Sub Categories

बच्चा टॉयलेट से आवाज लगाते हुये….
“मम्मी..कर ली”
मम्मी “खुद धोलो बेटा”
बच्चा गुस्से में..
…….
……
“जब आप धुला नहीं सकती तो जबरदस्ती
खिलाती क्यों हो”

Loading views...



पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं…
आप भी खरीद कर लाइये ना..??

पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?

पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?

Loading views...

रजनीकांत और संता एक कॉम्पिटिशन में..

पहला सवाल:

8 का आधा क्या होता है?
रजनीकांत: 4

संता: Depend करता है.

अगर horizontally आधा करो तो 0
और vertically करो तो 3

रजनीकांत हार गया 😛
बड़ा आया रजनीकांत !!

Loading views...

कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा।
“बीवी को नियंत्रण में कैसे रखें?”
इतनी ख़ुशी हुई कि धड़कन बढ़ गयी।
पूरी आर्टिकल एक ही साँस में पढ़ लिया।
लिखा था – सुबह टहलने जाएँ, ज्यादा हरी सब्जियाँ खाएँ, क्रोध न करें, खान पान का विशेष ध्यान रखें, रेगुलर चेक-अप कराएँ वगैरह वगैरह..।कुछ समझ नहीं आया तो बाद में फिर से हेडिंग पढ़ी। दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था –
“बीपी को नियंत्रण में कैसे रखें?”

Loading views...


गुज़र रहा हूँ तेरे शहर से
क्या कहूँ क्या गुज़र रही है.

Loading views...

जीवन में मुश्किलो को ऐसे नज़रअंदाज़ कीजिये जैसे….
गोलगप्पे वाले को उसके काले-काले हाथो से
आलू मसलते हुए नज़रअंदाज़ करते हैं

Loading views...


एक इमाम जी एक दिन एक बच्चे से उलझ गये ।

बच्चे ने भी एक प्रश्न दाग दिया कि,

“वो कौन-सी वस्तु है, जो पाक साफ होती है और कभी अपवित्र नहीं होती……?”

इमाम जी टोपी उतार कर पसीने-पसीने हो गये, मगर, उस बच्चे के प्रश्न का जवाब नहीं दे पाये ।

आखिर, हार मान कर बोले, चल तू बता ।

बच्चे ने कहा कि कभी न अपवित्र होने वाली वस्तु है,

टैन्ट हाउस के गद्दे, जिसे……

हिन्दू,-मुसलमान से ले कर पण्डित, हरिजन कुम्हार , डोम और बाल्मीकि सभी धर्म के लोग इस्तेमाल करते हैं ।

ये गद्दे मैयत से लेकर पूजा पण्डाल तक और धार्मिक कथा से ले कर उठावनी तक हर मौके पर बिछते हैं ।

इनको कोई सुतक भी नहीं लगता ।

बाराती भी इन गद्दों पर सोम-रस पीने के बाद वमन करते हैं ।

छोटे बच्चों को सुविधानुसार इन पर पेशाब करा दिया जाता है ।

इतना ही नहीं, इन पर बिछी चादरों से जूते भी चमका लियेे जाते हैं ।

हद तो तब होती है, जब हलवाई इन चादरों में पनीर का चक्का लटका देता है ।

उसी पनीर से क्या मजे का मटर-पनीर बनता है….

😤😤😤😤

😟😟😟😟

😏😏😏😏

इमाम चारों खाने चित था…..!!

बच्चा इमाम जी पर पानी के छीटे मार रहा था……!! 😀😀

इस पोस्ट को एक चुटकुले के नजरिए से ना देखा जाए।

यह एक सत्यता है जिसे हम सब जानते , पर मानते नही है।
और दिखावा करते है।
!! जय हिंद!!

Loading views...


इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं;
कोई हँसता है तो कोई रोता है;
पर दुनिया में सुखी वही होता है;
जो शाम को…
2 पैग लगा कर सोता है।

Loading views...

डॉक्टर ने एक 80 साल के मौलाना से कहा:
इस उम्र में जवान लड़की के साथ सेक्स करना जान लेवा हो सकता है।
मौलाना: मुझे कोई परवाह नहीं है।
मरती है तो मर जाए, साली

Loading views...

