राजू की पत्नी बादाम खा रही थी।
राजू रोमांटिक होते हुए, जरा मुझे भी टेस्ट कराओ।
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
राजू- बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकी सबका टेस्ट भी ऐसा ही है
Loading views...
राजू की पत्नी बादाम खा रही थी।
राजू रोमांटिक होते हुए, जरा मुझे भी टेस्ट कराओ।
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
राजू- बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकी सबका टेस्ट भी ऐसा ही है
Loading views...
घुंघरू कीआवाज़ दिन में सुनायीं दे, तो कितनी मधुर लगती है…
.
.
मगर वही आवाज अचानक रात को सुनायी दे जाये,
तो…
हनुमान चालीसा याद आ जाता है..! 😂
Loading views...
5-5 मिनट पर टीवी चेक कर रहा हूं…
पता नही कब
मोदी जी बोल दे पाकिस्तान अब नहीं रहा…!!
Loading views...
ठंड है, Bed है, रजाई है,
और फ़ोन में बैलेंस भी है।
अब बस कोई मेरी,
सोना-बाबू बन जाओ।
मुझे भी खुसर-फुसर करना है।
Loading views...
लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्रेम की निशानी है, तुम्हारी कोई चीज है।
लड़का- लेकिन हमने तो आज तक किस भी नहीं किया।
लड़की- अरे तुमने मुझे चॉकलेट दी थी ना, वो मैंने खाई है, अभी पेट में है।
Loading views...
टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..
Loading views...
*वोटर :* यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी??
*मतदान अधिकारी :* करीब 4 महीने में।
.
.
.
.
.
.
*वोटर* (सिर आगे करते हुए) : यार मेरे सिर में लगादे। डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है।
*अधिकारी : भाग साले!!!*
Loading views...
हमारे भारत में लोग gifts मिलने पर thanks नहीं कहते बल्कि कहते है :
ही ही ही ही इसकी क्या ज़रूरत थी
Loading views...
खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली.. 😤😤😤
साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?” 🤔
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर..?
सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूं तो Harami 😠 ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी।
Loading views...
मुझे दो तरह की लड़कियाँ बिल्कुल पसंद नहीं
1. मुझसे बात ना करने वाली 😬😬😬😬
2. दूसरे लड़कों से बात करने वाली
Loading views...
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए ।
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –
“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।
दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
धन्धे में सब जायज है।
क्यूँकि माँ कहती थी
“कोई भी धंधा छोटा नहीं होता
और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता ”
दुकानदार बेहोश
Loading views...
विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा
एलोवीरा क्या होता है ?
छात्र – सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के
देता है
तो केहता है..’ए लो वीरा’ !..
Loading views...
छात्र (भगवान से) – हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ है,
अगर पास करदे तो क्या बात है!
परीक्षा के बाद
भगवान – गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी
किताबे तो सारी तेरे पास थी…
Loading views...
वो कहती थी मेरे जैसी, कोई नही मिलेगी
☝️☝️👸👸😊
.
.
.
.
.
.
मैंने facebook उसका नाम सर्च किया तो 549 आ गई.
Loading views...
लड़की गोलपप्पे खाने गयी
लड़की–भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो,
जरा आप ये बताओ कि–
“शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं”
गोलगप्पे वाला–मैडम हमारा हाथ तो दिनभर
मिर्च और नमक में रहता है.
इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें,
लेकिन शौच जाने से पहले हाथ 🤝 जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ.
Loading views...
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…
Loading views...