*एक जहाज डूब गया उसमे से एक ही आदमी बचा*,

*वो तैरते हुए एक टापू पर पहुंचा*,

*महीने दो महीने बाद उसने तय किया की यहा से निकलने के लिए*

*लकड़ी की नाव बनानी चाहिए उसने लकड़ी इकठ्ठा की*

*सुबह सुबह वह नाव बनाने की तैयारी कर रहा था तभी*

*एक बहुत ही खूबसूरत लड़की समुद्र से बह कर टापू पर आ गई* ।

*आदमी तुरंत ही नाव के बदले पलंग बनाने लगा* ।
🙏🙏🙏🙏
🤔
🤔
🤔
🤔
🤔
🤔
*शिक्षा – स्त्री , हमारे मनसूबे को एक ही पल मे बदल सकती है* ।

Loading views...



ऐंजल रिया :- तुम इतनी खूबसूरत हो आखिर इसके पीछे राज क्या है ?

ऐंजल प्रिया :- कभी कभी जिलेट से दाढ़ी बना लेती हूँ बस बाकी सब ऊपरवाले की देन है

Loading views...

(मैरिज ब्यूरो वाला लड़की से) :- “मैडम यह लड़का बहुत अच्छा कमाता है, लेकिन थोड़ा काला है.!”
.
(लड़की) :- “भाई साहब इसी क्वालिटी में, थोड़ा दूसरे कलर में दिखाइए ना.!”

Loading views...

अगर आपकी गाड़ी के आगे कोई महिला गाड़ी चला रही हो तो..
ओवरटेक करो और आगे निकल लो
जान है तो जहान है

Loading views...


युद्ध में जाने से पहले राजा ने अपनी सुन्दर पत्नी के कमरे पे ताला लगाकर चाबी अपने प्रिय दोस्त को दे दी
और बोला की अगर मैं 4 दिन में नहीं लौटा तो तुम ताला खोल लेना और फिर वो तुम्हारी

राजा घोड़े पर बैठकर जाने लगा करीब आधे घंटे बाद उसने देखा की उसके पीछे धूल का गुबार और आवाज़ आ रही थी

राजा रुक गया और देखा की उसका दोस्त तेजी से घुड़सवारी करते हुए उसकी तरफ आ रहा है

क्या हुआ राजा ने पूछा

सांस भरते हुए दोस्त बोला ये चाबी गलत है

Loading views...

एक मारवाड़ी ने लाटरी जीती,

पंडित ने कहा कुछ भगवान् को

भी दो …

मारवाड़ी ने सारे रूपये हवा में उडाये और कहा “भगवान् तुझे जितने

चाहिए रख ले, जो निचे गिरेंगे

वो मेरे…

जय हो😄

Loading views...


अगर कोई लड़की

बॉयफ्रेंड के मामले में अनाथ हो,

तो मैं गोद लेने को तैयार हूँ !!

Loading views...


आज का ज्ञान:

अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आप को हमेशा *अच्छा* कहें, तो…
…अपना नाम ही *”अच्छा”* रख लें!! 😜

दूसरा कोई रास्ता नही है…

Loading views...

महिलाओं से पूछा गया कि आप अपनी समस्या पति से क्यू नही कहती ?

सुंदर जबाब ” मलेरिया के बारे मे मच्छर से क्या बात करना !!

Loading views...

हम हिन्दुस्तानियों के पास हर समस्या का
समाधान है…..
.
.
.
.
.
बस “समस्या किसी दूसरे की होनी चाहिए..!!

Loading views...


बंद करो …. बंद करो ……

शादी के बाद लडकियों के सरनेम बदलने की प्रथा बंद करो ……

स्कुल मे साथ मे पढने वाली लडकी को फेसबुक पर ढुंढने मे बहुत तकलीफ होती है

Loading views...


