कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया….. बेतहाशा नाराज़।।।😡😡😡
.
गलती मेरी ही थी ….. वजह भी बड़ी वाजिब थी। 😬😬

बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक कोई अस्थि (हड्डी) टूट गयी थी।
.
एक प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।
.
आपरेशन होगा ये तय हो गया।
दोस्त टेंशन में था ।
.
मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना ?
.
हां… दोस्त ने सर हिलाया।।
.
मैंने फिर पूछा : लाखों में ?
.
दोस्त ने फिर हाँ कहा…..।
.
बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा ….. जब मज़ाक में ….. दोस्त का टेंशन दूर कर के उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया कि …… इतने में तो दूसरी आ जाती यार ।।
.
मेरा दोस्त भड़क गया ।
.
यार का गुस्सा होना तो बनता ही है….ऐसे टेंशन वाले माहौल में…. दांत भींच के बोला ” .. कमीने……
.
.
.

अब बता रहा है जब
50% एडवांस जमा करवा दिये हैं…!!

Loading views...



एक भाई ने स्टेटस चेंज कर तिरंगा लगा लिया
.
मगर ना 26 जनवरी थी ना 15 अगस्त का दिन …
.
मैंने कारण पूछा तो बोला ……
4 दिन की आजादी मिली है
.
.
तुम्हारी भाभी मायके गई है !!

Loading views...

लड़की: Score कितना हुआ है?😞😞😞

लड़का: I love you 2😲😲😲

लड़की : what nonsense!😠😠😠

लड़का : पगली 143 पर 2….😝😝😝

VIVO IPL है BOSS कुछ भी हो सकता है।

Loading views...

“पति ने पत्नी को वश मे करने के लिए एक ताबीज लिया…😉
एक महीने बाद…..😁
पति….बाबा, पत्नी पर तो कोई असर नही हुआ, पर पड़ोसन वश मे आ गई…😕
बाबा…चलो इफेक्ट न सही,साइड इफेक्ट तो हुआ…

Loading views...


पप्पू से पुछा कि वो आईने के सामने बैठ कर क्यों पढ़ता है… उसने तीन फायदे बताये:

1. साथ साथ revision होता रहता है…!
2. खुद पर नज़र रहती है कि पढ रहा हूँ या नहीं…!
3. साथ में पढ़ने के लिए company मिल जाती है…!

Loading views...

मुसाफिर- बेटा ज़रा थोड़ा पानी पिला दो..
बच्चा- अगर लस्सी हो जाए हो??
मुसाफिर- तब तो बहुत ही अच्छा होगा..
बच्चा लस्सी ले आया,
5 लोटे लस्सी पीने के बाद..
मुसाफिर- बेटा तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता क्या??
बच्चा- पीते तो सब हैं मगर आज इसमें एक चूहा गिर गया था और इसी में मर गया..
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर फेंक कर मारा..
लड़का(रोते हुए)- मम्मी, इन्होने लोटा तोड़ दिया अब toilet में क्या लेकर जाएँगे,,,
मुसाफिर बेहोश.

Loading views...


एक मैडम बस मे चढी तभी एक बच्चा खड़ा होकर बोला – आप मेरी जगह बैठ जाइये😑😑
मैडम ने बच्चे को जोर से थप्पड़ मारा✋✋
”साला भलाई का तो जमाना हि नहीं रहा”
कहते हुए बच्चा वापस अपने पापा कि गौद मे बैठ गया..

Loading views...


आफिस से आते ही पति ने चुपके से
बीवी कि आँखों पर हाथ रखे.!! 🙈

बीवी बोली :- रामू ??😍

Husband बोला:- मै हूँ…. रामू नहीं .!! 😖

बीवी – मैं तो बोल रही थी,
“रामू पानी ले आ,
साहब आ गये.!!”…

Loading views...

