Sub Categories

जनरल डिब्बे की अपर बर्थ पर बैठे आदमी को हमेशा यही टेंशन लगी रहती है कि

कहीं साला कोई

उसकी चप्पल पहन कर ना चला जाये

Loading views...



बचपन में रिश्तेदारों से इसलिए भी दूर रहता था…

कहीं ये ना पुछ लें की पहाड़े कितने तक आते हैं…🤭

Loading views...

लड़कियों को अपनी मंजिल तक पहुँचने से
कोई नही रोक सकता …

बस रास्ते में कोई गोलगप्पे वाला नही होना चाहिए …
😛😁😁😛

Loading views...

आजकल के बच्चे मोबाइल खराब होने पर
नया ले लेते हैं ….!!

एक हम थे …

.

.

.

जो फूटे हुए गुब्बारे तक की “पिपनी” बना कर
सर पर फोड़ कर पूरा मज़ा लेते थे..!!
😝😝😜😜😂

Loading views...


सुबह -सुबह मुझ मासूम को जगा के ये पूछा जाता है टाइम देखो क्या हुआ है?
.
.
.
.
.
.
.
.
भला टाइम तो खुद भी देख सकते है ना ?
😝😝🤔😇😇

Loading views...

मम्मी : तुम्हारे लिए लड़का देखने जा रही हूं
उससे कुछ कहना है?












लड़की : उससे बोल देना की बेड के
नज़दीक वाला चार्जिंग पॉइंट मेरा रहेगा

Loading views...


ठोकर खाकर गुणगुणाना ही ज़िन्दगी है,

गम पी कर मुस्कुराना ही ज़िन्दगी है,

लड़की अगर धोका दे दे तो

सब कुछ भूल कर,

दूसरी को पटाना ही ज़िन्दगी है…

😜😜😝😝😉😆

Loading views...


अगर किसी काम में मन ना लगे तो जरूरी नही
तुम्हारा इंटरेस्ट दूसरे काम में हो…

.

.

.

.

हो सकता है तुम निहायती कामचोर, निठल्ले
और बेशर्म हो……!!!!

Loading views...

कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहाँ मिलते हैं

जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है

एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंक कर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था

Loading views...

यह मेसेज केवल वयस्क (18+)
व्यक्ति ही पढ़े
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
मतदान जरूर करें
यह आपका अधिकार भी है
और कर्तव्य भी. 👍👍🙏🙏

Loading views...


एक महिला एक साधु के पास गई और बोली

महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।

पर जब मैं आईना देखती हूँ,
तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,
मैं क्या करूँ?

साधु ने कहा

बेटी…यह अहंकार नहीं,
गलतफहमी है

और गलतफहमी कोई पाप नहीं

Loading views...


TV Reporter ने एक जख्मी से पूछा :
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से
गिरा ?

जख्मी :
नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया
और शर्मा के बोला ….. dhummm

Loading views...

एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था,

लेकिन डर की वजह से कुछ कह नहीं पाता था.

एक दिन उसने निश्चय किया की उस लड़की को मैसेज कर ‘I Love You’ कहेगा.

उसने रात में लड़की के नंबर पर ‘I LoveYou’ लिख कर मैसेज सेंड किया और सो गया.
कुछ देर बाद उसके मोबाईल पर मैसेज टोनबजा.
लेकिन उसने निश्चय किया कि वह मैसेज सुबह उठ कर नहा कर मंदिर होकर आएगा उसके बाद ही पढ़ेगा.
रात भर वह उस लड़की के सपने देखता रहा.
सुबह जल्दी उठ कर नहाया और मंदिर गया.
मंदिर से लौटकर उसने मोबाईल उठाया और मैसेज पढ़ा.
मैसेज में लिखा था

A/C balance is insufficient.
Main balance is Rs.0.01 Msg can not be send.

Loading views...


जिस शिद्दत से लडकियां मेकअप करती हैं… 💇

अगर उस शिद्दत से प्यार भी करे तो
देश में शायर और शराबी आधे हो जाये..

Loading views...

संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज फ़ोटो खिंचवाने गया।
.
.
फोटग्राफर: सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?
.
.
.

संता: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए!
.
.
.
.
फोटोग्राफर: नशे की हालात में?
.
.
.
.
संता: हाँ जी ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए रोके तो उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है।
😂😂🤪

Loading views...

इस कदर तन्हा हूँ कि अगर मैं पहाड़

पर जाकर भी आई

लव यू चिल्लाता हूँ तो :

I have a boyfriend आवाज

लौटकर आती है.

😭😭😝😝😂

Loading views...