झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं..
Loading views...
झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं..
Loading views...
कभी वक्त निकाल के हमसे बातें करके देखना..
हम भी बहुत जल्दी बातों मे आ जाते है…
Loading views...
डब्बे मे डब्बा डब्बे मे ब्रश
उसकी ठरकी ज़िंदगी है , हर हफ्ते नया क्रश
Loading views...
छोडना पडा उन्हे इतनी मोहब्बत कर के भी,
मैंने ‘उन्से’ प्यार किया था,
उन्के बदलते हूए ‘चेहरो’ से नहीं….
Loading views...
जिनके मिलते ही… ज़िन्दगी में ख़ुशी मिल जाती है …
वो लोग जाने क्यों… ज़िन्दगी में कम मिला करते है…!!
Loading views...
इश्क हुआ है तुझसे,बस यही खता है मेरी,
तू मोह्बत है,और तू ही कमजोरी है मेरी।
Loading views...
कौन कहता है की वक्त बहोत तेज है ••
कभी किसीका इंतजार तो करके देखो..
Loading views...
कौन कहता है की वक्त बहोत तेज है ••
कभी किसीका इंतजार तो करके देखो..
Loading views...
न जाने जिंदगी का,ये कैसा दौर है
इंसान खामोश हैं और ऑनलाइन कितना शोर है…
Loading views...
मोहब्बत नाम पाने का ही नहीं है सिर्फ,
कभी कभी सबकुछ खोने को भी मोहब्बत कहते है !
Loading views...
जिंदगी अगर समझ ना आयी,तो मेले में अकेला,
अगर समझ आ गई…….तो अकेले में मेला.
Loading views...
*आज वक़्त ⌚️आपका हैं, तो इसका
मतलब ये नहीं के *कल भी तुम्हारा होगा,
Loading views...
हर सजा क़बूल की सर झुका के हमने,
जैसे कोई बहुत बड़ी भूल कर दी दिल लगा के हमने !!
Loading views...
आज नज़र ने आईने को यह बोल कर ठोकर मारी,
मुझे खुद की नहीं मेरे मेहबूब की नज़र में संवरना है !!
Loading views...
पूरी दुनिया से जुदा सी है वो,
हम जिसे चाहते है खुदा सी है वो !!
Loading views...
क्यूँ परेशान होते हो सबकी बातों से,
कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिये होते है !!
Loading views...