डॉक्टर* : डिप्रेशन की पेशेंट से-
🤣
क्या तकलीफ़ है..?
😀
*लेडी पेशेंट* : सर, दिमाग में बहुत उल्टे पुलटे विचार आते हैं, रुकते ही नहीं…
🤪
*डॉक्टर* : कैसे विचार आते हैं ..?
😄
*लेडी पेशेंट* : जैसे अब मैं यहाँ आई हूँ तो आपके ओपीडी में एक भी पेशेंट नहीं था.. तो मैं सोचने लगी कि डॉक्टर साहब के पास कोई भी पेशेंट नहीं है, इनकी कमाई कैसे होगी, घर कैसे चलेगा, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे.. हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे ? कहीं किसानों के माफ़िक लटक तो नहीं जाएंगे एक दिन…!! ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं…
😁
अब *डॉक्टर* डिप्रेशन मे है।

Loading views...

एक स्कूटर के आगे Press लिखा हुआ था…!
.
ट्रैफिक पुलिस: किस अखबार में काम करते हो…?
.
स्कूटर वाला: साहब धोबी हूँ, सोसाइटी में कपडे प्रेस करता हूँ…! ? ?

Loading views...


लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…..,

लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मुर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….,

लड़का:- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ।

दे जूते….दे चप्पल….।
?????

Loading views...


जो लड़के
फोन मे 10 ₹ का लोन लेकर
वापिस करने की बजाए
नया सिम लेकर कंपनी वालो को ठगते रहते है,
ऐसे लड़के ही
आगे चलकर
विजय माल्या बनते है।

Loading views...

Height of misunderstanding
😛😛😛😛😛😛

अवसर था
चर्च में एक विवाह का…

काफ़ी बड़ी
संख्या में मेहमान आये हुए थे.

दूल्हा-दुल्हन
ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे…

पादरी महोदय ने
जैसे ही विवाह की रस्म शुरू की…

उन्होंने
औपचारिक शुरुआत की
और सम्बोधित करते हुए कहा :—

*अगर*
*यहाँ मौजूद किसी भी*
*महिला या पुरुष को इस विवाह पर आपत्ति है तो वह कृपया आपत्ति के कारण सहित सामने आये…!*

सभी लोग
चुपचाप अपने स्थान पर बैठे रहे..

अचानक…
एक सुन्दर सी महिला
जिसकी गोद में एक छोटा सा बच्चा था, पीछे की पंक्ति से उठी और पादरी की ओर तेज़ी से बढ़ी…
.
.
.
.
.
.

दुल्हन ने जब
उस औरत को बच्चे के साथ
पादरी की ओर जाते हुए देखा
तो दूल्हे को कसकर एक झापड़ रसीद कर दिया…

दूल्हा अपना गाल
सहला ही रहा था इसी बीच
उसकी माँ बेहोश हो के गिर पड़ी…

दूल्हे के पिता
स्थिति को समझते हुए
तुरन्त दूल्हे की माँ की ओर बढ़े..

घराती और बराती
सब सन्न हो के रह गये,
सारे मेहमानों में भगदड़ मच गई…

पादरी महोदय ने
स्थिति को सम्भालते हुए
उस बच्चे वाली महिला से कहा :—

बेटी…!
साफ़-साफ़ बताओ कि
आपको दूल्हे से क्या शिकायत है…?

महिला बोली :—
जी…!
मैं तो दूल्हे को
जानती तक नहीं हूँ…!
*मुझे पीछे*
*कुछ सुनाई नहीं दे रहा था…*
*इसलिए*
*आगे की कुर्सी पर*
*बैठने के लिए आगे आ रही हूँ…!*

Loading views...


एडमिन बैंक मे जाकर
मैनेजर से बोला , जाइन्ट खाता खुलवाना है ।

मैनेजर : – किसके साथ ?

जिसके भी खाते मे ज्यादा बैलेंस हो ..!!
🤣🤣😛😛😂😂

Loading views...

संता ने अपना एक्स-रे केरवाया।

डॉक्टर बन्ता
आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है।

सन्ता:
चलो शुक्र है कि
एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।।

Loading views...

एक दुकान के बाहर पति बड़े ग़ौर से बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर ग्राइंडर के साथ फोटो देख रहा था…!

पत्नी बड़ी ही नम्रतापूर्वक बोली… घर चलिए… एक्सचेंज ऑफर सिर्फ ‘मिक्सर’ पर है…!

Loading views...