प्रेमी से कहा प्लीज तंग न करो मेरा सिर् दर्द कर रहा है।
.
प्रेमी ने प्रेमिका का सर चूमा और पुछा अब दर्द कैसा है?
.
प्रेमिका—दर्द गायब है
.
थोडी देर बाद प्रेमिका बोली-प्लीज तंग न करो आँखें दर्द हो रही हैँ।
.
प्रेमी ने उसकी आँखों पर किस्स किया और पूछा अब दर्द कैसा है|
.
प्रेमिका प्यार से-वाह दर्द गायब हो गया।
.
इतने में सामने बैठा बजुर्ग उम्मीद से उठा और लड़के को पूछा-बेटा क्या बवासीर का इलाज भी कर लेते हो?
Loading views...
पत्नी ने पति को ऑफिस से मेसेज किया…..जानू😙 मैं लेट हो जाउंगी,प्लीज खाना बना लेना,बच्चों को खिला देना और बर्तन धो लेना……
बेड ठीक करके बच्चों को सुला देना।।
…….
दस मिनट बाद उसने दूसरा मेसेज किया,,,,,और हाँ मैं कहना भूल गयी की मैं तुम्हारे लिए एक व्हिस्की🍺 की बोतल ले आने की सोच रही थी…..कौन सा ब्रांड ले के आऊ???
……
पति ने फ़ौरन जवाब दिया😀😀 blenders pride ले आना…..लव यू जान।😁
….
तुरंत पत्नी का जवाब आया,,कुछ नहीं ला रही हूँ….मैं तो बस चेक कर रही थी की तुमने मेरा पहला मेसेज पड़ा की नह
Loading views...
हनिप्रीत को देख बाबा पुलिस से बोले
कमीनो ये क्या हाल कर दिया तुमने इसका?
फेसबुक की DP जैसा छोड़ के आया था..आधार कार्ड की फोटो बना डाला.
Loading views...
कल मैंने एक लड़की से उसका वाट्सअप नम्बर माँगा….
लड़की ने देने से मना कर दिया।
.
.
मै बोला : वहां बार्डर पर सैनिक जान दे रहे हैं और तुम “वाट्सअप” नम्बर नहीं दे सकती,
“देशद्रोही” कहीं की …
Loading views...
पति : करवा चौथ के रात पत्नी से….पूरा साल लड़ती रहती हो..
*जब मै इतना ही खराब हूँ तो भगवान् से अगले जन्म के लिए क्यो मांग रही हो ?
पत्नि तुनक कर.. *अच्छा बड़े सयाने हो इतना सुधारने के बाद, किसी और को दे दूँ ??*
Loading views...
पिंकी : चल अपने बचपन की कोई बात बता।
गोलू : बचपन मैं बहुत ताकतवर था।
पिंकी : वह कैसे?
गोलू : मम्मी कहती हैं कि बचपन में जब मैं रोता था तो सारा घर सिर पर उठा लेता था।
😩😩😭😭😜😜😀😀😀
Loading views...
एक लड़की ने फेसबुक पर
स्टेटस डाला,
.
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया’
.
.
इस पर आए लड़कों के कमेंट्स –
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~
लड़का 1 : ओह माई गॉड! तुम ठीक
तो हो ना, सनशाइन?
~
लड़का 2 : मैं उस कमीने मच्छर का खून
पी जाऊंगा।
लड़का 3 : ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने
का हक
ही नहीं होना चाहिए।
लड़का 4 : तुम मुझे उसका पता बताओ, मैं
देखता हूं उसे..
लड़का 5 : प्लीज बेबी, अपना
ख्याल
रखा करो..
लड़का 6 : मैं अभी आता हूं घर,
प्लीज
हॉस्पिटल चलो…
इंफेक्शन हो सकता है।
लड़का 7 : वो मच्छर पैदा होते
ही क्यों नहीं मर गया
.
..
.
.
.
अब लड़के ने यही स्टेटस फेसबुक पर डाला,
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया।’
..
.
.
इस पर आए कमेंट्स…
लड़का 1 : क्यों बे, नाली के पास
सो रहा था क्या?
लड़का 2 : साले तू भी उसको काट लेता,
हिसाब बराबर?
लड़का 3 : रजाई ओढ़कर सोया कर बेवकूफ
आदमी
लड़का 4 : फटी मच्छरदानी में
सोएगा तो यही होगा।
लडका ५ : कछुआ छाप जलाया कर
भीखारी
Loading views...
जो नसीब मे है..वो चलकर आयेगा.
जो नही है..वो आकर भी चला जायेगा.
जिंदगी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नही है दोस्तो…
यहाँ से जिंदा बचकर कोई नही जायेगा..
एक सच है की…..
अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तो हम इस दुनिया मे रोते रोते ना आते…
लेकिन एक मीठा सच ये भी है अगर ये जिंदगी बुरी होती तो हम जाते जाते लोगो को रुलाकर ना जाते….
जी ले आज….कल किसने देखा हैं ।
🌹 *Enjoy life*
Loading views...
लड़की वाले:बेटा क्या करते हो
लड़का: i am मेटलरजिकल अमलगमेंशन इंजीनियर।
लड़कीवाले:बेटा वाह।वो बेटा हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..
लड़का — असलम भाई के यहाँ वेल्डर हूँ।
होने वाले ससुरजी चारो खाने चित्त हो गए।
Loading views...
लड़की वाले:बेटा क्या करते हो
लड़का: i am सीनियर सिक्योरिटी एंड पीस कीपिंग ऑफिसर।
लड़कीवाले:बेटा वाह।वो बेटा हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..
लड़का: बिल्डिंग का चोकीदार हूँ।
होने वाले ससुरजी गिर पड़े।
Loading views...
*यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते*
*किसी को अपना कैसे मानेंगे…
Loading views...
उनकी नजर में फर्क आज भी नही,
पहले मुड़ कर देखते थे..
अब देख कर मुड़ जाते है ..
Loading views...
भूले हैं रफ्ता-रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम,
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए.
Loading views...
ज़िंदगी एक सेल्फ़ी जैसी होनी चाहिये,
जो कभी कभी Clear ना दिखे, लेकिन Smile हमेशा देती रहे,,
Loading views...
डॉक्टर – बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें
चंगू – डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जाएगा..
Loading views...