Sub Categories

कल एक दोस्त की तबियत खराब थी

घर वालों ने ICU में भर्ती करा दिया

खबर सुन कर मैं भी पहुँचा,

देखने में तो दोस्त ठीक लगा

मैंने पूछा–क्या हो गया?

वो बोला–क्या बताऊँ?

आज मोबाइल खराब हो गया तो

रात 8 बजे खाना खाते ही नींद आ गई।

घरवाले घबरा गए कि 2-2 बजे तक जागता रहता है

तो आज बेहोश क्यों हो गया?

उठा के हॉस्पिटल ले आए।



सवाल यह है कि👍
“चींटियाँ गुज़रते वक़्त
एक दूसरे के पास थोड़ी देर रुक कर
क्या बात करती है..?”

नारी चाहती है कि.. उसका जीवनसाथी अम्बानी की तरह कमाये और..
मनमोहन सिंह की तरह चुप रहे

जिंदगी जीलो साहब..

बाकी एक दिन ऐसा आयेगा

कि आपके ही प्रोग्राम में

आपकी गैरहाजिरी होगी


पत्नी: मुझे अपने पुलिसवाले पति से तलाक चाहिए।

जज: क्यों?

पत्नी: क्योकि इस कानून वाले के सिर्फ हाथ ही लंबे हैं।?

चचा वोट डालकर बाहर आए और पोलिंग एजेंट से पूछा – तेरी चाची वोट डाल गई क्या?
एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा – जी चचा वह वोट डाल गई!!
चचा भरे गले से बोले- जल्दी आता तो शायद मिल जाती,
पोलिंग एजेंट – क्यो चाचा आप साथ नही रहते?
चचा – बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए हर बार वोट डालने आती है पर मिलती नही


एडमिन ने *रूपा* नाम के मेंबर को ग्रुप में ऐड किया…
फिर ग्रुप के सदस्यों की प्रतिक्रिया…

*नीलेश* : Hii रूपा

*नीरज* : hi रूपा How are u?

*गजेंद्र*: हैलो रूपा कुछ मदद चाहिए तो बोलना

*दिनेश* :हाय रूपा where do u live?
*रूपा* : I live in indore

*दिनेश* : great मै भी इंदौर से हूँ ।

*राघवेंद्र* : मेरा मामा का लडका भी इंदौर में रहता है। कुछ भी मदद चाहिये तो बोलना।

*रूपा* : ok Thanks

*संजीव* : हाय रूपा तुम्हारी स्टडीज कितनी हुई
*रूपा* : MBA, oriental college

*प्रह्लाद* : great.. best of the colleges

*राजीव* : हाय रूपा ,,तुम्हारा पूरा नाम क्या है ?

*रूपा* : *रूपाराम खटीक*

ग्रुप में भयानक शांति छा गई.. और फिर…

नीलेश left
नीरज left
गजेंद्र left
दिनेश left
राघवेंद्र left
संजीव left
प्रह्लाद left
राजीव left


पत्नी ने फतवा जारी किया –
” कल से खाना आप बनाऐंगे ।”

मैने कहा क्यो ?
अचानक क्या हो गया ?

पत्नी छठी तक पढ़ी हुई थी।
कहा – कल मेरी छठी की किताब हाथ लग गई, तब मेरी समझ में आया कि मैं तो इतने टैम फालतु ही पचती रही, 🤔🤔
विज्ञान की किताब में साफ लिखा है कि पेड़ पाैधों में भोजन बनाने का कार्य पत्तियों का होता है ।🤓🤓
जब निर्जवाें में ही भोजन पत्ती बनाते है तो घर में पतियों को जोर क्यों आता है ।?

