Sub Categories

चालीस पार करने के बाद बहोत तकलीफ होती है…
कुछ अच्छा नही लगता..
तीस पर थे तब कितना अच्छा लगता था.. कितना उत्साह था life में..
कभी भी कही भी जा सकते थे..अब बाहर निकलने का मन हि नही करता…
बीस पर थे तब तो बहार हि कुछ और थी.. कितना भी काम करलो थकते नही थे..
पर अब तो किसी काम मे मन नही लगता…
45 तक पहुच जायेगे तो ना जाने क्या होगा सोचकर हि डर जाते है।
..
..
नही नही
मेरी उम्र की बात नही कर रही हूँ… तापमान के बारे में बोल रही थी.

Loading views...



पछतावा 👩‍⚖😢

आज वो कई सालो बाद मिली ।मेरे पूछने से पहले उसने ही पूछ लिया। “क्या कर रहे हो आजकल”?
मैं भी भोलाभाला बोल दिया।।।।
“बच्चों की पढ़ाई करवाता हु, किराना सामान लेकर आता हु, गेहू पिसवा लाता हु ,बीवी की बाते सुनता हु, नौकरी भी करता हु”।
सब सुनकर बोली
” गलती हो गयी रे मैंने तुझे ही हां बोलना था”

Loading views...

*मंदी में पति की लिखी एक कविता अपनी पत्नी को… 😂😂
.
प्रिय क्यूँ तुम नए-नए
सूट सिलाती हो !
☺️
पुरानी साडी में भी तुम
अप्सरा सी नजर आती हो !!!
👻
इन ब्यूटी पार्लरों के
चक्करों में ना पडा करो !
😮
अपने चांद से चेहरे को
क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!
😛
रेस्टोरेंट होटल के खाने में क्या रखा है !
🤫
तुम्हारे हाथों से बना घर का खाना,
इनसे लाख गुना अच्छा है !!!
😃
इन सैर सपाटों में वो बात कहाँ !
🤠
तुम्हारे मायके जैसा
ऐशो-आराम कहाँ !!!
😀
नौकरों से खिटपिट में,
मत सेहत तुम अपनी खराब करो !
😻
झाडू-पौछा लगा
हल्का सा व्यायाम करो !!!
😁
सोने-चांदी में मिलती
अब सो सो खोट है !
🙄
तुम्हारी सुन्दरता ही
24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!
😛
माया-माया मत किया कर पगली,
यह तो महा ठगिनी है !
😊
मेरे इस घर-आंगन की तो,
तू ही असली धन लक्ष्मी है !!
😀
😀 *हैप्पी मंदी* 😀

Loading views...

जितना लोगो को आरक्षण की जरूरत है…
.
उतनी ही मुझे गर्लफ्रेंड की जरूरत है . . , .
.
पर इतिहास गवाह है मैने इसके लिए कभी हिंसक प्रदर्शन नही किया.

Loading views...


एक कन्फ्यूजन है यार…!
कोई ये बताओ कि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़कियों का सेल्फी खीचंते वक्त मुह से चोंच बनाना जरूरी है क्या ??

Loading views...

इंडिया के न्यूज चैनल V/S T R P

आज एक विधवा भूखी औरत अपने दो भूखे बच्चों के साथ रेलवे लाइन पे पंहुंची … दोनों बच्चों को बांध के उसने रेल की पटरी पे रख दिया … उधर से ट्रेन धड़धड़ाती हुई आ रही थी … इंजन ड्राइवर ने हॉर्न बी बजाया ……..

इसके बाद क्या हुआ … देखते हैं ब्रेक के बाद …

शर्म करो न्युज चैनल वालो … आप लोकतंत्र का चौथा और सबसे मजबूत स्तंभ हो … और आप कर क्या रहे हो … ???

Loading views...


जरा सा धक्का लगते ही लड़कियां भइया बोल देती है ..
.
.
.
यहाँ लड़के की जान ले लो मजाल है जो दीदी बोल दे

Loading views...


पिता जी :- रिजल्ट कैसा रहा तुम्हरा…

बेटा :- मास्टर साहब कह रहे थे एक साल और लग जायेगा तुम्हे इस क्लास मे…

पिता जी :- बेटा चाहे दो – तीन साल लग जाये लेकिन फेल ना होना…

Loading views...

जिन्दगी में गर्लफ्रैंड या
पत्नी होना बहुत जरूरी है
.
.
.

नहीं तो….
.
.
.
दिल की बात बेवडों के साथ करनी पड़ती है

Loading views...

मेरी गर्लफ्रेंड मुझे इसलिए छोड़
कर चली गई क्योंकि मुझे ये नहीं
पता था कि 20-20 Cookies
और Krackjack दोनों बिस्किट
Parle बनाता है!

Loading views...


*5 छिद्रों वाले घड़े को कैसे भरेंगे ?*

*गुरु ने मुस्कान के साथ उत्तर दिया -पानी में ही डूबा रहने दो ;भरा ही रहेगा !*

*इसी तरह हमारी 5 इन्द्रियाँ परमात्मा में ही डूबी रहेंगी तो संसार क्या बिगाड़ लेगा*

*तन की जाने, मन की जाने,*
*जाने चित की चोरी ।*

*उस प्रभु से क्या छिपावे*
*जिसके हाथ है सब की डोरी ॥

Loading views...


