किसी भी मनुष्य कि वर्तमान स्तिथि को देखकर
उसके भविष्य का उपहास मत उडाऔ
.
क्योकि
.
समय मे इतनी शक्ति है कि वह एक साधारन से कोयलो को भी धीरे-धीरे एक किमती हीरे मे बदल देता है
Loading views...
किसी भी मनुष्य कि वर्तमान स्तिथि को देखकर
उसके भविष्य का उपहास मत उडाऔ
.
क्योकि
.
समय मे इतनी शक्ति है कि वह एक साधारन से कोयलो को भी धीरे-धीरे एक किमती हीरे मे बदल देता है
Loading views...
हार और जीत
आपकी सोच पर
निर्भर करती है
.
मान ली तो हार
ठान ली तो जीत
Loading views...
नजरे झुका कर बात कर पगली,
जितने कपड़े है तेरे पास उतने
तो मै रोज लफड़े मे फाड़ देता हु
Loading views...
अगर कोई आपको देखकर नंजरअंदाज करे तो
बुरा मत मानना
क्योकि
अकसर लोग अपनी हैसियत के बाहर
कि मँहगी चीज को देखकर
नंजरअंदाज कर देते है
Loading views...
कोई फर्क नही पडता कि आपकि,
शायरी और कविताएँ कितनी अच्छी है
क्योकि कुछ लोग इन्हे इस लिए पसंद नही करते,
क्योकि वह आपकी होती है
Loading views...
क्यूँ मरते हो यारे
बेवफा सनम के लिए
दो गज जमीन भी नसीब
ना होगी तेरे बदन के लिए
¤
मरना है तो मरो मेरे दोस्तो
अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी
तेरे कफन के लिए
Loading views...
मेरे व्यकितत्व और मेरे रवैये को मिलाइये मत,
क्योकि मेरे व्यकितत्व मै हूँ और मेरा रवैया,
आप पर निर्भर करता है
Loading views...
मुशकिल कोई आन पडे
तो घबराने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकालो
मर जाने से क्या होगा
Loading views...
आपका खुश रहना ही
आपका बुरा चाहने वालोँ
के लिए सबसे बडी सजा है
Loading views...
कोई मुझे पंसन्द करे या नापंसन्द मुझे कोई फर्क नही पडता क्योकि
मै पंसन्द करने वालो के दिल मे रहता हूँ
और
नापंसन्द करने वालो के दिमाग मे
Loading views...
दुनिया मे आपकी ENTRY चाहे जैसी भी हो,
EXIT शानदार होनी चाहिए
Loading views...
हमेशा खुश रहे
एक दिन जिँदगी आपको परेशान
करती करती थक जाएगी
Loading views...
जिँदगी मे उतार-चडाव आना जरूरी है
क्योकि
ECG कि भाषा मे सीधी लाईन का मतलब मौत होता है
Loading views...
लोग चले थे राजनीती सिखाने हमने भी कह दिया,
पहेले निति पे चलो “राज” करना हम सिखा देंगे.
Loading views...
लड़कों और लड़कियों की दोस्ती में ये हैं फर्क
दो लडकियां आमने-सामने जब
बात करती हैं।
,
पहली – हाए स्वीटहार्ट।
,
दूसरी – हाई , मेरी शोना , आई
मिस यू।
,
…और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ
पीछे बोलती हैं।
पहली – अरे वो एक नंबर
की नकचढ़ी हैं, घमंडी हैं।
,
दूसरी – मैं तो उसे भाव
ही नहीं देती , शक्ल से
बंदरिया लगती हैं
,
जब 2 लड़के जब आमने सामने बात करते हैं।
पहला – कैसा हैं कमीने ,
लाल शर्ट में
तो bandar लग रहा हैं बे।
,
दूसरा – अपने बाप से मजाक
करता हैं साले।
,
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलते हैं।
पहला – मस्त बंदा हैं यार।
,
दूसरा – खबरदार उसके बारे में कुछ गलत
बोला तो,
भाई हैं वो मेरा
शेयर करना ना भूले
Loading views...
कौन कहता है की उसकी खुबसुरती में दम है.
अरे उस पगली को तो लोग इस लिए देखते हे,
की उसके आशिक़ हम है..l
Loading views...