पति सुहागरात के बाद अपनी पत्नी से- जानु मज़ा आया की नही..??

पत्नी : तुमको आया…??

पति : बहुत आया मजा…

पत्नी : अपना रिकॉर्ड है…. अभी तक कोई भी बंदा कम्प्लेन लेके नहीं आया

Loading views...


टिचर : सबसे ज्यादा इज्जत किसके पास है…?

लडका : शक्ति कपूर प्रेम चोपडा गुलशन ग्रोवर के पास…

टिचर : वो कैसे…?

लडका : मेडम क्योकि इन्होने ही सबसे ज्यादा इज्जत लूटी है

Loading views...


*प्रश्न :*शादी कार्ड में पुरूष के नाम के आगे *चि.* क्यूं लिखा होता है ❓

उत्तर : *चिन्ताग्रस्त*

*प्रश्न :-* पत्नी के नाम के पहले *अ. सौ.* क्यों लिखा जाता है?

*उत्तर :-* *अकेली सौ के बराबर ।

Loading views...

पति और पत्नी में झगड़ा हो रहा था..!
बीवी ~ काश मैं अपनी माँ की बात मान लेती और तुम से शादी ना करती…
पति ~ क्या मतलब.. तुम्हारी माँ ने मुझ से शादी करने से माना किया था..?
बीवी ~ और नहीं तो क्या..
पति ~ हे भगवान, मैं आज तक उस भली औरत को डायन समझता रहा..!

Loading views...


विवाह के 15 दिनों बाद
शर्मा जी की पत्नी का जन्मदिन था,

पर शर्माजी बिज़नस के सिलसिले में शहर से बाहर थे।
इसलिए उसने 24 गुलाब के फूल आर्डर किये
अपनी पत्नी को भेजने के लिए,

फूलो के साथ उसने लिखा: डियर,
मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूँ
जितने साल की तुम लगती हो”..

उधर फूल वाले के यहाँ स्कीम थी ।
एक पे एक फ्री

आज तक शर्माजी यह नहीं समझ पाये की
उनका तलाक क्यों हुआ।

Loading views...

मास्टर साहब ATM से कुछ रूपये निकालने के लिए गए तो पता चला कि मशीन ही खराब है।

चेकबुक जेब में थी तो बैंक के अंदर गए। कैशियर को एक हज़ार रुपये का चेक काट कर कैश करने को दिया।

कैशियर ने कहा: जनाब! हमारे पास नया नियम आया है कि अगर चेक पांच हज़ार रूपये से कम का होगा तो हम आपके खाते में से चार्ज के नाम पर दस रूपये काटेंगे।

मास्टर साहब ने कैशियर से चेक वापस ले लिया और छः हज़ार रूपये का नया चेक कैश करने को दिया। कैशियर ने जरूरी कार्रवाई करने के बाद जैसे ही छः हज़ार रूपये का कैश मास्टर साहब को देना चाहा, मास्टर साहब ने उसमें से एक हज़ार रूपये उठाकर एक स्लीप के साथ शेष रूपये कैशियर को देते हुए कहा कि वह ये पांच हज़ार रूपये उनके खाते में जमा कर दे।

कैशियर ने खाने वाली नज़रों से मास्टर साहब को घूरा तो मास्टर साहब ने मुस्कुराते हुए कहा: बेटे जिसने ये नया नियम बनाया है न उसे भी किसी मास्टर ने ही पढ़ाया है, मास्टर सदैव मास्टर ही होता है ।

Loading views...

विदेशी – गांव की औरतें बहुत पिछड़ी हुई हैं
औरत(थप्पड़ मारकर) – हमारे गांव की लड़कियां खेलने मे बहुत अागे हैं
विदेशी – कहां खेलती हैं लड़कियां ?
औरत – गांव की 1% लड़कियां क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, बैडमिन्टन
खेलती हैं
विदेशी – और बाकी
औरत –
.
.
.
.
बाकी पतियों की जिंदगी से खेलती हैं
विदेशी बेहोश

Loading views...