सबसे बड़ी हकीकत*
*”लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं,*
*लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है!”

Loading views...

एक आदमी घर लौट रहा था.. 😂
.
रास्ते में गाड़ी खराब हो गयी…
.
रात काफी थी..
.
एकदम घना अंधेरा था…
मोबाईल का नेटवर्क भी नहीं था….
.
उसकी हवा खराब…
.
ना कोई आगे ना दुर दुर तक कोई पिछे …
अब उसने गाड़ी साइड में लगा दी और लिफ्ट के लिये किसी गाड़ी का इंतेजार करने लगे…
काफी देर बाद एक गाड़ी बहुत धीमे धीमे उनकी ओर बढ रही थी…
उसकी जान में जान आयी …
उसने गाड़ी रोकने के लिये हाथ दिया …
गाड़ी धीरे धीरे रूक रूक कर उसके पास आयी…
उसने गेट खोला और झट से उसमें बैठ गया।
लेकिन अंदर बैठकर उसके होश उड़ गये…
गला सुखने लगा…
आँखे खुली रह गयी …
छाती धड़कने लगी…
उसने देखा कि ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं है…
.
गाड़ी अपने आप चल रही थी …
एक तो रात का अंधेरा …ऊपर से यह खौफनाक दृश्य …
उसको समझ नहीं आ रहा था अब क्या करूँ ..
बाहर जाऊँ की अंदर रहूँ …
वो कोई फैसला करता की सामने रास्ते पर एक मोड़ आ गया …
तभी दो हाथ उनके बगल वाले काँच पर पड़े और गाड़ी मुड़ गयी …
और फिर हाथ गायब …
अब तो उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी…
हनुमान चालीसा शुरू कर दी…अंदर रहने में ही भलाई समझी …
.
गाड़ी धीरे धीरे ..रूक रूक कर आगे बढती रही …
तभी सामने पेट्रोल पंप नजर आया …
.
गाड़ी वहाँ जाकर रूक गयी …
.
उसने राहत की साँस ली और तुरंत गाड़ी से उतर गया ..
.
पानी पिया ..
.
इतने में उसने देखा एक आदमी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिये जा रहा है…
.
वह दौड़ते हुये उसके पास पहूंचा और उससे कहा “इस गाड़ी में मत बैठो …
मैं इसी में बैठकर आया हूँ … इसमें भुत है”
.
उस आदमी ने उसके गाल पर झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ा और कहा…
अबे े… *तु बैठा कब रे इसमें?* …तभी मैं सोचूँ गाड़ी एकदम से भारी कैसी हो गयी …
.
.
यह मेरी ही गाड़ी है…पेट्रोल खतम था तो पाँच कि.मी. से धक्का मारते हुये ला रहा हूँ

Loading views...


पप्पू होटल में काम करने लगा।

ग्राहक – पिज़्ज़ा कितने का है ?

पप्पू – 10 रूपये।

ग्राहक – इतना सस्ता,
एक विस्की कितने की है ?

पप्पू – 15 रूपये।

ग्राहक – इस होटल का मालिक बड़ा नेक इंसान है,
मैं आपके मालिक से मिलना चाहता हूँ।

पप्पू – वो मेरी बीवी के साथ है।

ग्राहक – तुम्हारी बीवी के साथ क्या कर रहा है।

पप्पू – जो मैं उसके होटल के साथ कर रहा हूँ।

Loading views...

शेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है ??

एक बार एक आदमी ने
गाँव वालों से
कहा कि वो 100 रु. में एक बन्दर 🐒
खरीदेगा,

ये सुनकर सभी गाँव वाले

नजदीकी जंगल की ओर

दौड़ पड़े
और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100
रु. में उस आदमी को बेचने लगे …….

कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम
हो गया और
लोगों की इस बात में
दिलचस्पी कम
हो गयी …….

फिर उस आदमी ने
कहा की वो एक एक 🐒बन्दर के
लिए 200 रु. देगा ,
ये सुनकर लोग फिर बन्दर 🐒 पकड़ने में
लग गये।

लेकिन कुछ दिन बाद
मामला फिर
ठंडा हो गया ….

अब उस आदमी ने
कहा कि वो बंदरों के लिए
500 रु. देगा ,
लेकिन क्यूंकि उसे शहर
जाना था, उसने इस काम के
लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर
दिया ……..

500 रु. सुनकर गाँव वाले बदहवास
हो गए ,
लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर
पकड़े जा चुके थे
इसलिए उन्हें कोई हाथ
नहीं लगा ……।

तब उस
आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर
कहता है …..
“आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में
से 400 -400 रु. में बन्दर 🐒 खरीद सकते हैं ,
जब सर आ जाएँ तो 500-500 में बेच
दीजियेगा।”

गाँव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने (100-200 रु. में बेचे हुए) सारे बन्दर 🐒 400 – 400 रु. में खरीद लिए ….।

अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न ही कोई सर.।

बस बन्दर ही बन्दर…

Loading views...

पत्नी: मेरे भाई से भोजन की तो पूछ लो…
.
.
.
.
.

पति: साले साहब आप भोजन करके आए हैं या जाकर करेंगे?
🤣🤣🤣🤣🤣🤣

Loading views...