ग़लतफ़हमी की इन्तेहा:
ज्वेलरी शॉप में एक आदमी की जबरदस्त पिटाई हो गई। कारण, उसने सेल्सगर्ल से कहा कि…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आप का एक एक आईटम गजब का है।
आज सोने का क्या रेट है?

Loading views...



पुलिस संता से: तुमने भिखारी को क्यों मारा?
संता: मैंने इसे कितनी बार बोला कि मैं ऐसा वैसा आदमी नही हूँ,
फिर भी बोलता है, एक बार दे दे बाबा।

Loading views...

पप्पू को पेशाब करते देख,💦
एक लड़की दूसरे रास्ते से जाने लगी।🚶‍♀️
लड़की को रास्ता बदलते देख,🧒
पप्पू बोला – बेबी,🙋‍♂️
जिससे आप डर रही हो🥖, मैंने उसे पकड़ रखा हैं।

Loading views...

पति घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को
किसी अज़नबी के साथ बिस्तर में देखा।
आग-बबूला होकर पति ने
पत्नी से पूछा: कौन है ये?
पत्नी जल्दी से आदमी की तरफ
देख कर: तुम्हारा नाम क्या है मिस्टर?

Loading views...


धोखा मिला जब प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ दें इस राह को,
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी !

Loading views...

लड़का: काम कैसा चल रहा है आजकल?
लड़की: काम कम है, बैठे-बैठे कुर्सी तोड़ रही हूँ यार।
लड़का: आ जाओ, पलंग तोड़ते हैं

Loading views...


लड़का -: मम्मी ‘लव मैरिज’ करने से
घरवाले नाराज होते हैं क्या..?
.
मम्मी -: तू जरूर
किसी चुड़ैल के चक्कर
में होगा …
और यह सब तुझे उसी डायन ने
कहा होगा।
लड़कियां तो बस
लड़कों को फंसाने में
ही लगी रहती हैं।
जहां अच्छा लड़का देखा शुरू हो गईं…
बेटा तू इनसे बच के रहना।ये बहुत मक्कार
और
कमीनी होती हैं।
और इनका तो खानदान भी…….
.
.
.
लड़का -: बस मम्मी … ऐसा कुछ
नहीं है..।
वो तो डैडी बता रहे थे कि आप
दोनों की लव
मैरिज हुई थी !

Loading views...


K B C में एक सवाल पूछा गया
अगर आपकी शादी एक जैसी दिखने वाली जुड़वा बहन से हुई हो तो आप अपनी पत्नी को कैसे पहचानोगे ?
सही जवाब 👇👇
*” दोनो को चूंटी काटुगा ,चिल्लाई तो बीबी और मुस्कराई तो साली*

Loading views...

लोग अपने कपड़ो के स्टाइल पर कितना पैसा बर्बाद कर देते हैं;
जबकि जिंदगी के सबसे हसीन लम्हें बिना कपड़ो के गुज़र जाते हैं।
.
.
.
.
.
.
.
अबे बचपन की बात कर रहा हूँ।
कब तक ऐसा गन्दा सोचता रहेगा।

Loading views...

1 लोहार की 101 बेटियां थी
किसी ने पूछा ये सारी आपकी हैं
लोहार की बीवी मुस्कुरा के बोली
100 सुनार की 😕
1 लोहार की 😉
सुनते ही लोहार बेहोश……

Loading views...


पिता: बेटा, दारू मत पिया करो
बेटा: क्यों, दारू पीना बुरी बात है क्या?
.
पिता: घर की हालत ठीक नहीं है, दोनों पीयेंगे तो वाट लग जायेंगी

Loading views...


भारतीय महिलाओं की🙏
✌दो पसंद….😍😍
..


*गप्पें और गोलगप्पे*

Loading views...

हँसी रोक सके तो रोक के दिखाओ 😂😂
एक लड़के की शादी हुई, सुहागरात पर घूँघट हटाकर बोला “मुतकर आओ”
लड़की susu कर ke आ गई,
लड़का फिर बोला
“मुतकर आओ” लड़की फिर गई।
तब तक लड़का सो गया।
ऐसा २-३ दिन हुआ लड़की तंग आ गई……..
तब लड़की की सहेलियों ने बताया यह घोंचू तोतला है और तुमसे कहता है
“मुस्कुराओ” ..
अब रात में जब वो फिर से कहता है : जानू मुतकरआओ …
लड़की को हँसी आ जाती है …
लड़का” अले जानेमन.. अमने तो मुतकराने ते लिये बोला, तुम तो हग दी !!

Loading views...


एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त
उसकी पत्नी के पास आया और बोला,
“क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूँ?”
पत्नी: मुझे कोई ऐतराज़ नहीं है।
कब्रिस्तान वालों से एक बार पूछ लो

Loading views...

अध्यापक ने सभी बच्चों से
‘क्रिकेट मैच’ पर निबंध लिखन को कहा:
..
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर
निबंध लिखने में जुट गए।
मगर ??
पप्पू चुपचाप बैठा था..

अध्यापक ने उसकी कापी देखी
और देखते ही बेहोश हो गये।
..
उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी:
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर
दिया गया है।‘

Loading views...

कौन कहता है कि
भारतीयों में शर्म लिहाज
नहीं होता है••😕
.
.
हम तो गैस सिलेण्डर को भी
तौलिया/चादर
में लपेटकर ले जाते है•

Loading views...