दीवार में गड़ी कील बहुत खुश है आज …
किंगफिशर का कैलेंडर जो उस पर लटकाया है !

Loading views...



किम जोंग – Nuclear Launch Button is always on my desk.
मोदी – मोबाइल भी डेस्क पर ही रखा कर भाई, व्हाट्सएप पर मेरे गुड मॉर्निंग का रिप्लाय नही किया तूने !

Loading views...

😛बीते साल घटी ToP-5 अजीब घटनाएं.
1. शाहरुख खान की लगातार फिल्में फ्लॉपऔर स्टारडम खत्म होना 🤐😕
2. राहुल गांधी बने कांग्रेस अध्यक्ष😎
3. ढिंचैक पूजा का हिट होना🙄
4. बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा इस रहस्य को जानने के लिए लगाए भारत ने 500 करोड़ रुपए
5. विराट कोहली हुए गुलाम

Loading views...

पप्पू अपनी बैलगाडी में
अनाज के बोरे लादकर शहर ले जा रहा था।
.
अभी गाँव से निकला ही था कि एक खड्डे
में
उसकी गाड़ी पलट गई।
पप्पू गाड़ी को सीधी करने की
कोशिश करने लगा।
.
थोड़ी ही दूर पर एक पेड़ के नीचे बैठे
एक ताऊ ने यह देखकर आवाज़ दी,
“अरे भाई, परेशान मत हो,
आ जाओ मेरे साथ पहले खाना खा लो
फिर मैं तुम्हारी गाड़ी सीधी करवा
दूंगा।”
.
पप्पू: धन्यवाद,
पर मैं अभी नहीं आ सकता।
मेरा बापू नाराज़ हो जायेगा।
.
ताऊ: अरे तुझसे अकेले नहीं उठेगी
गाड़ी।
तू आजा खाना खा ले फिर हम दोनों
उठाएंगे।
.
पप्पू: नहीं, बापू बहुत गुस्सा हो
जायेगा।
ताऊ: अरे मान भी जाओ।
आ जाओ तुम मेरे पास।
पप्पू: ठीक है आप कहते हैं तो आ जाता
हूँ।
.
पप्पू ने जमकर खाना खाया फिर बोला,
“अब मैं चलता हूँ गाड़ी के पास
और आप भी चलिए।
बापू गुस्सा हो रहा होगा।”
.
ताऊ ने मुस्कुराते हुए कहा,
“चलो पर तुम इतना डर क्यों रहे हो?
वैसे अभी कहाँ होगा तेरा बापू ?”
.
.
पप्पू: गाड़ी के नीचे।

Loading views...


कल टीवी पे स्टार स्क्रीन अवार्ड्स दिखा रहे थे,
मुझे व्यक्तिगत तौर पे इस अवार्ड से बहुत निराशा हुई,
एक भी अवार्ड पिछले साल की ब्लॉकबस्टर हार्दिक पटेल स्टारर मूवी को नहीं मिला,
यही तो स्कैम है ।

Loading views...

एक लड़का बड़ी देर से उठता था 😣
एक दिन वह जल्दी 🔜 उठ गया
उसका बाप – वाह मेरे बेटे वाह मेरे शेर 👏👏👏
बेटा – ना तेरा बेटा ना तेरा शेर….
मूतने उठा था और सोऊंगा फेर ॥

Loading views...


बहु के फस्ट अफेयर की बात सुनने के बाद ससुर ने बहु को खुब पीटा
दुसरे अफेयर की बात सुनने के बाद पती ने खुब पीटा
पर हर बार साँस चुप रही
क्यो की साँस भी कभी बहु थी

Loading views...


ठंड में कड़क चाय पीने का अत्यंत सरल तरीका
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पड़ोसन के घर जाएं
और उनकी खूब तारीफ करें
( आजमाया हुआ नुस्खा है
आप भी अमल में लाएं )

Loading views...

मैं पीकर नहीं बहकता,,
बहकता हूँ तो उसे देखकर,,,😔
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो ??😥😥😪
.
.
इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई,,
“शराब हराम है और वो हरामजादी हैं और तु रैपटे खायेगा हरामखोर”

Loading views...

अब्दुल: चिकन तो अच्छा बना है पर अजीब सा टेस्ट क्यूँ आ रहा है ??
अब्दुल की पत्नी: बनाते समय मुर्गे की टांग जल गयी थी तो मैंने बरनोल लगा दी थी

Loading views...


Girl: तुम्हारा इतना बडा क्यों है?
😜
😜
Boy: बचपन में गरीबी के कारण और कोई खिलौना नहीं था मेरे
पास

Loading views...


आज मैं ने अपनी पुरानी Password को उसके बच्चो के साथ रिक्शा मे जाते देखा..
पुराना Password याद आ गया साला..।।

Loading views...

मालीक – साले बाथरुम मे घुस आया तुझे पता नही की मे नहा रहा हु
नौकर – मालीक गलती हो गई मे समझा की मालकीन नहा रही है

Loading views...


सोनम कपूर ने अपना कंप्यूटर पासवर्ड डाला
SONAM KAPOOR

कंप्यूटर बोला नॉट एक्सेप्टेड

फिर उसने बदल कर जब ये पासवर्ड डाला
SONAM KAPooR

तो कंप्यूटर तुरंत खुल गया

Loading views...

पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6🤑🤑
..
.
.
GF: ओ जानू, मुझे भी दिला दो।😤😤
.
.
पप्पू: तुम iP 6 रख कर क्या करोगी?
.
.
करनी तो तुमने Miss Call ही होती है।

Loading views...

*लड़की ने पोस्ट की…*
*’ऐसा कोई गाना बताईये जिसको सुनकर मुझे नींद आ जाये’*
*लड़की पोस्ट कर के सो गई*
*और 200 लड़के रात ढाई बजे तक कमेंट में गानों के नाम सुझाते रहे*

Loading views...