Sub Categories

बॉय: I love you!
गर्ल:
तुम पागल हो क्या …..
मैं शादी शुदा हूँ…
मेरा पति है,
और
एक boyfriend भी है ऑफिस मे,
और
मेरा ex – boyfriend मेरे पड़ोस मे रहता है ,
और
कल ही मेरे boss ने प्रपोज किया है
और
मै उन्हे मना नही कर सकती…
और
वैसे भी मेरा एक school friend
के साथ सीरियस मैटर है..
बॉय: (काफ़ी देर देखने के बाद )
देख ले कहीं अड्जस्ट होता हो तो

Loading views...



रेलवे स्टेशन पर…
बेगम: प्यास लगीं है पानी तो ला दो
शेख: कयो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ?
बेगम: वाह मुँह मैं पानी आ गया
शेख: बस इसी पानी से काम चला लो!!

Loading views...

एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर
रहता था, और वहीं पास एक
मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर
ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि- “हम
तुम विवाह कर लें,
तो कैसा अच्छा रहे?”
मोरनी ने पूछा- “तुम्हारे मित्र
कितने है ?”
मोर ने कहा उसका कोई मित्र
नहीं है।
तो मोरनी ने विवाह से इनकार कर
दिया।
मोर सोचने लगा सुखपूर्वक रहने के
लिए मित्र बनाना भी आवश्यक है।
उसने एक सिंह से.., एक कछुए से.., और
सिंह के लिए शिकार का पता लगाने
वाली टिटहरी से.., दोस्ती कर लीं।
जब उसने यह समाचार
मोरनी को सुनाया, तो वह तुरंत
विवाह के लिए तैयार हो गई। पेड़ पर
घोंसला बनाया और उसमें अंडे दिए, और
भी कितने ही पक्षी उस पेड़ पर रहते
थे।
एक दिन शिकारी आए। दिन भर
कहीं शिकार न मिला तो वे उसी पेड़
की छाया में ठहर गए और सोचने लगे,
पेड़ पर चढ़कर अंडे- बच्चों से भूख बुझाई
जाए।
मोर दंपत्ति को भारी चिंता हुई,
मोर मित्रों के पास सहायता के लिए
दौड़ा। बस फिर क्या था..,
टिटहरी ने जोर- जोर से
चिल्लाना शुरू किया। सिंह समझ गया,
कोई शिकार है। वह उसी पेड़ के नीचे
चला.., जहाँ शिकारी बैठे थे। इतने में
कछुआ भी पानी से निकलकर बाहर आ
गया।
सिंह से डरकर भागते हुए
शिकारियों ने कछुए को ले चलने
की बात सोची। जैसे ही हाथ
बढ़ाया कछुआ पानी में खिसक गया।
शिकारियों के पैर दलदल में फँस गए।
इतने में सिंह आ पहुँचा और उन्हें ठिकाने
लगा दिया।
मोरनी ने कहा- “मैंने विवाह से पूर्व
मित्रों की संख्या पूछी थी, सो बात
काम की निकली न, यदि मित्र न
होते, तो आज हम सबकी खैर न थी।”
मित्रता सभी रिश्तों में
अनोखा और आदर्श रिश्ता होता है।
और मित्र
किसी भी व्यक्ति की अनमोल
पूँजी होते है।
अगर गिलास दुध से भरा हुआ है तो आप उसमे और दुध
नहीं डाल
सकते । लेकिन आप उसमे शक्कर डाले । शक्कर अपनी जगह
बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है।
जीवन में किसी के दोस्त बनो तो शक्कर की तरह बनों।
राधे राधे।

Loading views...

*पत्नी को उदास देख कर*
*पति :* डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो ?
*पत्नी :* नही, ऐसी कोई बात नही है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी “कोशिशों” में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!!!!

Loading views...


बॉस: तुम्हारी ability क्या हैं…?
महिला: Young हूँ, Dynamic हूँ, Sincere हूँ,… Honest, Hardworking, Qualified, और Experienced भी हूँ, और तो और.., Deserving हूँ, Typing जानती हूँ, Computer में भी expert हूँ, थोड़ा accounts भी जानती हूँ..!!!
बॉस: और कुछ…,
महिला: Single हूँ, और सबसे जरुरी बात के अपने
Flat में अकेली रहती हूँ…और कोपर-टी लगा रखा है
बॉस: बस कर पगली, अब क्या Joining के दिन
ही Promotion लेगी…!!

