वो फ़र्श की धूल पे पड़े
चंद पैरों के निशान

वो चाय के
दो सूखे कप

वो ख़ामोश
दाल के सूखे बर्तन

वो सूखी पड़ी
चाय की पत्ती से भरी
बेजान छन्नी.

इसका अर्थ है
कि..

आज
👩‍🍳कामवाली नहीं आई

हर समय गुलज़ार साहब ही नहीं आते!!



आज का ज्ञान
दुनिया में एक संबंध ऐसा है जहाँ कभी जात-पात, गोरा-काला, अमीर-ग़रीब, ऊँच-नीच नहीं देखा जाता और वो संबंध है…
.
.
.
.
.
.
.
“अवैध संबंध”!
ज्ञान सम्पात 😂

उन महिलाओं के खिलाफ भी_*
*_कानून बनना चाहिए_*🤨

*_जो खुद के बालों में डाई लगाती है_*
*_और हम उम्र पुरुषों को अंकल कहकर_*
*_पुकारती है_

एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए ?

एक बीवी, जो प्यार करे,
एक बीवी, जो अच्छा खाना बनाए,
एक बीवी, जो बच्चों को संभाले,..

.

.

और …….तीनों बीवियां मिलजुल कर रहें … !!! बस !


बाबा जी फैशन टीवी देख रहे थे तभी भक्त बोला-बाबा जी आप भी?

बाबा-भगवान की कसम बेटा मैं इन कन्याओं को नफरत की निगाह से देख रहा था

मेरा दोस्त बिना किडनी बेचे iPhone 11 ले आया है….😍
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लेकिन पता नहीं अब उसे बैठने में थोड़ी तकलीफ क्यों होती है?


मैं रात के 11 बजे अकेला घर जा रहा था।
रास्ते में बहुत अन्धेरा था और कुत्ते भौंक रहे थे।
सभी घरों के दरवाजे, लाईट बन्द थे और मैं पैदल चल रहा था।

*मैं बहुत डरा हुआ था।*

तभी मुझे एक उपाय सूझा।

मैने तेज आवाज लगाई
*प्याज 10 रुपये किलो*

सब घरों की लाईट जल गई और लोग प्याज वाले को देखने बाहर निकल आए।

और मै आराम से अपने घर पहुंच गया।


मुझे_मालूम है ??
आप सब बहुत_Busy रहते_हो,,,😕😕😕
.
.
.

इसलिए,,,
.
.
मैंनें कुछ_नही लिखा 😒 वरना_आपको पढ़ना_पड़ता….😂

*ऑफिस जाते समय आपके मोबाइल की बैटरी 100% हो और*

*ऑफिस से घर आने पर 90% हो, .*

*तो इसका मतलब है,आपने ऑफिस में मन लगाकर काम किया है…😜😂😂

वाशिंग पाउडर निरमा
वाशिंग पाउडर निरमा
दूध सी सफेदी
निरमा से आयी
रंगीन कपड़ा भी खिल खिल जाये
सबकी पसंद निरमा
.
.
.
.
लोगों को कुछ भी भेजो पढ़ते जरूर हैं
वो भी टोन के साथ….
🤓😄😝🤗😂😍


रजाई के अन्दर छुप कर,

मोबाईल चलाने वालों…

.

.

.

बधाई हो,

सर्दियाँ आने वाली हैं..🤣🤣🤣


परम सत्य ज्ञान…

ये जरूरी तो नहीं कि हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो…!

कुछ रिश्ते बीवी के हाथ मोबाइल लग जाने से भी खत्म करने पड़ते हैं…!!! 😌😂😂

लड़की ने अपने प्रेमी को फोन किया,

लड़की -आज मैं बहुत गुस्सा हूँ,

लड़का – क्यों बाबू?

लड़की- मेरी छोटी बहन ने
सारे पराठे जला दिए ,

लड़का – हाँ वो वैसे भी
इतनी हॉट है 😍

Breakup 🤣🤣🤣🤣🤣


दीपावली पर एक छोटी सी अपील: कृपया पटाखे छोड़े क्यों की ये त्यौहार ही पटाखों का है
रही बात पर्यावरण की एक दीवाली की रात बारूद की महक से सारे मच्छरो और कई कीड़ों का सफाया हो जाता है
सालभर एयर कंडिशन्ड रूम में बैठकर ओजोन लेयर की ऐसी तैसी करने वाले कृपया दीपावली पर आतिशबाजी न करने की सलाह न दें….मिडिया और पर्यावरण के रखवालो को पर्यावरण बचाने की याद सभी हिन्दू त्यौहारो पर ही आती है।
जम के पटाखे छुड़ाइये, दिवाली है,
कोई ” नवाज़ शरीफ” का अंतिम संस्कार नही है जो मातम मनाएं, बाकि के 364 दिन है पर्यावरण के लिए…
.
*सभी ज्ञानचंद रायचंद. खामोश रहे।🙄🙄🙄*
बम पटाखे का आनंद लीजिये। …..
इससे डेंगू
चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे यह स्वास्थ्य
वर्धक है …
जिसे प्रदुषण की बहुत
चिंता है …..
वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और
साइकिल का इस्तेमाल करे !

महंगाई के असल जिम्मेदार वो बच्चे भी है जो . . .
सामान लाने के बाद घर में पैसे वापस नही करते और. . . . घरवाले समझते है महंगाई बढ गई है

आज का रसोई ज्ञान

लड्डू बनाते समय उसपर काजू लगा दें, फिर निकाल दें …

खानेवाले को लगेगा कि काजू शायद गिर गया होगा