Sub Categories

कल एक किताब में पढ़ा था कि ..

खुश रहना है तो बीवी से बात करो….

इसलिऐ आज दो लोगों की

बीवियों से बात की ..

बहुत मज़ा आया..मन खुश हो गया

Loading views...



*बीबी कहती है कि पडौसी की इनकम देखी है कितनी अच्छी है…*🙄


*बीबी कहती है कि पडौसी की गाड़ी देखी है कितनी अच्छी है..*😯


*बीबी कहती है कि पडौसी की कोठी देखी है कितनी अच्छी है..*😠


*कमबख़्त कभी यह नहीं कहेगी कि पडौसी की बीबी देखी है कितनी अच्छी है.

Loading views...

तुम्हे पहली बार मैंने तब नोटिस किया था,
जब किसी शाम तुम एक सब्ज़ी वाले से झगड़ा कर रही थी।
उसे डांटते वक़्त तुम्हारी आवाज़ इतनी तेज़ थी
कि मुझे मेरे कमरे तक सब सुनाई दे रहा था।
जब मैं बालकनी में आया तो तुम्हारा गुस्से से लाल चेहरा
देख हाथ बाँध कर आनंद लेने लगा।
दाँत पीस कर जिस
तरह तुम उस सब्जी वाले से उलझी थी,
मैं तो वही देख कर बिछ गया था।
तुम्हारे घर से अक्सर पुराने गीत की मधुर ध्वनियाँ मेरे
कमरे तक सुनाई देती है।
“माँग के साथ तुम्हारा मैंने..,
ढल गया दिन..,
मेरे साजन..”
मतलब गज़ब प्लेलिस्ट है तुम्हारी,
हू-ब-हू मेरी प्लेलिस्ट की तरह। बस मैं किशोर को थोड़ा ज़्यादा prefer करता हूँ।
थोड़ा स्पष्ट सुनने के लिए अब मैं बालकनी में आ गया
था।
तुम चाय का कप लिए नीचे खेल रहे बच्चों को देख रही थी।
शायद तुम इस बात से बेफिकर थी कि मैं
बगल खड़ा तुम्हें देख रहा था।
या यूँ कहूँ कि घूर रहा था।
तुम एकदम से मेरी ओर मुड़ी
और मैंने भी कितनी
स्फूर्ति से अपनी आँखों को तुमसे हटाकर दूसरी तरफ
देखने का नाटक किया।
शायद ये सही मौका नहीं था बात करने का।
या शायद इससे अच्छा मौका न मिलता।
एक आदर्श मोहल्लावासी होने के नाते मैंने अपनी
मौजूदगी दर्ज करानी चाही ही थी कि तुम्हारी माता जी ने तुम्हे आवाज़ लगा दी।
और तुम अंदर चली गयी।
इसके बाद कभी कोई ठीक ठाक मौका
ही नहीं मिला तुमसे मुखातिब होने का।
फिर एक दिन मैं छत पर लैपटॉप लिए बैठे जाने क्या
कर रहा था,
कि तुम भी एक हाथ में बाल्टी, दुसरे में चिमटियां थामे छत पर आ गयी।
और एक-एक करके
कपड़े फैलाने लगीं तारों पर।
जितनी बार तुम कपड़े
तारों पर डालने से पहले उन्हें झटकती,
उतनी बार तुम्हारी चूड़ियाँ झनझना उठती थी।
उसका शोर पूरी छत पर गूँजता रहा था।
एकदम हाय-हुक-हाय-
हाय वाले गाने की फीलिंग आ रही थी।
तभी मेरी फोन की घंटी बजी
और तुमने देखा की मैं भी वहाँ
चोरों की तरह बैठकर,काम करने की एक्टिंग कर रहा हूँ।
तुम सकपका गयीं।
लेकिन मैंने माहौल पे पकड़
बनाये रखने के लिए तुरंत बोल दिया..
“आज धूप बहुत तेज़ है न!”
“हाँ, सो तो है।
लेकिन क्या किया जाए,
कपड़े तो धुलने ही पड़ेंगे।”
“ये बात तो है,
कोई मदद करूँ आपकी?”
“कपड़े धोने में? ”
“अरे मतलब कपड़े सुखाने में ”
“अरे नहीं मैं कर लूँगी”
“वैसे आपको किसी भी तरह की ज़रूरत हो तो बता
सकती हैं आप, बेझिझक।”
“जी बिलकुल ”
हालाँकि ये एक बहुत औपचारिक वार्ता थी,
लेकिन इस वार्ता के बाद ये स्पष्ट था कि अभी संभावनाएं हैं।
किस चीज़ की, ये पता नहीं,
लेकिन इतना ज़रूर है
कि तुम्हारे आने से अब छत का माहौल बदला सा है,
बाल्कनी अब सूनी नहीं लगती।
मोहल्ला मानो मुकम्मल हो गया हो तुम्हारे आने से,
और मैं भी!!!

Loading views...

पत्नि मायके से घर वापिस आई…

पत्नि (पती से) – सुनो, तुमने पडोसन टीना को क्या बोल दिया था… जो वो इतना गुस्सा हो कर गई… ??

पती- क्या…? कुछ भी तो नही कहा.. !!🙄

पत्नि- फ़िर वो तुमसे लडने क्यु आ गई… ??

पती- मुझे क्या पता… ??🤥

पत्नि- सच बोलो… वरना बोलने लायक नही रहोगे… ।।😡

पति- जानु… अब तुमही बताओ…. अगर तुम सुबह चाय पी रही हो और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी???