Loading views...

पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला, बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए।
पप्पू एक दम से बोला: अच्छा, अब समझा।
टीचर: क्या?
पप्पू : तभी पापा नौकरानी को गले लगाते है,
मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को।

Loading views...


जनसंख्या को काबू मे करने के लिये सरकार ने
नया कानून बनाया है।
4 बच्चे पैदा करने वाले हसबैंड को 6 महीने की सजा,
8 बच्चे पैदा करने पर तीन साल की सजा, और यदि 12 बच्चे पैदा किये तो पडोसियों को भी 5 साल की
सजा होगी क्योंकि सरकार का मानना है कि
एक अकेले हसबैंड के बस की बात नहीं है।

Loading views...


टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆
भाग पागल कहीं का

Loading views...

एक व्यक्ति ने ट्रेन मे पास बैठे यात्री से पूछा-
“क्या मै
आप के पास पडी बोरी पर बैठ जाउ?”
यात्री- “नही खरबूजे फट जायेँगे.”
व्यक्ति- “अच्छा तो इसमे खरबूजे है?”
यात्री- “नही, इसमे कील है. खरबूजे तो आप
के फटेँगे…

Loading views...

पत्नी ने सुबह सुबह कहा
कि
आधा सर दुख रहा है!!!
पति ने गलती से बोल दिया
कि
जितना है, उतना ही तो दुखेगा!!
.
.
तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है

Loading views...


गर्लफ्रेंड:-मेरा मोबाइल मां के पास रहता हैं…*
😳😳
​बॉयफ्रेंड :अगर पकड़ी गई तो ???​
😇😇
​गर्लफ्रेंड : तुम्हारा नंबर (बैटरी लो) नाम से Save है,,​
😜😜
​जब भी तुम्हारा फोन आता हैं,,,​
😜😜
​मां कहती है लो चार्ज कर लो।।​
😳😜
​लड़का बेहोश है।​

Loading views...


जज: मैडम, सच बताओ, आपके कितने बेटे हैं ?
महिला: सात।
जज: पहले का नाम ?
महिला: राजू।
जज: दूसरा ?
महिला: उसका नाम भी राजू। (कोर्ट में सन्नाटा)
जज: तीसरा ?
महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में हँसी)
जज: चौथा ?
महिला: उसका भी राजू। (सन्नाटा,जज चिढ़ गया)
जज: पाँचवा ?
महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में सब हैरान)
जज: छठवाँ ?
महिला: उसका नाम भी राजू। (गुस्से में जज लाल हो गया)
जज: और सातवाँ ?
महिला: उसका भी राजू।
जज: (गुस्से में) सातों बेटों का एक ही नाम ? ये क्या मजाक है ?
महिला: (शरमाते हुए) नाम एक होते हुए भी उन सभी के सरनेम अलग अलग हैं, साहब !!
जज अभी भी कोमा में है..

Loading views...

मरीज – डॉक्टर साहब आपने नर्स बहुत ही अच्छी रखी है,
उसका हाथ लगते ही मैं ठीक हो जाता हूं।
डॉक्टर – जानता हूं..बाहर थप्पड़ की आवाज मुझे भी सुनाई दी थी।

Loading views...


गांव की पत्नी अपने पति को पीट रही थी..
पड़ोसन बोली – क्यों मार रही हो बेचारे को?
पत्नी बोली – बेचारे नहीं है ये.. इसे फोन किया था तो
एक लड़की बोली..जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हैं वो अभी व्यस्त है..।

Loading views...

आज का घंटा ज्ञान:
छुप के करने वाला काम कभी सच्चा नहीं होता।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसका ये मतलब नहीं कि आप अपनी सुहागरात नेशनल हाइवे पे मना डालो।

Loading views...

पठान इंटरव्यू देने गया।
इंटरव्यूवर: आपको कितने सालों का अनुभव है?
पठान: जी माफ़ करना कभी सालो पर ट्राई नहीं किया
लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है।

Loading views...