अब तो हद हो गयी यारो….।।।
लडकी वालो ने यह.कहते हुए.☺रिश्ता ठुकरा दिया…।
कि तेरे गांव में
जियो का टावर नहीं हैं…
हमारी लड़की बोर हो जाएगी

Loading views...



एक लड़का लड़की का पीछा
कर रहा था…..
लड़की-: तुम्हे पता है पीछे
मेरी मा आ रही है,
लड़का -: हम
तो खानदानी आशिक हैं
तेरी माँ के पीछे मेरा बाप भी
आ रहा है…

Loading views...

संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
,
,
बंता – भगवान बनाता है????
,
,
संता – ओ तेरी की ,,,
,
मै तो दर्जी को दे आया।

Loading views...

मॅडम – पप्पू, मैंने तुम्हें थप्पड मारा,
इसका भविष्य काल बताओ।


पप्पू – मैडम छुट्टी के बाद आपकी ऍक्टिवा पंक्चर मिलेगी।

Loading views...


टीचर – तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है,
कल पापा को साथ लेकर आना, वरना
स्टूडेंट – वरना क्या ???
टीचर – वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके
उसमे पापा को टैग कर दूँगी
ज़माना नया – धमकी नयी
😜😜😜😆😆😆
इसके बाद
Student: मैं भी मम्मी को बताऊंगा
मेरी मैडम पापा की फ्रेंड लिस्ट में है…
मैडम बेहोश

Loading views...

स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
.
.
“कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?”
.
.
अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई:
“मेरा बापू कारगिल की जंग में लड़ा। उस के हेलीकॉप्टर को दुश्मनों ने मार गिराया।
.
.
वो दारू की एक बोतल के साथ पहले ही हेलिकॉप्टर से कूद गया लेकिन बार्डर के पार दुश्मनों के इलाके में जा गिरा। जहां कि उस को घेरने के लिए दुश्मनों की फौज दौड पड़ी।
.
.
बापू ने गटागट दारू की बोतल पीकर खाली की और अपनी बंदूक संभाल ली।
.
.
दुश्मन के सौ फौजियों ने आ कर उसे घेर लिया तो उसने तड़ातड़ गोलियां चला कर दुश्मन के सत्तर फौजी मार ड़ाले।
.
.
फिर उसकी गोलियां खत्म हो गयीं तो उसने बंदूक पर लगी किर्च से दुश्मन के बीस फौजी मार गिराये।
.
.
तब उसने बंदूक फेंक दी और निहत्थे ही बाकी के दस और दुश्मन फौजी मार गिराये और फिर टहलता हुआ बार्डर पार कर के अपने इलाके में आ गया।”
.
.
टीचर भौंचक्का सा उसका मुँह देखने लगा, फिर वैसा ही भौंचक्का सा बोला, “कहानी बढिया है, लेकिन इस से हमें सबक तो कोई नहीं मिलता।”
.
.
“मिलता है न।” बच्चा शान से बोला।
.
.
“क्या सबक मिलता है?” टीचर ने पूछा।
.
.
“यही कि बापू टुन्न हो तो उस से पंगा नहीं लेने का।”

Loading views...


एक औरत अपने पति को रसोईघर से बर्तन धोने में मदद के लिए पुकार रही थी,
.
.
पर उसे कोई जवाब नहीं मिला।
.
.
जब वह अपने पति को देखने बेड रूम में गयी तो पति थक कर अपने ऑफिस के फाइलों के ऊपर सोया हुआ था।
.
.
.
वो उसके पास गयी और
.
.
पति के निर्दोष चेहर को प्यार से सहलाया और ‘चट…ट…टा…क…’ करके एक थप्पड़ मारा
.
.
पति हड़बड़ाकर उठा और पूछा क्या हुआ?
.
.
.
.
फिर पत्नी ने उसे उसका फोन दिखाया जिसमें लिखा था,
.
.
“Last seen on whatsapp 1 minute ago”

Loading views...


एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा :- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग तुरंत लेट जाओ l
डर कर सब लोग लेट गए……
.
इसे कहते हैं………
MIND CHANGING CONCEPT
.
.
.
.
😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃
लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा :- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।
.
इसे कहते हैं………
EXPERIENCE
.
.
😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄
लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला :- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l
.
.
इसे कहते हैं………
OPPORTUNITY
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।
.
.
उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l
.
इसे कहते हैं………
MANAGEMENT…

Loading views...

टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..
पप्पू क्लास में सो रहा था..
टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..
पप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.

Loading views...

एक बार सन्ता बिज़नेस के सिलसिले में चीन गया।
वहाँ उसने एक चाइनीज़ एक्स-रे चश्मा खरीदा जिससे कोई भी इंसान नंगा देखता है…
दुकानदार ने कहा- चश्मा लगा कर मुझे देखो…
सन्ता ने देखा, उसे दुकानदार नंगा दिखाई दिया…
फिर उसने चश्मा हटा कर देखा तो दुकानदार कपड़े पहने हुए दिखा…
सन्ता बहुत खुश हुआ।
सन्ता ने फ्लाइट पकड़ी भारत आने के लिए…
जहाज़ में सबको, लड़कियों, एयरहोस्टैस आदि को चश्मा लगा कर देखा.. खुश हुआ… सब नंगे दिखे….
भारत पहुँचा… टैक्सी ले ली घर तक जाने क लिए…
टैक्सी वाले को भी देखा चश्मे से … वो भी नंगा दिखा… सन्ता बड़ा खुश हुआ…
चश्मा लगाए हुए ही घर पहुँचा… उसकी बीवी और नौकर दोनों नंगे बेड पर सोए थे…
चश्मा निकालकर देखा… अभी भी दोनों नंगे ही थे..
चश्मा लगा कर फिर देखा… दोनों नंगे थे…चश्मा हटा कर देखा.. दोनों नंगे ही दिखे…
सन्ता भड़क गया…. बोला- भेनचोद ..यही तो प्राब्लम है… चाईना का माल तो 2 दिन भी नहीं चलता… साला खराब हो गया !

Loading views...


पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा” कार धो रहे हो “…😁😁
” नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए…
*आण्टी बेहोश*

Loading views...


यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला।
.
.
उन्होंने बाहर झांका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया।
.
.
यमराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वह एकाएक गायब हो गया।
.
.
यमराज चौंके और फिर दरवाज़ा बंद कर लिया।
.
.
यमराज अभी वापस मुड़े ही थे कि फिर दस्तक हुई। उन्होंने फिर दरवाजा खोला। उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वह आया और फिर गायब हो गया।
.
.
ऐसा तीन-चार बार हुआ तो यमराज अपना धैर्य खो बैठे और अबकी बार उसे पकड़ ही लिया और पूछा, “क्या बात है भाई, क्या ये आना-जाना लगा रखा है।
मुझसे पंगा ले रहे हो?”
.
.
.
.
मानव ने बड़ी सहजता पूर्वक जवाब दिया, “अरे नहीं महाराज, दरअसल मैं तो वैंटीलेटर पर हूं और यह डॉक्टर लोग ही हैं जो आपसे मस्ती कर रहे हैं।”

Loading views...

एक अवार्ड बेचारे उन लड़को को भी देना चाहिए।
जो लड़कीयों की id बनाकर हमारा टाइम पास करते हे।

Loading views...


देश की सबसे बड़ी अंधश्रद्धा…
शादी कर दो लड़का सुधर जायगा… 😅!!!!!!!!!!!

दुसरी अंधश्रद्धा…..
लड़का शादी के पहले बहुत अच्छा था,
शादी के बाद ही बिगड़ा 😅!!!!!!!!!!!

और

तीसरी अंधश्रद्धा
हमारी बेटी तो गाय है

Loading views...

एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
मैडम 73.74 रूपये
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )

Loading views...

लड़का : में उस लड़की से शादी करूँगा जो मेरी बूढ़ी माँ की सेवा करेगी…
.
.
माँ : (दो चार 👋🏻थप्पड़ लगा दिये)
.
.
.
.
😡बूढ़ी किसको बोला..?

Loading views...