टीचर:-बतावो,रजनीकांत कि फिल्म “द रोबोट” से तुमको क्या सीख मिली….
”
”
”
”
”
स्टुडंट्स:-सर,लडकी सिर्फ आदमी का नही,
मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है!!!
Loading views...
टीचर:-बतावो,रजनीकांत कि फिल्म “द रोबोट” से तुमको क्या सीख मिली….
”
”
”
”
”
स्टुडंट्स:-सर,लडकी सिर्फ आदमी का नही,
मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है!!!
Loading views...
हम धीरे धीरे अपनी संस्कृति को खो रहे हैं….
..
……
..
..
..
…..
..
आज मैंने एक बच्चे को देखा उसने आइसक्रीम कप के ढक्कन को बिना चाटे ही फेंक दिया।
Loading views...
*तुम मेरे दिल में रहती हो इतना ही बहुत है…🥰*
*क्योंकि…*
*मेरे घर में तो मेरी बीवी तुझे रहने नही देगी*
Loading views...
45 किलो का एक आदमी उस समय बेहोश होते होते रह गया जब
उसके पास एक कम्पनी से कॉल आया और उससे पूछा कि
क्या आप 2 महीने में 45 किलो वजन कम करना चाहते है..
Loading views...
मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”
Loading views...
पहले लोग “बीड़ी” लेकर “हगने” जाते थे…
.
.
.
अब “मोबाइल” लेकर “हगने” जाते है…
और कितना विकास चाहिए?
Loading views...
मेरी मम्मी ने वो बात आजतक नहीं बतायी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जो मुझे फोन पर कहती थी
कि तू घर आ तब तुझे बताती हूँ।
Loading views...
कमीनापन आज कल इतना हो गया है
की
लोग मंदिर में चप्पल भी ऐसी जगह उतारते हैं
•
•
•
•
•
•
•
•
जहाँ से भगवान भी दिखे और चप्पल भी।
Loading views...
मेरा नेट पैक 13 फरवरी को ही खत्म हो जायेगा मैं
Valentines day कोऑनलाईन नहीं आ पाऊंगा जिस लड़की को जो बोलना है अभी बोल दे
Loading views...
जो लड़कियाँ मुझे गरीब समझकर मेरा प्रोपोजल ठुकरा रही है ना
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बस एक बार मशीन आ जाने दो आलू का खेत है मेरा 🏞🏞
बहुत पछताओगी रे
Loading views...
पप्पू : एक ‘मैनफोर्स’ देना.
केमिस्ट : तुम तो तिवारीजी के बेटे हो ना
पप्पू : अंकल ‘Mentos’ बोला ‘Mentos, एक दो विक्स भी दे देना गला ख़राब है.
दवा का नाम भी नहीं निकल रहा ठीक से.
Loading views...
He •: सुनने में आया है कि
तेरे और भी आशिक है
She•: हां , है तो😡
He•: तो उनसे रिचार्ज करा😡
मेरे पीछे क्यूं पड़ी है😝
Loading views...
अपने page की सब लड़कियाँ फूल 🌹 जैसी कोमल हैं
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मुझे तो डर है..इन्हें कहीं बकरी न खा जाए
Loading views...
बरसों बाद अपने स्कूल के सामने से गुजरते वही पुरानी चाय की टपरी नजर आई। मन अतीत के सागर में गोते खाने लगा।
टपरी पर चाय पी रहा था तो चाय वाले ने पूछा : चाय के साथ कुछ और चाहिए, साहब ?
मैंने कहा : पुराने मित्र मिलेंगे क्या ?
चाय वाले की आँखें भर आईं और वो अपनी उंगली से दूर इशारा करता हुआ बोला
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वो चौराहे पर जो बार है न, वहीं बैठे हैं सारे ..
Loading views...
औरतें भी बहुत जिद्दी होती हैं
अब आप ही देख लो वीरु के लाख मना करने के बाद भी बसंती उन कुत्तों के सामनें नाची
Loading views...
कुंवारे लड़कों का तो ठीक है😊😊
लेकिन ये दो दो बच्चों के बाप भी दर्द भरी शायरी डाल देते है 😏😏
ये बात मेरी समझ में नहीं आती
Loading views...