पत्नि- उसे चाय का पुछुंगी!

पति- दोपहर को तुम खाना खा रही हो… और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी…. ???

पत्नि – उसे खाने को पूछूगी।

पति- बस मैने भी ये ही किया… जब पडोसन टीना रात को हमारे घर आई तो ….तब मै सोने की तैयारी कर रहा था….
मुँह से निकल गया: … आ जाओ सोएं।। 😲🤕
🙈🙉🙊

पत्नि ने लिटा लिटा के मारा… ।।

Loading views...


लडका: मैं तुम्हारे लिए चूड़ियाँ लाया हूँ!
.
पडोसन: आप ही पहना दीजिये!
.
.
लडका : मुझे तुम्हारा रेस्पोंस पहले पता होता तो मैं पैंटी लेकर आता

Loading views...

कोरिया के तानाशाह
*किम जोंग* ने कहा-

अमरिका के खिलाफ
मेरी अगली रणनीति क्या होगी?
यह जानने के लिए
*मैं खुद*
ABP न्यूज़,
AAJ TAK,
India TV,
News 18
देखता हूं!!..

Loading views...


वैलेंटाइन नज़दीक आने से उन लड़कियो के भी भाव आसमान पर हैं
जिनको गली के कुत्ते भी पलट के नही देखते।

Loading views...


बांगड़ सीमेंट वाले “बुड्ढ़े”को ये कैसे पता चला की
.
.
.
.
.
सस्ता “नाई”
.
.
.
.
.
सबसे अच्छा होता है!!

Loading views...

सुंदर सी लड़की फल वाले के पास गई

लड़की – भैया सेब कैसे दिए ?

फल वाला – 100 के 10 सेब

लड़की – बहुत महँगे हैं भैया
कुछ तो कम करो

फल वाला – ठीक है. 80 के 8 ले लो

लड़की –
.
.
.
.
थैंक यू सो मच भैया दे दो 😂😂

कसम से भाई हसते हसते आसू आ गये !!

Loading views...

ये जोक पढो गे तो हंसते हंसते गिर जाओगे 🙂
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

इसलिए भेजा ही नही!
गिर गये तो,,,?

Loading views...


दाढ़ी बढ़ाने से गर्ल फ्रेंड बन जाती है….
.
.
.
.
इस अफवाह ने भी पूरे देश के लड़को को आदिवासी बना दिया है

Loading views...


💃 हँस हँस के पागल हो जाओगे पढ़ना जरूर 😄 😂
,
एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक
मस्ती 👯 👯 करते रहे और
जब होश आया तो अगली सुबह होने
वाली परीक्षा का भूत 😱
उनके सामने आकर खड़ा हो गया।
,
परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक
योजना 😎 बनाई।
,
👳 मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने
कपड़े पहनकर
वे प्रिंसिपल 👮 के
सामने जा खड़े हुए और उन्हें
अपनी दुर्दशा की जानकारी दी।
,
उन्होंने 👷 प्रिंसिपल को बताया कि कल रात वे
चारों एक दोस्त
की शादी में गए हुए थे।
.
लौटते में गाड़ी 🚗
का टायर
पंक्चर
हो गया।
.
किसी तरह धक्का लगा-लगाकर
गाड़ी को यहां तक
लाए हैं। इतनी थकान है कि बैठना भी संभव
नहीं दिखता, पेपर
हल करना तो दूर की बात है।
,
यदि 👷 प्रिंसिपल साहब उन
चारों की परीक्षा आज के बजाय किसी
और दिन
ले लें
तो बड़ी मेहरबानी 😇 होगी।
,
👷 प्रिंसिपल साहब बड़ी आसानी से मान गए।
उन्होंने तीन दिन
बाद का समय दिया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल
साहब
को धन्यवाद 🙏 दिया और जाकर
परीक्षा की तैयारी में लग गए।
,
तीन दिन बाद जब वे परीक्षा 📝 देने पहुंचे
तो 👷 प्रिंसिपल ने
बताया कि यह विशेष परीक्षा केवल उन चारों के
लिए
ही आयोजित की गई है। चारों को अलग-अलग
कमरों में
बैठना होगा।
.
चारों 💃 विद्यार्थी अपने-अपने नियत कमरों में
जाकर बैठ गए।
.
जो प्रश्नपत्र उन्हें दिया गया उसमें केवल
एक ही प्रश्न था
,
,
,
,
,
,
गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था ?
( १०० अंक )
अ. अगला बायां 🙀
ब. अगला दायां 😿
स. पिछला बायां 😾
द. पिछला दाया 😼
😝
चारो फँस गये 😃 😃
क्योंकि
चारों का उत्तर अलग अलग था।
,
आखिर गुरु गुरु ही होता है

Loading views...

हसबैंड वाइफ हाथ पकड़े बाज़ार जा रहे थे…! उन्हे देख कर दोस्त बोला, इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत…!
.
हसबैंड बोला, ओ भाई…! कैसी मोहब्बत…? हाथ छोड़ते ही दुकान मे घुस जाती है.

Loading views...


जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में…
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में…

Loading views...

चैन से सोना है तो जाग जाओ
रिश्तेदार तुम्हारे घर पे आएं
इस से पहले ही घर से भाग जाओ

Loading views...

एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टाँगा
” I am the Boss , Don’t Forget and remain in your limits”
जब बॉस लंच से वापिस आया तो टेबल पर एक नोट देखा उसमें लिखा था “आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी और कह रही थी आपको कह दे की जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो शाम को वापिस ले आये

Loading views...