एक ठरकी आशिक़ की कलम से :

वह जब भी आती है तो हम बारिश की दुआ करते हैं

क्योंकि सुना है वह गीले कपड़े तुरंत ही उतार देती है

अपने छत पे बंधी रस्सी से यारों।

नोट : अगर आप कुछ और सोच रहे हो तो आपकी सोच को एक बार फिर 21 तोपों की सलामी

पप्पु : पड़ोस वाली आँटी से , आंटी में एक लड़की से बहुत प्यार करता हुँ लेकिन !

:आंटी- लेकिन क्या , आगे बोलो घबराओ मत !

पप्पु : उसकी मम्मी नहीं मान रही है !

आँटी : एक काम करो उसकी माँ को अपने घर खाने पर बुला लेना !

पप्पु : तो ठीक है , आँटी अापका आज रात का खाना मेंरे घर पर है !


एक डॉक्टर का सवाल–टूथ ब्रश कितने समय बाद रिटायर किया जाता है?

चाइनीज–एक हफ्ता

ब्रिटिश–एक महीना

अमेरिकन–तीन महीने

भारतीय–इंडिया में तो टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।

डॉक्टर–वो कैसे?

भारतीय–इंडिया में टूथ ब्रश सब से पहले दांत साफ करने के काम आता है,

फिर हेयर कलर करने के काम आता है उसके बाद मशीन की सफाई के काम आता है

और जब उसके बाल गिर जाते हैं तो पाजामे में नाड़ा डालने के काम आता है।


एक दिन गट्टू किसी लड़की से फोन पर बात कर रहा था कि तभी उसकी बीवी वहां आ गयी।

बीवी (गट्टू से) : फोन पर इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?

गट्टू : बहन है

बीवी : अच्छा, तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए बात कर रहे हो ?

गट्टू : तेरी बहन है, इसलिए

(गट्टू की बीवी पिछले दो घंटे से उससे झगड़ा कर रही है)

एक बार एक बुज़ुर्ग औरत और एक बुज़ुर्ग आदमी में काफी लम्बे समय से बड़ी गहरी दोस्ती होती है, एक दिन अचानक आदमी के दिमाग में कुछ आता है और वह उस महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है जिसके लिए वह महिला फ़ौरन हाँ कर देती है। इस घटना के अगले दिन जब वह आदमी सुबह सो के उठता है तो उसे ठीक से याद नहीं रहता की उस महिला ने उसके प्रस्ताव का क्या जवाब दिया था।
काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब याद नहीं आता है तो वह महिला को फ़ोन लगाता है।
बुज़ुर्ग आदमी: कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर तुमने क्या जवाब दिया था, हां या ना?
महिला: भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि तुमने फोन कर लिया। जवाब तो मैंने हां ही दिया था पर मैं ये भूल गई थी कि किसको दिया था।


गांव में प्रवचन चल रही थी..

बाबा जी : आज बेचारी सविता बहन कथा में नहीं आ सकीं। क्योंकि उसके पति बाहर गांव गए हुए हैं।

इतना सुनते ही…. 🤔 🤔 🤔

15 पुरुष अपना सामान ठीक करते हुए बीच प्रवचन में से गायब हो गए.!?

संता की बीवी उसे छोड़ गई। 😂😂
.
.
संता—” यार बंता मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गयी। “😔😔
.
बंता—” तू उसका ख़्याल नहीं रखता होगा,
तभी तो चली गयी। “😏😏
.
संता ने जोरदार थप्पड़ बंता को मारा,
और गुस्से में बोला—” साले, *सगी बहन* की तरह रखता था मैं उसे। “

शिक्षक :- शादी में वर – वधु को 7 फेरे क्यों लगवाये जाते हैं ????

छात्र :- क्योंकि प्रत्येक फेरा 360° का होता है ।

और 360 ऐसी संख्या है जो
1 से 9 तक के अंको में , केवल 7 से विभाजित नहीं होती है …. ।

इसलिए 7 फेरो का सम्बन्ध अविभाज्य है ।😜😂😉😀😀

. 😨( इत्तो खतरनाक गणित )