*इसको बोलते है धमकी*

एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।
बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था।
जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे..
पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी *सास* तुम्हारे साथ ही रहेगी। उसका ध्यान रखना।
.
.
.
*ऑपरेशन सफल रहा…*

Loading views...



Clean master ने warning दी
की आपके मोबाइल मे स्पेस कम है
कृपया कुछ एप डिलीट करें…..
मैंने Clean Master ही उड़ा दिया ।

Loading views...

उससे बिछड़ के हम रोये इतना..
.
.
.
.
.
.
कि उसकी बहन बोली तू मुझे पटा ले..😐 फिर क्या था हमने आँसू पोछते हुए उसको गले लगा लिया..

Loading views...

मकर संक्रांति पर अपनी पत्नी का फोटो पतंग पर चिपकाइये और घंटों पत्नी को उंगली पर नचाइये
ऑफर केवल मकर संक्रांति तक सीमित..

Loading views...


एक पत्नी ने अपने पति को कॉल लगाया और
पूछा – “क्या कर रहे हो ?”
पति- “ऑफिस में हूँ …
बहुत बिजी हूँ … !
और तुम
क्या कर रही हो….?”
.
.
.
पत्नी – “मैकडोनाल्ड रेस्तरां में तुम्हारे पीछे
बच्चों के साथ बैठी हूं
और बच्चे पूछ रहे हैं
कि पापा के साथ कौन-सी बुआ बैठी है…?

Loading views...

इतनी रिसर्च करने के बाद भी
कोई ये नहीं पता लगा पाया की
.
.
.
.
रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो
तो बस “आधा कप” ही क्यों बोलते हैं

Loading views...


कुंवारी लड़की को आन्टी बोलना

मधुमक्खी के छत्ते मे पत्थर मारने के बराबर है

Loading views...


नई दुल्हन ससुराल पहुंची,
जिस दिन उसे खाना बनाना था,
सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले.

बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा “मम्मी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ ?”

Loading views...

बारिश आ जाए तो चैनलवाले लड़कियां दिखाते हैं, रिज़ल्ट आ जाए तो लड़कियां दिखाते हैं,
मैच आ रहा है तो लड़कियां दिखाते हैं।
लड़के टीवी पर तभी आते हैं जब गांजा बेचने वाला गिरोह दिखाना होता है !

Loading views...

बचत करना सीखना है, कांग्रेस से सीखो…
50 साल पहले “गरीबी हटाओ” का पोस्टर छपवाया था,
आज तक उसी से काम चला रहे हैं

Loading views...


फिल्म ईंन्डस्टिंज के लोग अगर राजनीती मे आना बंध नही करेंगे तो
मैं भी फिल्मो मे आना शुरु कर दूंगी। 😂😂😂😂😂

— मायावती

Loading views...


अब माँ अपने बच्चो को ऐसे डांटेगीं:
मोदी बनना है ना???😁

फिर?? राहुल जैसी हरकत क्यों की.?😕
बता, अब मनमोहन की तरह चुप क्यों खड़ा है.?😔

बोल जल्दी…
बोल नहीं तो केजरीवाल कि तरह थप्पड़ खायेगा!!😝😂

Loading views...

Ultimate yaari 😂

1 : हैलो भाई क्या हाल हैं..?

2 : मस्त भाई, तू सुना ?

1 : यार एक काम था……..

2 : हाँ… तो कर ले,
बाद में बात करेंगे …. बाय

Loading views...


मॅडम – पप्पू, मैंने तुम्हें थप्पड मारा, इसका भविष्य काल बताओ।


पप्पू – मैडम छुट्टी के बाद आपकी ऍक्टिवा पंक्चर मिलेगी।

Loading views...

अच्छा किसी को

“राजा भोज और
गंगू तेली ”

मिले तो बताना…??

पता नही कब से लोग
पूछ रहे है…

.

.

.

“कहां राजा भोज
कहां गंगू तेली”

Loading views...

चंपा ट्रेन से सफर कर रही होती है।

जब गंगा नदी के पूल पर से ट्रेन जाती है तो लोग उस में पैसे डालते है।

ये देख कर, चंपा अपना बैग खोलती है और और अपनी चेक बुक में से 1 चेक निकालती है।

उस चेक पर “श्री गंगा मैय्या ” “1 लाख रुपये” लिखकर “अकाउंट पेयी ” करके नदी में फेंक देती है !!!

*चंपा मोदी जी की फैन है।*

*कैशलेस मतलब कैशलेस।।।*

Loading views...