गुरूजी – बच्चों बताओ, एक किलो “लोहा” भारी है या एक किलो “कपास”?
छात्र – लोहा।
.
गुरूजी – अरे, जब दोनों वस्तुओं का वजन एक किलो है तो लोहा भारी कैसे?
छात्र – नहीं गुरूजी, लोहा ही भारी है।
.
गुरूजी – अरे, तराजू के एक पलड़े पर एक किलो लोहा रखो और दूसरे पलड़े पर एक किलो कपास रखो। दोनों पलड़े एक बराबर समानांतर में रहेंगे।
छात्र – नहीं गुरूजी, लोहा ही भारी है।
.
गुरूजी – अबे गधे, दोनों का भार एक बराबर है।
.
छात्र – ठीक है गुरूजी, आप मुझे एक किलो कपास फेंककर मारिये और मैं आपको एक किलो लोहा फेंककर मारता हूँ।
तब आपको समझ आएगा कि कपास और लोहे में भारी कौन सा है।

Loading views...

पत्नी – पूरे टाइम मोबाइल में चिपके रहते हो। कम से कम छुट्टी के दिन तो कुछ वक्त मेरे लिए भी निकाल लिया करो 😡

पति ने मोबाइल चार्जिंग में लगाया और बोला – ठीक है बेगम…आज का पूरा दिन तुम्हारे नाम 😘

फिर पति ने घूम कर पूरे घर का जायज़ा लिया और पत्नी से बोला…

— आज खाने में बाई का नहीं बल्कि तुम्हारे हाथ का खाने का मन है 😍

— देखो घर में हर तरफ जाले लगे हैं 😱 इनको साफ कर दो।

— एक कप बढ़िया कॉफ़ी पीने का मन है…ज़रा बना दो 😋

— इस महीने तुमने कितने की शॉपिंग करी बताओ 🤔

— किटी पार्टी में कितना खर्चा किया 😒

— मेरी 2-3 शर्ट के बटन टूट गए हैं…उनको ठीक कर दो ☹

पत्नी – ये लो जी 🙄…आपका मोबाइल फुल चार्ज हो गया।

Loading views...


मैनेजमेंट

एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया..

तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है..।
कुत्ते की सांस रूक गयी..

“आज तो काम तमाम मेरा..!” उसने सोचा..

MBA ka lesson yaad aa gaya aur

फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखि..
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा..

और जोर जोर से बोलने लगा,

“वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है.. एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !”

और उसने जोर से डकार मारा.. इस बार शेर सोच में पड़ गया..

उसने सोचा- “ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागो !”

और शेर वहां से जान बचा के भागा..

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था..

उसने सोचा यह मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता
हूँ ..

शेर से दोस्ती हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हो जायेगा..

वो फटाफट शेर के पीछे भागा..

कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कोई लोचा है..

उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया की कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..

शेर जोर से दहाडा, -“चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ”.. और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ लपका..

Can you imagine the quick “management” by the DOG…???

कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार को उसके आगे जान का संकट आ गया मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया l

Another lesson of MBA applied aur जोर जोर से बोलने लगा,-

“इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया..
साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !”

यह सुनते ही शेर ने बंदर को पटका और वापस भाग गया ।’

Be a Smart Worker rather than a Hard Worker

Loading views...

एक बच्चे ने अपनी साइकिल पार्लियामेंट के पास खड़ी कर दी.
पुलिस वाला देखकर बोला – तुम्हें मालूम नहीं, कि यह वी. आई. पी. क्षेत्र है ?
यहाँ से कितने सांसद, मन्त्री और बड़े-2 नेता इधर से गुजरते हैं.
बच्चा मासूमियत से बोला -कोई परवाह नहीं. मैंने ताला लगा दिया है !!!!

Loading views...

जब भी मैं हँसते हुए Phone की तरफ देखता हूँ…..

तो घरवाले को लगता है Setting का मैसेज है।

.

.

.

.

अब उनको कौन बताए Single लोग तो Chutkuke पढकर ही खुश रहते है।

Loading views...